KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी रूपक कुमार उर्फ ‘लल्ला’ हुए 28 वर्ष के, बधाइयों का लगा ताता

पटना :- राज्य के राष्ट्रीय प्लेयर रुपक की जिसकी आज जन्म दिन है और यह’लल्ला’ 28 वर्ष का हो गया। अपने जन्म दिन पर क्रीड़ा न्यूज़ से बातचीत करते हुये रुपक ने बेवाक होकर बताया कि जिस तरह किसी इंसान के लिए उसकी मुख्य विषय एक खास उद्देश्य और विषय रहती है तो इस हाल में मेरी उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ खेल है,खेल ही मेरा भगवान और खेल ही मेरा सबकुछ है। 

राजधानी पटना की चर्चित और स्वाभिमानी खिलाड़ी रूपक जिन्होंने क्रिकेट को ही पीना सब कुछ मानते हुए एक अलग पहचान बनाई। बातचीत के दौरान रुपक ने बताया कि खेल का माहौल घर में शुरू से था। पिता दिनेश कुमार फुटबॉलर थे। रूपक ने टेनिस बॉल खेलने से अपने खेल जीवन की शुरुआत की। प्रेम बल्लभ सहाय से क्रिकेट की कोचिंग लेकर मेन स्ट्रीम का क्रिकेट खेला। क्रिकेट का माहौल नहीं था तो बेसवॉल और सॉफ्टबॉल की ओर रुख किया और फिर बन गया अंतरराष्ट्रीय प्लेयर। क्रिकेट जगत में अपने खेल और कामों से अपनी पहचान खुद बनाई। लोग इसे प्यार से ‘लल्ला’ के नाम से पुकारते हैं।

राजधानी के गर्दनीबाग इलाके के रहने वाले रुपक कुमार के पिता दिनेश कुमार अच्छे फुटबॉलर थे। वे पथ निर्माण विभाग में कार्यरत थे। माता मानपति देवी कुशल गृहणी हैं। घर में सबसे छोटा था तो पिताजी ‘लल्ला’ कहकर पुकारते थे। बाद में इसी नाम से बिहार क्रिकेट जगत भी पुकारने लगा। लल्ला का वर्ष 2010-11 में पटना जिला अंडर-19 टीम में चयन हुआ और 2011-12 में बिहार अंडर-19 टीम का कूच बिहार ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2012-13 व 2013-14 में नागालैंड में इंटर स्टेट टी-20 में बिहार की ओर से खेला। बिहार में क्रिकेट का माहौल नहीं था इसीलिए बेसबॉल गेम की ओर रुख कर लिया। बिहार की ओर से लगातार तीन साल तक खेला और टीम का नेतृत्व भी किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर परफॉरमेंस के आधार पर इंडिया टीम में सेलेक्शन हुआ और बन गया अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल प्लेयर। बिहार में क्रिकेट का माहौल लौटा तो वह एक बार फिर से क्रिकेट की ओर अपना रुख किया। पटना जिला टीम की ओर से राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय टी-20 प्रतियोगिता में हिस्सा वाली बिहार टीम के चयन के लिए हुए ट्रायल मैच खेला पर टीम में जगह बनाने में असफल रहे। दो ट्रायल मैच में इसने पांच विकेट चटकाये। बिहार सीनियर क्रिकेट टीम में जगह पक्की करने के लिए अभी प्रयासरत है और इसे लेकर अभ्यास भी जारी है। 

सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानने वाले रुपक पटना क्रिकेट लीग में अमर सीसी, बाटा सीसी और इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया। खिलाड़ी के साथ-साथ खेल आयोजन से भी जुड़े रहे। ऐसे तो पटना क्रिकेट लीग के आयोजन से उनका जुड़ाव तो काफी पहले से रहा पर पिछले दो वर्षों में संयोजक के रूप में कार्य कर इसका सफलतापूर्वक आयोजन करवाया। राजधानी के नामी स्कूल लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल में स्पोट्र्स हेड के रूप में कार्यरत रुपक कुमार लंबे समय तक अपनी सेवा प्रदान की। 28 वर्षों की कठिन दौर की सफलता के बावत रूपक कुमार उर्फ़ ‘लल्ला’ ने बताया कि मैं आज हूं उसमें मेरे माता-पिता, चाचा-चाची, अजय नारायण शर्मा, मधु शर्मा, अरुण कुमार सिंह, प्रो नीरज सिंह, प्रेम वल्लभ सहाय, बहन श्वेता कुमारी, स्कूल की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह और हमारे शुभचिंतकों का आशीर्वाद व दुआ शामिल है। 

