पटना: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-16 अल्फा डिकॉथलन क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) का खिताब विवासियस स्कोरर ने अपने नाम किया। विवासियस स्कोरर ने पावर हिटर्स को 6 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आयूष को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पावर हिटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पावर हिटर्स की शुरुआत ठीक-ठाक ही रही लेकिन बीच के ओवर में विवासियस स्कोरर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करके पावर हिटर्स की टीम को 126 रनों पर ऑल आउट कर दिया। पावर हिटर्स के लिए मनीष ने 34, शुभम ने 12, पियुष ने 12 और साहिल ने 10 रन बनाए। वहीं विवासियस के लिए गेंदबाजी करते हुए आयूष प्रकाश ने 7 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। उसके अलावा शंभु ने 29 रन देकर 2, शिवम ने 20 रन देकर 2 और हिमांशु ने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में खिताबी लक्ष्य का पीछा करने उतरी विवासियस स्कोरर की शुरुआत अच्छी रही। यश प्रताप ने 26 और रवि कुमार ने 17 रनों की पारी खेली। दोनों के आउट होने के बाद नीरज ने एक छोर से मोर्चा संभाला और नाबाद 38 रन और आयूष प्रकाश ने नाबाद 17 रन बनाकर अल्फा डिकॉथलन का खिताब अपने नाम किया। विवासियस स्कोरर ने 4 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में पावर हिटर्स के गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। पावर हिटर्स के लिए अंशुल ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए।
इस मैच समाप्ति उपरांत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार विशाल कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार आदित्य राज को, सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार आर्यन राज, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आदित्य राज को प्रदान किया गया। इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम ऑपरेशन सुनील सिंह, देवकी नंदन दास, प्रमोद कुमार, पूर्व रणजी खिलाड़ी व सब इंस्पेटर पिंटु कुमार, अल्फा स्पोर्ट्स के निदेशक सुमित प्रकाश, अर्नव साहा, अमित कुमार और प्रवीण कुमार सिन्हा मौजूद रहे।