Duleep Trophy 2023: आवेश खान के तीन और सौरभ कुमार के तीन विकेट से सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को मात्र 122 रनों पर समेट दिया। क्वार्टरफाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ईस्ट जोन के बल्लेबाज बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। सेंट्रल जोन ने इसी के साथ पहली पारी में 60 रनों की बढ़त बना ली है। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सेंट्रल जोन ने बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए हैं। सेंट्रल जोन अब 124 रनों से आगे है।
दूसरे दिन ईस्ट जोन के बल्लेबाज सुदीप 44 के स्कोर पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 55 के स्कोर पर अनुस्तूप मजूमदार भी 4 रन बनाकर चलते बने। वहीं पांचवा विकेट के 59 के स्कोर पर गिरा। शाहबाज नदीम 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग ने 33 और मुरासिंह ने 30 रन बनाए। दोनों के बदौलत ईस्ट जोन की टीम किसी तरह से 122 तक पहुंच सके।
सेंट्रल जोन के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए आवेश खान ने 3, सौरभ कुमार ने 3, शिवम मावी ने 2 और यश ठाकुर ने 1 विकेट लेकर 122 रनों पर समेट दिया और 60 रनों से बढ़त बना ली। वहीं सेंट्रल जोन के लिए दूसरी पारी में हिमांशु मंत्री ने नाबाद 25 और विवेक सिंह ने नाबाद 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसी के साथ सेंट्रल जोन 124 रनों से बढ़त बना ली है।