वैश्विक महामारी और कोरोना की बात पर रुपक ने बताया कि संपूर्ण विश्व सहित भारत वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर इससे बचने के लिये एहतियात बरतते हुये अपने-अपने घरों में कैद हो चुके थे दूसरी ओर इससे निबटने के लिये केंद्र की मोदी सरकार के साथ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में लोगों को सुरक्षित और अमन-चैन की जिंदगी जीने के लिये कटिबद्ध होकर लगे थे। इस हाल में राजधानी पटना में राज्य के वरीय क्रिकेटर रुपक और बीसीसीआई स्कोरर अभिनव अपने दोस्तों के साथ मिलकर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए हुए लॉकडाउन की वजह से गंभीर तौर पर रोजी-रोटी का संकट झेल रहे गरीब और मजदूर वर्गों की मदद करने में जुटे रहे। इन काम में कुल 11 लोगों ने साथ दिया। इन दोनों के इस काम में साकेत कुमार, राजेश कुमार, सोनू कुमार, रंजीत रमण, बब्लू, ऋषि कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार साथ दिये। मौके पर गरीबों और असहायों को सामग्री वितरण करते समय दोनों ने कहा कि इस महामारी में हमलोगों से जितना बन पड़ेगा उतना करेंगे। उन्होंने राज्य के सभी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और अन्य लोगों से अपील की कि आप घर के अंदर रहेंगे तभी इस जंग से जीत पायेंगे। आप घर के अंदर रह कर इस महामारी की चेन को तोड़ सकते हैं।

Read More

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम चुनने का आखिरी मीटिंग दिल्ली में, रोहित शर्मा से मिलने दिल्ली पहुंचे अजीत अगरकर

T20 World Cup 2024 के लिए टीम का ऐलान 1 मई तक होना है। आईसीसी ने सभी टीम से 1 मई तक खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी है। भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द होने वाला है। इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद मीटिंग होने की संभावना है। यह टीम चुनने से पहले आखिरी मीटिंग होगी। उसके बाद टीम का ऐलान कर दिया जाएगा।

भारतीय टीम के सेलेक्टर अजीत अगरकर भी दिल्ली पहुंच गए है और जल्द ही वो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ अंतिम मीटिंग करेंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। अगरकर कप्तान और कोच के साथ उन खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो भारत को वर्ल्ड कप जीताने में योगदान दे सके। ऐसे में यह काफी मुश्किल काम होने वाला है।

इस दौरान किस खिलाड़ी को शामिल किया जाए। किससे ओपनिंग करवाया जाए। वर्ल्डकप के लिए कैसी रणनीति होगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर टीम का ऐलान किया जाएगा। अगर ओपनिंग विराट कोहली से करवाते है तब फिर ओपनर का पत्ता कट जाएगा। उम्मीद है कि गिल या जयसवाल में से कोई एक रोहित के साथ पारी का आगाज करेगा। या तो केएल राहुल को टीम में शामिल करने के लिए उनसे फिर से ओपनिंग भी करवा सकते हैं। मिडिल ऑर्डर के लिए तोड़ी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। जबकि तेज गेंदबाज और स्पिनर का नाम लगभग तय है। अब देखना होगा कि किस खिलाड़ी पर मुहर लगता है।

भारत का संभावित 15 मेंबर स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Read More

T20 World Cup 2024 के लिए पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने चुनी अपनी टीम, विकेटकीपर में ऋषभ पंत को किया शामिल

