आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को 7 रनों से मात दी है। हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। वही चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार तीसरी हार है।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मिले 165 रनों के लक्ष्य के जवाब में सुपरकिंग्स (CSK) ने 20 ओवर में 157-5 रनों का स्कोर ही बना सकी। इससे पहले हैदराबाद की ओर से प्रियम गर्ग ने नाबाद रहते हुए 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली. युवा भारतीय बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने आईपीएल में 23 गेंदों में अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया। दूसरी ओर सीएसके के तरफ से रवींद्र जडेजा 50 और कप्तान धोनी ने नाबाद 47 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाते हुए 35 बॉल में 50 रनों की पारी खेली। इसके बाद वह नटराजन की गेंद पर कैच आउट हो गए। बता दें कि यह जडेजा के आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक है।
आईपीएल 2020 के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके की टीम को 7 रनों से शिकस्त देकर इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
धोनी ने बनाया अनोखा रिकॉर्डभारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) शुक्रवार (2 अक्टूबर) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथी सुरेश रैना (193 मैच) को इस मामले में पछाड़ दिया। वही धोनी ने आईपीएल में 4500 रन भी पूरे कर लिए।

टर्निंग प्वायंट अंडर-14 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब गोल क्रिकेट एकेडमी ने किया अपने नाम
पटना, 30 जून। गोल क्रिकेट एकेडमी ने टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में गोल क्रिकेट एकेडमी ने वैष्णवी इलेवन को 8 विकेट से हराया। बारिश के कारण मैच 5-5 ओवर का खेला गया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वैष्णनी इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन बनाये। वैभव राज ने 17 रन की पारी खेली। जवाब में गोल क्रिकेट एकेडमी ने 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमनराज ने 20, विराज ने 16 रन की पारी खेली। अमन राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार किया गया।
खिलाड़ियों को पुनपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद राज कुमार, देव कुमार, राहुल कुमार ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।
टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट कीपर : रवि (वैष्णवी इलेवन)
बेस्ट बॉलर : अरसलान (गोल क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बैटर-कुमार रोहित (गोल क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट फील्डर-भविष्य (वैष्णवी इलेवन)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट-अरसलान (गोल क्रिकेट एकेडमी)
संक्षिप्त स्कोर
वैष्णवी इलेवन : 5 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन, वैभव राज 17, कुमार रोहित 1/16, अमन राज 1/9, मोहम्मद फैसल 1/7, अरसलान खान 2/9! गोल क्रिकेट एकेडमी : 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन, माइज नाबाद 12, विराज 16, अमन राज नाबाद 20, विनय कुमार 1/17