KRIDA NEWS

‘बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह 2023’ में 400 खिलाड़ियों और 11 प्रशिक्षकों सहित कुल 411 लोगों को किया गया पुरस्कृत, 5 करोड़ से ज्यादा की बांटी गई सम्मान राशि

पटना, 29 अगस्त 2023:- पटना के ज्ञान भवन में आयोजित ‘बिहार खेल सम्मान 2023’ समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा उपस्थित रहीं।

29 अगस्त को स्वर्गीय ध्यानचंद जी के सम्मान में उनकी जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित करने वाले बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि देकर सम्मानित करने के लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा हर वर्ष ‘बिहार राज्य खेल सम्मान’ समारोह का आयोजन किया जाता है ।

इस वर्ष बिहार राज्य खेल सम्मान में 42 खेल विधाओं के समान्य और दिव्यांग श्रेणी में 400 खिलाड़ियों और 11 प्रशिक्षकों सहित कुल 411 लोगों को प्रशस्ति पत्र और 5 करोड़ से ज्यादा की सम्मान राशि दी गई जो पिछले वर्ष से काफी ज्यादा है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों में 6 महिला और 11 पुरुष सहित कुल 17 खिलाड़ी हैं और राष्ट्रीय सम्मान पाने वालों में 221 पुरुष और 162 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 283 खिलाड़ी हैं। पिछले वर्ष राज्य खेल सम्मान 2022 में 39 खेल विधाओं के 6 प्रशिक्षकों सहित कुल 317 खिलाड़ियों के बीच 3 करोड़ 11 लाख की राशि बांटी गई थी ।

कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों द्वारा हॉकी के जादूगर स्वर्गीय ध्यानचंद जी और सहरसा के जिला खेल अधिकारी स्वर्गीय प्रमोद कुमार यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के लोगो और वेबसाइट का वीडियो दिखाने के बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य आमंत्रित अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र कुमार राय द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के नवनिर्मित वेब साइट का भी लोकार्पण किया गया तथा अपने सम्बोधन में बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए हर संभव प्रयास और सहयोग के प्रति लोगों को उन्होंने आश्वस्त किया ।

बिहार सरकार ने ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ के तहत 51 उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति सूची जारी की, देखें किस-किस खेल के खिलाड़ियों को मिली नौकरी 

कार्यक्रम में सम्मान पाने वाले सभी आमंत्रित खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा बारी बारी से मंच पर प्रशस्ति पत्र और सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया। दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए मंच पर आने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की विशेष सचिव सह निदेशक (खेल ) श्रीमती सीमा त्रिपाठी ने अपने स्वागत सम्बोधन में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभी खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों, प्रशिक्षकों सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन किया ।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवींद्रण शंकरण ने अपने सम्बोधन में खेल के क्षेत्र में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए भविष्य की योजनाओं पर विस्तार रूप से चर्चा किया। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत खिलाड़ियों को जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसमें कई खिलाड़ी डीएसपी, कई खिलाड़ी इंस्पेक्टर और कई खिलाड़ियों की नियुक्ति कॉन्स्टेबल के रूप में की जाएगी। हमलोग अगले महीने ऐसा ही बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर “मेडल लाओ नौकरी पाओ” के तहत खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देंगे।

कला , संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा ने अपने सम्बोधन में बिहार सरकार की नई खेल नीति के अंतर्गत खिलाड़ियों के लिए कई महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में लक्ष्य इंजीटेक बना चैंपियन, वाईएसी राजेंद्रनगर को हराकर जीता खिताब

पटना, 25 अक्टूबर: लक्ष्य इंजीटेक ने पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में लक्ष्य इंजीटेक ने वाईएसी राजेंद्र नगर को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया। वाईएसी राजेंद्रनगर ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य इंजीटेक ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिध राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि पटना जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत पटना जिला क्रिकेट लीग आयोजन समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार ने बुके, शॉल व स्मृति चिह्न समर्पित कर किया।

इस मौके पर बीसीए के जिला प्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि बिहार क्रिकेट जगत ने हमें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। पहले मैं केवल पटना जिला के बारे में सोचता था पर अब बिहार के 38 जिलों में क्रिकेट के विकास की जिम्मेवारी आ गई है। उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि आपका ईमानदारी से किया मेहनत ही लक्ष्य तक पहुंचा सकता है।पटना जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने कहा कि संघ का लक्ष्य केवल अच्छे खिलाड़ी तैयार करना नहीं, बल्कि ऐसी खेल संस्कृति बनाना है, जहाँ हर बच्चे को अवसर मिले। चाहे वह किसी छोटे गाँव से आता हो या बड़े शहर से। इसके लिए संघ प्रयासरत है। आने वाले दिनों में इन कार्यों का विस्तार होगा- जैसे बेहतर प्रशिक्षण और ससमय लीग का समापन। उन्होंने कहा कि इस बार मौसम के कारण थोड़ा ज्यादा समय लग गया अगले सत्र में सबकुछ ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में महिला क्रिकेट लीग का फाइनल कराया जायेगा और उसी दिन अगले सत्र के कार्यक्रम की भी घोषणा की जायेगी

