पटना जिला क्रिकेट संघ (सचिव गुट) द्वारा आयोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन लीग में रेनबो सीसी ने पी.एम.सी.एच को 68 रनों से हराया। गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम (मसौढ़ी) में खेले गए मुकाबले रेनबो सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जवाब में पी.एम.सी.एच की टीम 137 रनों पर ऑल आउट हो गई।
रेनबो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसमें राहुल रंजन ने 44, प्रशांत कुमार प्रणय ने 35 और अजीत कुमार ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली। पी.एम.सी.एच के लिए सन्नी कुमार ने 3 और अजीत ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने पी.एम.सी.एच की टीम 137 रनों पर सिमट गई। पी.एम.सी.एच के लिए सुशील ने 37 रनों की पारी खेली। रेनबो सीसी के लिए प्रशांत ने 5 और आयूष राज ने 2 विकेट चटकाए। प्रशांत कुमार प्रणय को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार द्वारा दिया गया।