KRIDA NEWS

IPL-2024 Mini Auction: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का भी रहा बोलबाला, जानें कौन हुआ किस टीम में शामिल

IPL-2024 Mini Auction: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई में चल रहा है। इस ऑक्शन में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता ने 24.75 करोड़ में शामिल किया। वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने शामिल किया। वहीं भारत के हर्षल पटेल को सबसे ज्यादा 11.75 करोड़ मिले। पंजाब किंग्स ने हर्षल पर लगातार बोली लगाई। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में शामिल किया।

इस नीलामी में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई है। समीर रिजवी को 8.4 करोड़ में चैन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। वहीं शाहरुख खान को गुजरात टाइंटस ने 7.40 करोड़, कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ में, शिवम मावी को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 6.40 करोड़ में शामिल किया। इसके अलावा कई और अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली करोड़ो में लगी।

चेन्नई सुपर किंग्स (नीलामी में खरीदा)
रचिन रवींद्र (1.80 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़ रुपये), डेरिल मिचेल (14 करोड़ रुपये), समीर रिजवी (8.4 करोड़ रुपये), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़ रुपये), अविनीश राव अरवेली (2 लाख रुपये)।

मुंबई इंडियंस (नीलामी में खरीदा)
गेराल्ड कोएट्जी (5 करोड़ रुपये), दिलशान मदुशंका (4.6 करोड़ रुपये), श्रेयस गोपाल (20 लाख रुपये), नुवान थुषारा (4.8 करोड़), नमन धिर (20 लाख रुपये), अंशुल कंबोज (20 लाख रुपये), मोहम्मद नबी (1.5 करोड़ रुपये), शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये)।

गुजरात टाइंटस (नीलामी में खरीदा)
अजमतुल्लाह ओमरजाई (50 लाख रुपये), उमेश यादव (5.80 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (7.4 करोड़ रुपये), सुशांत मिश्रा (2.2 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (60 लाख रुपये), मानव सूथर (20 लाख रुपये), स्पेनसर जॉनसन (10 करोड़ रुपये), रॉबिन मिंज (3.6 करोड़ रुपये)।

दिल्ली कैपिटल्स (नीलामी में खरीदा)
हैरी ब्रूक (4 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (50 लाख रुपये), रिकी भुई (20 लाख रुपये), कुमार कुशाग्र (7.2 करोड़ रुपये), रशिक दर सलाम (20 लाख रुपये), झाय रिचर्डसन (5 करोड़ रुपये), सुमित कुमार (1 करोड़ रुपये), शाई होप (75 लाख रुपये), स्वास्तिक चिकारा (20 लाख रुपये)।

लखनऊ सुपर जाएंट्स (नीलामी में खरीदा)
शिवम मावी (6.40 करोड़ रुपये), अर्शिन कुलकर्णी (20 लाख रुपये), मनिमरण सिद्धारथ (2.4 करोड़ रुपये), एश्टन टर्नर (1 करोड़ रुपये), डेविड विली (2 करोड़ रुपये), मोहम्मद अर्शद खान (20 लाख रुपये)।

राजस्थान रॉयल्स (नीलामी में खरीदा)
रोवमन पॉवेल (7.4 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (5.8 करोड़ रुपये), टॉम कोल्हर कैडमोर (40 लाख रुपये), आबिद मुश्ताक (20 लाख रुपये), नांद्रे बर्गर (50 लाख रुपये)।

सनराइजर्स हैदराबाद (नीलामी में खरीदा)
ट्रेविस हेड (6.8 करोड़ रुपये), वानिंदु हसरंगा (1.5 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (50 लाख रुपये), आकाश महाराज सिंह (20 लाख रुपये)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (नीलामी में खरीदा)
अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये), टॉम करन (1.5 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (दो करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये), सौरव चौहान (20 लाख रुपये)।

पंजाब किंग्स (नीलामी में खरीदा)
हर्षल पटेल (11.75 करोड़ रुपये), क्रिस वोक्स (4.20 करोड़ रुपये), आशुतोष शर्मा (20 लाख रुपये), विश्वनाथ प्रताप सिंह (20 लाख रुपये), शशांक सिंह (20 लाख रुपये), तनय त्यागराजन (20 लाख रुपये), प्रिंस चौधरी (20 लाख रुपये), प्रिंस चौधरी (20 लाख रुपये), राइली रूसो (8 करोड़ रुपये)।