T20 World Cup 2024 के लिए कुछ दिनों में भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। ऐसे में सभी अपना-अपनी टीम बना रहे है। इस क्रम में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी है। इस टीम में जहीर ने एकमात्र विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल किया है। जबकि वो यश को दयाल को भी इस टीम के साथ जोड़ा है।

जहीर का सबसे दिलचस्प चयन 26 वर्षीय दयाल का रहा जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करते हैं। जहीर ने अपनी टीम चुनते समय मोहम्मद शमी की चोट को भी ध्यान में रखा है।

संजू सैमसन, केएल राहुल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत को अपनी टीम में एकमात्र विकेटकीपर के रूप में चुना। जहीर ने कहा, ‘‘पंत मेरे एकमात्र विकेटकीपर हैं। मैंने चार तेज गेंदबाज लाने को अधिक महत्व दिया है। आप दूसरे विकेटकीपर के लिए एक तेज गेंदबाज की बलि नहीं देना चाहेंगे। आपके पास केएल राहुल, संजू सैमसन जैसे विकल्प हैं और कई लोग दिनेश कार्तिक को देखना चाहते हैं। ’’

जहीर ने अपनी टीम में 16 खिलाड़ियों को चुना है। उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं को सबसे मुश्किल फैसला करना होगा। उन्हें गिल और जयसवाल में शानदार विकल्पों में से एक सलामी बल्लेबाज को चुनना होगा। मुझे लगता है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से केवल एक ही जगह बना पायेगा। ’’

टी20 विश्व कप के लिए जहीर खान की भारतीय टीम:
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल या यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह
आलराउंडर: शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

Read More

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार, माननीय मंत्री मंगल पांडेय तथा ऋतुराज सिन्हा ने सौंपा पत्र

बिहार के क्रिकेटर रह चुके और वर्तमान में बिहार सॉफ्टबॉल के संयुक्त सचिव रूपक कुमार को आज भाजपा के तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। रूपक को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया।

रूपक को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया। रूपक को यह जिम्मेदारी मंगल पांडेय के आवास पर दी गई। इस दौरान ऋतुराज सिन्हा, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू मौजूद थे। इस दौरान सभी ने रूपक को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

इस दौरान सीतीश कुमार राजू ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा द्वारा शक्तिशाली स्वाभिमानी व सांस्कृतिक भारत के पुनरुत्थान हेते चलाए जा रहें सबका साथ सबका विकास अभियान में आपका पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। बाकी खेले से भी आज जुड़े रहे और उसके विकास के लिए आप लगातार काम करते रहेंगे। आपको इस नए दात्यिव के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उम्मीद है आप अपने वचनों पर खरा उतरेंगे।

रूपक के क्षेत्रीय प्रभारी बनने पर बीसीए अध्यक्ष व बीजेपी के बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, अजय शर्मा, नीरज सिंह, संतोष झा, अरुण कुमार सिंह, मधु शर्मा, करुणेश कुमार तथा कई खेल संघ व खिलाड़ियों ने बधाई व शुभकामनाएं दिए।

Read More

बीसीए अंडर-16 अंतर जिला टूर्नामेंट के लिए रोहतास का ट्रायल 29 अप्रैल को, खिलाड़ी को इन दस्तावेजों के साथ आना होगा ट्रायल में

बिहार किकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रोहतास का ट्रायल 29 अप्रैल को होगा। रोहतास जिला अंडर-16 क्रिकेट का ट्रायल सुबह 8 बजे से एस पी जैन कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा।

इस ट्रायल में भाग लने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण का ऑरिजिनल और फोटो कॉपी के साथ फोटो भी लेकर आयेंगे। विशेष जानकारी के मोबाइल नंबर 9204863144 पर संपर्क कर सकते हैं।

अंडर-16 के लिए खिलाड़ियों की उम्र कम से कम 14 वर्ष होना अनिवार्य है। 14 वर्ष से कम आयु वाले खिलाड़ी बीसीसीआई के तहत रजिस्ट्रेशन के योग्य नहीं है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.