मैच रिपोर्ट
लक्ष्य इंजीटेक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। वाईएसी राजेंद्र नगर की टीम 38.3 ओवर में 141 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के कप्तान और विकेटकीपर दीपू कुमार ने 55 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। सूरज कुमार ने 20, रोहित ने 17 रन की पारी खेली।

लक्ष्य इंजीटेक के गेंदबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। शुभम प्रजापति, प्रियांशु जेएस और मनीष मणि ने 2-2 विकेट चटकाये।
लक्ष्य इंजीटेक ने 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट खोकर जीत हासिल की। टीम के लिए प्रियांशु जे.एस. ने 31 रन और शहरयार नफीस ने 27 रन बनाए। वाईएसी राजेंद्र नगर की ओर से प्रतीक मनोज सिन्हा ने 8 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। ओम प्रकाश ने 17 रन देकर दो विकेट और रोहित कुमार ने 5 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके।

आखिरी पलों में मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया, लेकिन लक्ष्य इंजीटेक ने संयम बनाए रखते हुए एक विकेट से जीत दर्ज की और पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम किया। मैच के अंपायर सुनील कुमार सिंह और अशुतोष कुमार सिन्हा थे, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी अमन कुमार ने निभाई। प्लेयर ऑफ द मैच प्रियांशु जेएस हुए। इस मौके पर संजीव रंजन उर्फ कुनकुन जी, निशांत कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द लीग : अक्षित सिंह तोमर (‌पॉयनियर सिटी)
बेस्ट बॉलर-प्रियांशु जेएस (‌लक्ष्य इंजीटेक)
बेस्ट बैट्समैन :अक्षित सिंह तोमर (‌पॉयनियर सिटी)

संक्षिप्त स्कोर
वाईएसी राजेंद्रनगर : 38.3 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट, दीपू कुमार 41, सूरज कुमार 20, आदित्य राज 13, शौर्य प्रताप सिंह 12, रोहित कुमार 17, अतिरिक्त 13, शुभम प्रजापति 2/24, हर्षवर्धन 1/22, प्रियांशु जेएस 2/18, मनीष मणि 2/22, शशांक कुमार 1/7

लक्ष्य इंजीटेक : 40 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन, शशांक 11,शहरयार नफीस 27, शुभम प्रजापति 11, प्रियांशु जेएस 31,हर्षवर्धन नाबाद 11, अतिरिक्त 28,प्रतीक सिन्हा 2/14, ओम प्रकाश 2/17, हिमांशु राज 1/21, पुष्कर 1/26, रोहित कुमार 2/27

Read More

BCCI ने बिहार टीम चयन के लिए चेतन शर्मा, हरविंद्र सिंह, सलिल अंकोला और नीतू डेविड को किया चयनकर्ता नियुक्त

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) में आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा भेजे गए चयनकर्ताओं की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें बिहार क्रिकेट से जुड़े मुख्य उद्देश्यों पर विचार-विमर्श एवं चयन प्रक्रिया से जुड़े कार्य के लिए पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चेतन शर्मा, हरविंद्र सिंह, सलिल अंकोला और नीतू डेविड को BCA चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी चयनकर्ता आज पटना पहुंच गए हैं।

इन सभी चयनकर्ताओं ने आज पटना स्थित बीसीए दफ़्तर पहुंच सचिव तथा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाक़ात की। मुलाकात के बाद सभी चयनकर्ताओं के साथ एक बैठक हुई, जिसमें आगामी मैचों की तैयारियों, टीम के हालिया प्रदर्शन और चयन प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें खिलाड़ियों के तकनीकी प्रदर्शन, प्रशिक्षण पद्धति और फिटनेस पर भी विचार-विमर्श शामिल था।बैठक के दौरान BCA के लिए बीसीसीआई द्वारा भेजे गए नवनियुक्त चयनकर्ताओं ने कहा कि बिहार के खिलाड़ी तकनीकी रूप से सक्षम हैं और उनमें उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। विशेष रूप से खिलाड़ियों की खेल के प्रति समर्पण भावना और सीखने की इच्छा को प्रशंसनीय बताया। प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि यदि इन्हीं खिलाड़ियों को लगातार तकनीकी, शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण का अवसर मिलता रहा, तो बिहार से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं।

