एशियन संबो प्रतियोगिता में बिहार के 2 खिलाड़ियों ने इतिहास रच डाला। 7 से 11 जून तक अस्थाना कजाकिस्तान में आयोजित सीनियर एशियन प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर बिहार राज्य के साथ भारत देश का नाम रोशन किया है।
अभिलाषा कुमारी पटना ने 54 केजी के कॉम्बैट स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त की। जबकि पूनम यादव ने 59 केजी कॉम्बैट स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर दोहरी खुशी प्राप्त करने का मौका दिया।
इनकी उपलब्धि पर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री माननीय श्री जितेंद्र राय, बिहार राज्य के खेल महानिदेशक श्री रविंद्रन संकरण, निदेशक सह सचिव पंकज राज, संबो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव विनय कुमार सिंह सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।