आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को 7 रनों से मात दी है। हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। वही चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार तीसरी हार है।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मिले 165 रनों के लक्ष्य के जवाब में सुपरकिंग्स (CSK) ने 20 ओवर में 157-5 रनों का स्कोर ही बना सकी। इससे पहले हैदराबाद की ओर से प्रियम गर्ग ने नाबाद रहते हुए 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली. युवा भारतीय बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने आईपीएल में 23 गेंदों में अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया। दूसरी ओर सीएसके के तरफ से रवींद्र जडेजा 50 और कप्तान धोनी ने नाबाद 47 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाते हुए 35 बॉल में 50 रनों की पारी खेली। इसके बाद वह नटराजन की गेंद पर कैच आउट हो गए। बता दें कि यह जडेजा के आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक है।
आईपीएल 2020 के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके की टीम को 7 रनों से शिकस्त देकर इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
धोनी ने बनाया अनोखा रिकॉर्डभारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) शुक्रवार (2 अक्टूबर) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथी सुरेश रैना (193 मैच) को इस मामले में पछाड़ दिया। वही धोनी ने आईपीएल में 4500 रन भी पूरे कर लिए।

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में लक्ष्य इंजीटेक और एवरग्रीन सीसी विजयी
पटना, 9 सितंबर। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैचों में एवरग्रीन सीसी और लक्ष्य इंजीटेक ने जीत हासिल की। एवरग्रीन सीसी ने नवशक्ति निकेतन को 9 और जबकि लक्ष्य इंजीटेक ने काजीपुर सीसी को 225 रन से हराया।
अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी पर खेले गए मैच में लक्ष्य इंजीटेक ने काजीपुर क्रिकेट क्लब को 225 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर काजीपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य इनजिटेक ने निर्धारित 27 ओवरों में छह विकेट पर 293 रन बनाए। टीम की ओर शहरयार नफीस ने 55, शशांक ने 41, रुद्र धीरज कुमार ने 42, अमित यादव ने नाबाद 41 रन बनाये।
जवाब में लक्ष्य इनजिटेक के गेंदबाजों ने काजीपुर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम को मात्र 18.3 ओवरों में 68 रनों पर ढेर कर दिया। काजीपुर की ओर से वीर वैभव ने 14 रन बनाये।
लक्ष्य इनजिटेक की ओर से कप्तान प्रियांशु जे.एस. ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। उनके अलावा प्रिंस कुमार और मनीष मणि ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि शुभम प्रजापति को एक सफलता मिली।
संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य इंजीटेक : 27 ओवर में 6 विकेट पर 293 रन, शहरयार नफीस 55, शशांक कुमार 41, रुद्र धीरज कुमार 42, मोहम्मद शाहिद 36, शुभम प्रजापति 22, अमित यादव नाबाद 41, मनीष मणि नाबाद 27, अतिरिक्त 28, आदित्य कुमार 1/73, रितिक 1/53, रोहित 2/58, सचिन यादव 2/39
काजीपुर सीसी : 18.3 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट, पीयूष 10, वीर वैभव 14, अतिरिक्त 26, प्रिंस कुमार 2/7, प्रियांश जेएस 4/23, शुभम प्रजापति 1/2, मनीष मणि 2/3
मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में एवरग्रीन सीसी ने नवशक्ति निकेतन को 9 विकेट से पराजित किया।
टॉस एवरग्रीन सीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए नवशक्ति निकेतन ने 26.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाये। जवाब में एवरग्रीन सीसी ने 7.4 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
नवशक्ति निकेतन : 26.2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट, आयुष रंजन 22, अस्तित्व चंद्रा 16, अतिरिक्त 33,युवराज यादव 5/25, कैफी हसन 5/16
एवरग्रीन सीसी : 7.4 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन, युवराज यादव नाबाद 38, पृथ्वी 38, शहनवाज नाबाद 10, श्लोक राजहंस 1/14