पटना। बीसीसीआई कि अंगीभूत इकाई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) कार्यालय का आज विधिवत उद्घाटन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान सचिव अमित कुमार, पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, बीसीएल के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी के द्वारा संपन्न हुआ।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अमित कुमार ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि बीसीए कार्यालय जो शैलराज कंपलेक्स बुद्ध मार्ग में अवस्थित था वह अब पूर्णरूपेण बंद पड़ा है। जिसके मद्देनजर बीसीए संविधान व सुसंगत धाराओं (रूल्स एंड रेगुलेशंस) और माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश दिनांक 14/ 09/ 2022 के अनुपालन व प्रदत्त शक्तियों के तहत बीसीए सचिव के नाम से कार्यालय का एग्रीमेंट कर आज ज्ञान गंगा गली विंध्यवासिनी स्ट्रीट रोड, पटना बरनबाल हाउस के ठीक सामने बीसीए कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।
जहां से अब सीधा बीसीसीआई से संपर्क स्थापित कर खिलाड़ियों , जिला संघों, सपोर्टिंग स्टाफों एवं ग्राउंड्स मैन से संबंधित विभिन्न प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा साथ हीं साथ विभिन्न प्रकार के कमिटी व सब कमिटियों का गठन और बीसीसीआई गाइडलाइंस के अनुसार सपोर्टिंग स्टाफ व अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति शीघ्र ही किया जाएगा । जिसकी इजाजत 4 जून 2023 को हुई बीसीए की वार्षिक आम सभा की बैठक में शामिल सदन के सभी 24 जिला संघों के पूर्ण सदस्यों ने मुझे दे दी है।
वहीं बीसीए के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने बीसीए कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बीसीए के वर्तमान सचिव अमित कुमार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह खेल और खिलाड़ियों के हित में उठाए गए बीसीए सचिव द्वारा सराहनीय कदम है जो आने वाले दिनों में खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा जिसके लिए विशेष रूप से बीसीए सचिव अमित कुमार बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर बीसीए सचिव अमित कुमार, पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, बीसीएल के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, टूर्नामेंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सह त्रिसदस्यीय जांच कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, जीएम लॉजिस्टिक धर्मवीर पटवर्धन, टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती, बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल, सदस्य सुरेश मिश्रा उर्फ पिंकू, रोहित शर्मा, फिजियोलॉजिस्ट रवि गोस्वामी, कई खिलाड़ियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।