कोलकाता नाइट राइडर्स ( नीलामी में खरीदा)
केएस भरत (50 लाख रुपये), चेतन सकारिया (50 लाख रुपये), मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये), अंगकृष रघुवंशी (20 लाख रुपये), श्रीकर भरत (50 लाख रुपये), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये, शेरफेन रदरफोर्ड (1.5 करोड़), मनीष पांडे (50 लाख रुपये), मुजीब उर रहमान (दो करोड़ रुपये), गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये), शाकिब हुसैन (20 लाख रुपये)।

Read More

सीनियर सॉफ्टबॉल बिहार टीम की घोषणा, महिला वर्ग की कमान श्रेया और पुरुष वर्ग की बागडोर अंकित के हाथों में

पटना। पश्चिम बंगाल के दत्तापुलिया में 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 47वीं अखिल भारतीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की सचिव प्राची शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए टीमों का चयन सार्वजनिक किया।

प्राची शर्मा ने बताया कि टीम का चयन एक महीने तक चले प्रशिक्षण शिविर के बाद किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए 32 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। चयनित खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ प्रतियोगिता के लिए रवाना किया जाएगा।

अंकित सिंह और श्रेया रमेश संभालेंगे कप्तानी

पुरुष वर्ग में अंकित सिंह को कप्तान और मो. काशिफ को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं महिला वर्ग में नेतृत्व की जिम्मेदारी श्रेया रमेश को सौंपी गई है, जबकि नेहा यादव टीम की उपकप्तान होंगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कनोड़िया, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, तथा वरिष्ठ पदाधिकारी मधु शर्मा और अजय नारायण शर्मा ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

बिहार टीम इस प्रकार है

पुरुष वर्ग: अंकित सिंह (कप्तान), मो. काशिफ (उपकप्तान), कृष कश्यप (पटना), कृष कुमार (पटना), हर्ष राज (पटना), अभिजीत आनंद (खगड़िया), शिशुपाल (पटना), मो. शारिक अली (पटना), आदित्य राय (पटना), आर्यन राज (नालंदा), रोहित कुमार (सारण), आदित्य कुमार (पटना), सुजल राज (पटना), किशन कुमार (पटना), आकाश राज (नालंदा), विकास दुबे (भोजपुर)। सुरक्षित खिलाड़ी:
आर्यन शौर्य, हर्ष राज। कोच: बिपिन कुमार और मैनेजर: रणधीर कुमार। महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

प्रतियोगिता में बिहार टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि खिलाड़ी उत्कृष्ट कौशल के दम पर बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची लर्निंग स्कूल, अमन व रवि का चला बल्ला

पटना: लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। लर्निंग स्कूल ने आशीष सिन्हा एकादश को 265 रन से हराया। लर्निंग स्कूल के इस जीत में जहां अमन व रवि का बल्ला जमकर चला। वहीं धारदार गेंदबाजी से पीयूष ने कमाल कर दिया।

जीएसए ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में शुक्रवार को लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन के शानदार 180 रन और रवि के सैकड़ा की बदौलत 21 ओवर में दो विकेट पर 326 रन बनाए। अमन ने जहां 62 गेंदों में 25 चौके व 11 छक्के की मदद 180 रन बनाए। वहीं रवि ने 52 गेंदों में 16 चौके व दो छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। हालांकि दोनों बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हो गए। जवाब में खेलने उतरी आशीष सिन्हा एकादश की टीम लर्निंग स्कूल के कसी गेंदबाजी के आगे बिखर गई। पूरी टीम 13.5 ओवर में महज 61 रन पर पवेलियन लौट गई। पियूष ने 5 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। विजेता टीम के शतकवीर अमन कुमार प्लेयर आफ द मैच रहे।

संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट: 21 ओवर में दो विकेट पर 326 रन, अमन कुमार 180, रवि कुमार 100, अतिरिक्त 21, कुमार आर्यन 1/48, प्रत्यूष खंडलिया 1/9.
आशीष सिन्हा एकादश: 13.5 ओवर में 61 रन पर आलआउट, विवेक कुमार 34, पियूष कुमार 11, अतिरिक्त 13, पियूष 4/11, रूपेश 2/38, हरिओम 1/9, विनय कुमार 1/0.

