पटना- खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित टर्फ एरिना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Turf Arena Under-17 Cricket Tournament) में बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में टारगेट क्रिकेट एकेडमी मुगलसराय ने ए.के क्रिकेट एकेडमी को 31 रनों से हराया। वहीं दूसरे मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टारगेट क्रिकेट एकेडमी मुगलसराय को 82 रनों से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
पटना हाई स्कूल के मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जिसमें ऋतिक ने 40, अभय ने 23, विक्रांत ने 31, अंकित ने 23 और आर्यन ने 13 रन बनाए। ए.के क्रिकेट एकेडमी के लिए निखिल ने 2, सुमित ने 2, शुभम ने 1, अगस्त्य ने 1 और आदित्य ने 1 विकेट लिए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए.के क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अगस्त्य ने बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उसके बाद शुभ ने 12, आदित्य ने 55, सचिन ने 17, सुमित ने 17 और शिवम ने 22 रन बनाए। ए.के एकेडमी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बनाए। मुगलसराय के लिए रिशु ने 2, अंकित ने 2, अभय ने 1, आर्यन ने 1, विक्रांत ने 1 विकेट चटकाए।
वहीं दूसरे मैच में टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबजी करते हुए बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जिसमें राहुल ने 54, आदित्य ने 34, हनी ने 37, गोलू ने 24 और रानू ने 31 रन बनाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुगलसराय की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सके। जिसमें आर्यन ने 56 रन बनाए। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के लिए पंकज ने 2, देव ने 2 और रानु ने 2 विकेट लेकर मुकाबले को 82 रनों से जीत लिया।
आदित्य शिवम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार के सीनियर खिलाड़ी राजीव रंजन द्वारा दिया गया है। वहीं दूसरे मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के रानू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।