Ranji Trophy: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप बी के रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के खिलाफ बिहार की टीम पारी की हार के करीब पहुंच गई है। बिहार की टीम पारी की हार बचाने की कोशिश कर रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिहार 6 विकेट गंवाकर 91 रन बना सकी है। बिहार की पहली पारी 100 रनों पर सिमट गई। बिहार को पारी से हार बचाने के लिए अभी भी 60 रन और बनाने हैं। मुंबई ने पहली पारी में 251 रन बनाए थे। मुंबई के शिवम दुबे इस मैच के बाद सीधे भारतीय टीम के जुडेंगे। उनका चयन अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ है।
खेल के तीसरे दिन रविवार को बिहार ने दूसरे दिन के स्कोर 6 विकेट पर 89 रन से आगे खेलना शुरू किया और 11 रन जोड़ कर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। बिहार की टीम 100 रन ही बना सकी। पहली पारी में बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 19, बाबुल कुमार ने 8, आकाश राज ने 32, सकीबुल गणि ने 22, सचिन कुमार सिंह ने 5, आशुतोष अमन ने 7 रन बनाए। मुंबई की ओर से पहली पारी में मोहित अवस्थी ने 27 रन देकर 6, आर एच डायस ने 29 रन देकर 1, शिवम दूबे ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
मुंबई ने कम स्कोर पर रोकने के बाद बिहार को फॉलोआन खेलने के लिए आमंत्रित किया। दूसरी पारी में बिहार की शुरुआत अच्छी रही। सरमन निगरोध और वैभव सूर्यवंशी के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई। वैभव 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद बाबुल 1, आकाश राज 5 और सकीबुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सचिन कुमार सिंह बिना खाता खोले शम्स मुलानी के शिकार बने। बिहार को पारी की हार से उबारने के लिए विपिन सौरभ 30 रन और आशुतोष अमन 2 रन बना कर विकेट पर टिके हैं। मुंबई की ओर से दूसरी पारी में शिवम दूबे ने 7 रन देकर 4, तनुष कोटियन ने 43 रन देकर 1 और शम्स मुलानी ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाए।