भारतीय जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra ) अपने 2023 सीजन की शुरुआत 5 मई से सुहेम बिन हमद स्टेडियम में आयोजिम होने वाली दोहा डायमंड लीग के साथ करेंगे। पिछले सीजन में 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा चोट की वजह से दोहा चरण में नहीं खेल पाए थे, लेकिन स्टॉकहोम में रजत पदक और लुसाने में एक स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने ज़्यूरिख़ में फाइनल के लिए क्वालीफ़ाई किया था। नीरज चोपड़ा अभी तुर्किए में ट्रेंनिंग कर रहे हैं और 31 मई तक वहां रहकर ट्रेंनिंग करेंगे।
इस लीग में विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और ओलंपिक रजत पदक विजेता याकुब वाडलेच भी इस 14 चरण की एक दिवसीय सीरीज की सत्र की पहली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस स्टार तिकड़ी के अलावा दोहा प्रतियोगिता में यूरोपीय चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर, त्रिनिदाद एवं टोबैगो के पूर्व ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकोट (निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 90.16 मीटर), पूर्व विश्व चैंपियन और 2016 ओलंपिक रजत पदक विजेता कीनिया के जूलियस येगो (निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 92.72 मीटर) भी टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे।
ट्रैक एवं फील्ड में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय चोपड़ा की नजरें इस साल 90 मीटर के लक्ष्य को हासिल करने पर टिकी हैं। चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैं 90 मीटर की दूरी के करीब पहुंच रहा हूं इसलिए इसे हासिल करना मेरे लिए काफी मायने रखता है।’’