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के पहले सेलेक्शन ट्रायल 14 दिसंबर को राजीवनगर में

पटना, 12 दिसंबर। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे संस्करण के लिए टीमों के गठन को लेकर पहला सेलेक्शन ट्रायल 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल राजीवनगर स्थित वीणा विद्या निकेतन स्कूल परिसर में संचालित राजीव क्रिकेट एकेडमी में होगा।

टर्निंग प्वाइंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूलों के छात्र खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। वहीं, कासा पिकोला के सीएमडी राजेश शर्मा ने कहा कि इस बार आयोजन और भी भव्य होगा। उनका कहना था कि टूर्नामेंट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।

आयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू होगा। खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट किट के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने कहा कि पहले सेलेक्शन ट्रायल से लगभग तीन टीमों के प्लेयरों का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल अंडर-12 के बच्चों का अलग से ट्रायल लिया जायेगा जो आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले जूनियर स्कूल क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे।

ट्रायल से जुड़ी अन्य किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए खिलाड़ी संयोजक सुमित शर्मा (मो.- 9386760620) तथा आयोजन सचिव नवीन कुमार (मो.- 9113311313, 7782868048) से संपर्क कर सकते हैं।

Read More

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता का खिताब आर्या एवं प्रत्यूष ने किया अपने नाम

बेगूसराय, राजौड़ा– यमुना इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में आयोजित बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता आज रोमांचक मुकाबलों के साथ सम्पन्न हो गई। अंतिम चक्र में बालिका और बालक दोनों वर्गों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें पटना के प्रत्यूष कुमार और बेगूसराय की आर्या सिन्हा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

बालिका वर्ग में आर्या सिन्हा ने नव्या को हराकर जीता खिताब

बालिका वर्ग के शीर्ष बोर्ड पर खेले गए निर्णायक मुकाबले में बेगूसराय की आर्या सिन्हा ने अब तक अजेय चल रही मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका को हराकर 5.5 अंकों के साथ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। नव्या 5 अंकों के साथ उपविजेता रहीं। तीसरे स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। कटिहार की मून और बेगूसराय की इशिका ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए 4.5-4.5 अंक जुटाए। टाई-ब्रेक अंकों के आधार पर इशिका तीसरे, जबकि मून चौथे स्थान पर रहीं।

बालक वर्ग में प्रत्यूष और अव्यय ने छह-छह अंक बटोरे

बालक वर्ग के रोमांचक अंतिम चक्र में पटना के प्रत्यूष कुमार और अव्यय शर्मा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अपने प्रतिद्वंदियों—मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य और पटना के कार्तिकेय नंदन को मात देकर 6-6 अंक अर्जित किए। टाई-ब्रेक के आधार पर प्रत्यूष को विजेता, जबकि अव्यय शर्मा को उपविजेता घोषित किया गया। तीसरे बोर्ड पर दरभंगा के मनीष यादव ने पटना के ओम कश्यप को हराकर 5.5 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।अंतिम दौर की समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. रामाश्रय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आनंद पांडेय (पुलिस उपाधीक्षक, बेगूसराय) ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अलख सिन्हा, अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव व मुख्य निर्णायक नंदकिशोर, आयोजन सचिव संजय कुमार, सहायक मुख्य निर्णायक विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग और अभिभावक उपस्थित रहे।

विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है

बालिका वर्ग

  • आर्या सिन्हा (बेगूसराय) – 5.5
  • नव्या गोयनका (मुजफ्फरपुर) – 5
  • इशिका (बेगूसराय) – 4.5
  • मून (कटिहार) – 4.5
  • शालिनी श्रीवास्तव (पटना) – 4
  • दृष्टि दीया प्रमाणिक (किशनगंज) – 4
  • वंशिका माहेश्वरी (पटना) – 4
  • आराध्या प्रकाश (मुंगेर) – 4
  • आरोही सागर (पटना) – 4
  • मनीषा यादव (दरभंगा) – 3.5

बालक वर्ग

  • प्रत्यूष कुमार (पटना) – 6
  • अव्यय शर्मा (पटना) – 6
  • मनीष यादव (दरभंगा) – 5.5
  • तेजस शांडिल्य (मुजफ्फरपुर) – 5
  • अचिंत्य कश्यप (पटना) – 5
  • मानस (पटना) – 5
  • कार्तिकेय नंदन (पटना) – 4.5
  • अभिमन्यु कुमार (पटना) – 4.5
  • पार्थवाह (पटना) – 4.5
  • हर्षित आनंद (सहरसा) – 4.5

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.