सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम लगातार पसीना बहा रही है। इस चैंपियनशिप का आयोजन 4 से 8 नवंबर तक श्रीनगर में होगा। बिहार की टीम का प्रशिक्षण शिविर में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहा है। बिहार के पुरुष और महिला की टीम लगातार 12 दिन से कैंप कर रही है। कैंप में खिलाड़ी पसीने बहाते दिख रहे हैं। कैंप के बाद महिला एवं पुरुष की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा।

टर्निंग प्वायंट अंडर-14 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब गोल क्रिकेट एकेडमी ने किया अपने नाम
पटना, 30 जून। गोल क्रिकेट एकेडमी ने टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में गोल क्रिकेट एकेडमी ने वैष्णवी इलेवन को 8 विकेट से हराया। बारिश के कारण मैच 5-5 ओवर का खेला गया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वैष्णनी इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन बनाये। वैभव राज ने 17 रन की पारी खेली। जवाब में गोल क्रिकेट एकेडमी ने 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमनराज ने 20, विराज ने 16 रन की पारी खेली। अमन राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार किया गया।
खिलाड़ियों को पुनपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद राज कुमार, देव कुमार, राहुल कुमार ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।
टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट कीपर : रवि (वैष्णवी इलेवन)
बेस्ट बॉलर : अरसलान (गोल क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बैटर-कुमार रोहित (गोल क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट फील्डर-भविष्य (वैष्णवी इलेवन)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट-अरसलान (गोल क्रिकेट एकेडमी)
संक्षिप्त स्कोर
वैष्णवी इलेवन : 5 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन, वैभव राज 17, कुमार रोहित 1/16, अमन राज 1/9, मोहम्मद फैसल 1/7, अरसलान खान 2/9! गोल क्रिकेट एकेडमी : 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन, माइज नाबाद 12, विराज 16, अमन राज नाबाद 20, विनय कुमार 1/17