बैठक में यह तय किया गया कि प्रशिक्षण सुविधाओं और ग्राउंड की गुणवत्ता को आधुनिक बनाया जाएगा तथा कोच, चयनकर्ता और तकनीकी विशेषज्ञों के बीच समन्वय को और प्रभावी किया जाएगा। खिलाड़ियों के प्रदर्शन की निरंतर निगरानी के लिए डाटा एनालिसिस और वीडियो रिव्यू प्रणाली के उपयोग पर भी विशेष बल दिया गया, ताकि खेल के हर स्तर पर सटीक सुधार सुनिश्चित हो सके। इस चर्चा में बीसीए के सभी चयनकर्ता, कोच, फिजियो, ट्रेनर और स्पोर्ट्स स्टाफ उपस्थित रहे।

Read More

बीआईओसी विमला देवी मेमोरियल स्कूल क्रिकेट के सेमीफाइनल में, सीएबी भी नॉकआउट राउंड में पहुंची

पटना, 24 अक्टूबर: स्थानीय सीएबी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में शुक्रवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। पहले मैच (प्री-क्वार्टर फाइनल) में सीएबी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर को पांच विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे मैच (क्वार्टर फाइनल) में बी.आई.ओ.सी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को चार विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। आयोजक संस्था सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि अब मैच 1 नवंबर से खेले जायेंगे।

बीआईओसी सेमीफाइनल में
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 21 ओवर में नौ विकेट खोकर 89 रन बनाए। टीम की ओर से विराट ने 41 गेंदों पर 28 रन और अनुराग ने 32 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। विवेक कुमार ने भी 11 रन का योगदान दिया। बी.आई.ओ.सी की ओर से कुंदन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। उनका यह प्रदर्शन मैच का सबसे प्रभावशाली रहा। उनके अलावा आर्यन ने दो ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए, जबकि आदित्य और शुभम को एक-एक सफलता मिली।लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 21 ओवर में नौ विकेट पर 89 रन, विवेक कुमार 11, अनुराग 13, विराट 28, अतिरिक्त 20, कुंदन 5/19, आदित्य 1/15, शुभम 1/15, आर्यन 2/4 ! बीआईओसी : 18.2 ओवर में 6 विकेट पर 90 रन, प्रियांशु कुमार 43, हिमांशु नाबाद 12, अतिरिक्त 21, आशीष कुमार 3/12, कान्हा 1/6, विनय कुमार 1/15

सीएबी क्वार्टरफाइनल में
टॉस जीतकर सीएबी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम 17.1 ओवर में 76 रन बनाकर सिमट गई। टीम के लिए आयुष राज ने 21 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 34 रन की तेज पारी खेली। बाकी बल्लेबाज सीएबी के सटीक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सके। सीएबी की ओर से अनुराग और राहुल कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुराग ने 4.1 ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि राहुल कुमार ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए। शुभम कुमार ने भी दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएबी की टीम ने 9.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 81 रन बनाकर जीत हासिल की। अस्मित ने 10 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए। राहुल कुमार 13 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनुराग ने 10 रन जोड़े। करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर की ओर से सिद्धांत ने दो विकेट लिए। कुमार आयुष प्रजापति, यश राज और आदित्य यादव ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 17.1 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट, आयुष राज 34, अतिरिक्त 18, शुभम कुमार 2/24, राहुल कुमार 3/9, अनुराग 3/8! सीएबी : 9.5 ओवर में 5 विकेट पर 81 रन, अनुराग 10, राहुल कुमार नाबाद 13, अस्मित 19, अतिरिक्त 20, कुमार आयुष प्रजापति 1/12, सिद्धांत 2/9, यश राज 1/15, आदित्य यादव 1/13

Read More

कर्नल सी.के नायडू ट्रॉफी: बिहार से भिड़ने पहुंची मणिपुर अंडर-23 टीम, पटना एयरपोर्ट पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत

पटना: कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी 2025-26 सीजन के प्लेट ग्रुप के दूसरे मुकाबले के लिए मणिपुर अंडर-23 क्रिकेट टीम गुरुवार दोपहर पटना पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के लाइजनिंग ऑफिसर रूपक कुमार ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का फूलों के बुके देकर स्वागत किया।

मणिपुर की टीम अपना दूसरा मुकाबला 26 अक्टूबर से बिहार के खिलाफ खेलेगी। यह मैच मोईन-उल-हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुकाबले से पहले टीम 24 और 25 अक्टूबर को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। टीम में कुल 15 खिलाड़ी और 8 सपोर्ट स्टाफ सदस्य शामिल हैं, जो आगामी मैच को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.