BCCI ने भारतीय टीम के इंटरनेशनल होम सीजन 2023-24 का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम भारत में कुल 16 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसमें 8 टी20I, 3 वनडे और 5 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एकदिवसीय मोहाली में 22 सितंबर को खेला जाएगा जबकि इंदौर और राजकोट बाकी बचे दो मैच की मेजबानी क्रमश: 24 और 27 सितंबर को करेंगे।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने संकेत दिए थे कि विश्व कप मुकाबलों की मेजबानी की दौड़ में पिछड़ने वाले मोहाली, नागपुर, राजकोट, इंदौर, तिरूवनंतपुरम जैसे स्थलों को घरेलू सत्र के दौरान इसकी भरपाई की जाएगी और उन्हें कम से कम दो मैच की मेजबानी मिलेगी।
इसके बाद अफगानिस्तान की टीम भारत आएगी. टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। पहला और दूसरा टी20 मोहली और इंदौर में खेला जाएगा जबकि फाइनल बैंगलोर में होगा। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 2024 से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले हैदराबाद, वाइजैग, राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे। भारत में खेले जाने वाले मैचों की कार्यक्रम इस प्रकार है:
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा:
पहला वनडे: 22 सितंबर (मोहाली)
दूसरा वनडे: 24 सितंबर (इंदौर)
तीसरा वनडे: 27 सितंबर (राजकोट)
पहला टी20: 23 नवंबर (विशाखापत्तनम)
दूसरा टी20: 26 नवंबर (तिरूवनंतपुरम)
तीसरा टी20: 28 नवंबर (गुवाहाटी)
चौथा टी20: एक दिसंबर (नागपुर)
पांचवां टी20: तीन दिसंबर (हैदराबाद)
अफगानिस्तान का भारत दौरा:
पहला टी20: 11 जनवरी (मोहाली)
दूसरा टी20: 14 जनवरी (इंदौर)
तीसरा टी20: 17 जनवरी (बेंगलुरू)
इंग्लैंड का भारत दौरा:
पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी (हैदराबाद)
दूसरा टेस्ट: दो से छह फरवरी (विशाखापत्तनम)
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी (राजकोट)
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी (रांची)
पांचवां टेस्ट: तीन से सात मार्च (धर्मशाला)