KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Cristiano Ronaldo Joins His Boyhood Club Manchester United

image via instagram

Football: Football is a game of uncertainty, you never know what is about be happen the very next moment. This quote sums up the transfer window of this season. At the end previous season no one would have thought about Messi leaving Barca, Ramos Leaving Madrid and Ronaldo joining Manchester United and not to forget Mbappe to Real Madrid is also on the cards. 

image via internet

 

Cristiano Ronaldo was not happy at Juventus and as per multiple reports the 36 years old was not in the plan of Juventus manager Allegri. Probably that was the main reason behind leaving Juventus at first place. Ronaldo’s agent Jorge Mendes contacted multiple clubs for the transfer including Paris Saint German, Manchester City and Real Madrid. But none of them were willing to sign him. As per renowned journalist Fabrizio Romano, Earlier Ronaldo was approached to Manchester City and personal terms were agreed but out of nowhere Manchester United came to the race and that was enough for the Portuguese Forward to change his mind and join his former club. 
 
image via twitter

 

Juventus were demanding $28/30mn to release the player and Manchester City(earlier) were not willing to such huge sum for a 36 years old player and the deal crashed. According to Fabrizio Romano, Manchester United has paid $15mn has paid for the Portuguese and $5-8mn add-ons to be paid later to Juventus as part of the deal. He also confirmed that their current striker Edison Cavani is not leaving the cub this summer. Fans are already pumped up since the announcement of Ronaldo as a Manchester United player. 
The players at the club are also hyped about this move. According to various sources the legendry manager Sir Alex Ferguson was key to this transfer. The veteran convinced him to join Red Devils and now he is a Manchester player. 
 
Read More

T20 World Cup 2024 के लिए पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने चुनी अपनी टीम, विकेटकीपर में ऋषभ पंत को किया शामिल

T20 World Cup 2024 के लिए कुछ दिनों में भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। ऐसे में सभी अपना-अपनी टीम बना रहे है। इस क्रम में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी है। इस टीम में जहीर ने एकमात्र विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल किया है। जबकि वो यश को दयाल को भी इस टीम के साथ जोड़ा है।

जहीर का सबसे दिलचस्प चयन 26 वर्षीय दयाल का रहा जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करते हैं। जहीर ने अपनी टीम चुनते समय मोहम्मद शमी की चोट को भी ध्यान में रखा है।

संजू सैमसन, केएल राहुल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत को अपनी टीम में एकमात्र विकेटकीपर के रूप में चुना। जहीर ने कहा, ‘‘पंत मेरे एकमात्र विकेटकीपर हैं। मैंने चार तेज गेंदबाज लाने को अधिक महत्व दिया है। आप दूसरे विकेटकीपर के लिए एक तेज गेंदबाज की बलि नहीं देना चाहेंगे। आपके पास केएल राहुल, संजू सैमसन जैसे विकल्प हैं और कई लोग दिनेश कार्तिक को देखना चाहते हैं। ’’

जहीर ने अपनी टीम में 16 खिलाड़ियों को चुना है। उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं को सबसे मुश्किल फैसला करना होगा। उन्हें गिल और जयसवाल में शानदार विकल्पों में से एक सलामी बल्लेबाज को चुनना होगा। मुझे लगता है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से केवल एक ही जगह बना पायेगा। ’’

टी20 विश्व कप के लिए जहीर खान की भारतीय टीम:
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल या यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह
आलराउंडर: शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

Read More

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार, माननीय मंत्री मंगल पांडेय तथा ऋतुराज सिन्हा ने सौंपा पत्र

बिहार के क्रिकेटर रह चुके और वर्तमान में बिहार सॉफ्टबॉल के संयुक्त सचिव रूपक कुमार को आज भाजपा के तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। रूपक को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया।

रूपक को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया। रूपक को यह जिम्मेदारी मंगल पांडेय के आवास पर दी गई। इस दौरान ऋतुराज सिन्हा, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू मौजूद थे। इस दौरान सभी ने रूपक को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

इस दौरान सीतीश कुमार राजू ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा द्वारा शक्तिशाली स्वाभिमानी व सांस्कृतिक भारत के पुनरुत्थान हेते चलाए जा रहें सबका साथ सबका विकास अभियान में आपका पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। बाकी खेले से भी आज जुड़े रहे और उसके विकास के लिए आप लगातार काम करते रहेंगे। आपको इस नए दात्यिव के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उम्मीद है आप अपने वचनों पर खरा उतरेंगे।

रूपक के क्षेत्रीय प्रभारी बनने पर बीसीए अध्यक्ष व बीजेपी के बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, अजय शर्मा, नीरज सिंह, संतोष झा, अरुण कुमार सिंह, मधु शर्मा, करुणेश कुमार तथा कई खेल संघ व खिलाड़ियों ने बधाई व शुभकामनाएं दिए।

Read More

बीसीए अंडर-16 अंतर जिला टूर्नामेंट के लिए रोहतास का ट्रायल 29 अप्रैल को, खिलाड़ी को इन दस्तावेजों के साथ आना होगा ट्रायल में

बिहार किकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रोहतास का ट्रायल 29 अप्रैल को होगा। रोहतास जिला अंडर-16 क्रिकेट का ट्रायल सुबह 8 बजे से एस पी जैन कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा।

इस ट्रायल में भाग लने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण का ऑरिजिनल और फोटो कॉपी के साथ फोटो भी लेकर आयेंगे। विशेष जानकारी के मोबाइल नंबर 9204863144 पर संपर्क कर सकते हैं।

अंडर-16 के लिए खिलाड़ियों की उम्र कम से कम 14 वर्ष होना अनिवार्य है। 14 वर्ष से कम आयु वाले खिलाड़ी बीसीसीआई के तहत रजिस्ट्रेशन के योग्य नहीं है।

Read More

LSG vs RR Dream 11 Prediction, 44th Match, IPL 2024: प्लेऑफ के लिए दावेदारी मजबूत करने उतरेगी लखनऊ और राजस्थान, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और फैंटेसी 11

LSG vs RR Dream 11 Prediction, 44th Match, IPL 2024: IPL 2024 का 44वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 27 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है। राजस्थान ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 7 में जीत और 1 में हार मिली है। राजस्थान की टीम लगभग प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए एक या दो मैच के जीत से दूर है। राजस्थान अंकतालिका में पहले नंबर पर है। वहीं लखनऊ की टीम चौथे नंबर पर है। लखनऊ के लिए हर मैच में एक अलग मैच विनर निकलकर आ रहे है। पिछले मैच में स्टोइनिस की पारी ने लखनऊ को जीत दिला दी। लखनऊ की टीम आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी। मुकाबला शानदार होने की उम्मीद है। आज के मैच में केएल राहुल और संजू सैमसन पर नजरें रहेगी। इनका प्रदर्शन ही टी20 वर्ल्डकप का टिकट दिला सकती है। इस मैच में इन खिलाड़ियों को शामिल करके बना सकते हैं अपनी ड्रीम 11 और फैंटेसी 11 की टीम।

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के लिए फैंटेसी 11 की टीम

विकेटकीपर- संजू सैमसन, जोस बटलर, केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज- निकोलस पूरन, यशस्वी जयसवाल
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रवि विश्नोई

कप्तान- जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक
उपकप्तान-युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस

LSG vs RR: Match Details & Live Streaming 

Date 27 April 2024
Venue Lucknow
Timing 7:30 PM onwards
Broadcast & Live Streaming Star Sports and Jio Cinema

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11 (LSG vs RR Dream 11 Prediction, 44th Match, IPL 2024)

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल/काइल मायर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव/यश ठाकुर।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.