KRIDA NEWS

सभी आठ जोन पर खेले गए बीसीए टी -20 का मुकाबला, खगड़िया के विश्वजीत पिंचू गोपाला ने जड़ा शतक

पटना:- बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला टी-20 टूर्नामेंट जो पहले से ही 3 जोन पर खेला जा रहा था। आज 12 दिसंबर से शेष अन्य 5 जोन पर टूर्नामेंट का आगाज किया गया। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीए का यह घरेलू अंतर जिला टी-20 टूर्नामेंट आज से पूर्व से निर्धारित सभी 8 जोन पर खेला गया।

जिसमें आज खेले गए विभिन्न मुकाबलों में भोजपुर ने बक्सर को 3 विकेट से, रोहतास ने औरंगाबाद को छह विकेट से, मधेपुरा ने सुपौल को 7 विकेट से, मधुबनी ने दरभंगा को 53 रनों से, मुंगेर ने लखीसराय को चार विकेट से, भागलपुर से बांका को 34 रनों से, सिवान ने मुजफ्फरपुर को 35 रनों से, सारण ने समस्तीपुर को 5 रनों से, पूर्वी चंपारण ने गोपालगंज को 30 रनों से, शिवहर ने पश्चिम चंपारण को 11 रनों से, पटना से अरवल को 17 रनों से, गया ने जहानाबाद को 7 विकेट से, खगड़िया ने शेखपुरा को 102 रनों की भारी अंतर से, नालंदा ने बेगूसराय को 49 रनों से, अररिया से किशनगंज को 16 रनों से और पूर्णिया ने कटिहार को 8 विकेट से पराजित किया।

शाहाबाद जोन:- महाराजा कॉलेज आरा के खेल मैदान पर आज खेले गए प्रथम मुकाबला में भोजपुर ने बक्सर को 3 विकेट से पराजित किया।

बक्सर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में  मुकुंद कुमार  26 रन और बसु मिश्रा 23 रन की उपयोगी पारी के सहारे 7 विकेट खोकर 103 रन बनाए और भोजपुर के सामने जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य रखा। भोजपुर की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रहे वरुण राज ने दो विकेट जबकि बिट्टू भारती, रितेश कुमार और राहुल कुमार ने एक-एक विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर की टीम ने वरुण राज के नाबाद 35 रन , रितेश पांडे के नाबाद 7 रन और बिट्टू भारती के 16 रन की उपयोगी पारी के सहारे 19.1 ओवरों में 7 विकेट खोकर इस  विजयी लक्ष्य को हासिल कर 3 विकेट से बक्सर की टीम को पराजित कर दिया। भोजपुर जिला के खिलाड़ी वरुण राज को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

वहीं आज के दूसरा मुकाबला गेंदबाजों के नाम रहा और पहले बल्लेबाजी करने उतरी औरंगाबाद की टीम रोहतास के गेंदबाज कृष्णा ओझा 06/03, प्रतीक कुमार 10/03, विवेक कुमार 15/02 और सुशांत दुबे 12/02 के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम  13.1 ओवरों में महज 48 रनों पर ही ढेर हो गई और रोहतास की टीम को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला। इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम की शुरुआत भी बड़ा रोमांचक रहा और औरंगाबाद के गेंदबाज तरुण ने सर्वाधिक 13 रन देकर तीन विकेट चटकाने में सफल रहे ।लेकिन इनकी कोशिशों को नाकाम करते हुए रोहतास के बल्लेबाज राजू कुमार नाबाद 30 रनों की पारी खेलकर इनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया जिसका साथ दूसरे छोर पर मेहुल यादव ने नाबाद 6 रन की पारी खेलकर साथ दिया और 8.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर रोहतास की टीम ने 49 रन बनाने में सफल रही और इस मैच को 6 विकेट से जीत कर अपने नाम कर लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतीक कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मिथिला जोन:- पंडोल हाई स्कूल मधुबनी के खेल मैदान में आज खेले गए प्रथम मुकाबला में मधेपुरा की टीम ने टॉस जीतकर सुपौल की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी सुपौल के बल्लेबाज मधेपुरा के गेंदबाज सागर कुमार, नरेंद्र कुमार व श्रेयस सुमन की तिकड़ी के सामने असहज दिखी और पूरी टीम महज 98 रनों पर ही सिमट गई। सुपौल की ओर से मोनू सिंह ने 28 रन और  गगन झा ने 23 रन की उपयोगी पारी खेली।

जीत के लिए दिए गए 99 रनों का विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधेपुरा की टीम ने गौरव राज के नाबाद 34 रन और आदित्य गुप्ता के नाबाद 24 रन की बेहतरीन पारी व गुरुशरण द्वारा खेली गई 31 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 17.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से सुपौल की टीम को पराजित कर मैच को अपने नाम कर लिया। सुपौल की ओर से मोनू सिंह ने 2 विकेट जबकि विश्वजीत ने एक विकेट चटकाने में सफल रहे।

जबकि दूसरा मुकाबला मधुबनी और दरभंगा के बीच खेला गया। मधुबनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में विभूति भास्कर के आकर्षक 70 रनों की अर्धशतकीय पारी और संजय यादव 32 रन व अंकित राजपूत के 27 रन की उपयोगी पारी के सहारे 8 विकेट खोकर 170 रन का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए दरभंगा के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा। दरभंगा की ओर से गेंदबाज शिव पीरासूप कुमार ने 17/02, मोहम्मद राशिद खान ने 24/02, और आदर्श चौधरी ने 33/02 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम ने मधुबनी के गेंदबाज प्रेम प्रियांक 10/03, आदर्श सिंह 12/03 और विकास झा 24/02 की तिकड़ी घातक गेंदबाजी के सामने नतमस्तक होते नजर आए और अभिषेक कुमार 27 रन, भरत कुमार 24 रन व आयुष राज कोहली 20 रन की पारी के सहारे 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 117 रन ही बनाने में सक्षम रही और मधुबनी के हाथों 53 रनों से हार झेलनी पड़ी। मधुबनी के खिलाड़ी विभूति भास्कर को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

अंगिका जोन:- आज सुबह सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में प्रथम मुकाबला लखीसराय और मुंगेर के बीच खेला गया।जिसमें लखीसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में मुंगेर के गेंदबाज राजीव रंजन  16 रन देकर दो विकेट और सैयद गुलरेज 20 रन देकर दो विकेट की कसी हुई गेंदबाजी के सामने लखीसराय ने 7 विकेट खोकर नीरज शर्मा 37 रन और अभिषेक शर्मा 19 रन की उपयोगी पारी के सहारे 120 रन बनाए और जीत के लिए 121 रनों का विजयी लक्ष्य रखा।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने विनीत के आकर्षक 59 रनों की अर्धशतकीय पारी और राजीव रंजन के नाबाद 18 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर इस विजयी लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से इस मैच को जीतकर मुंगेर ने लखीसराय को पराजित किया।लखीसराय की ओर से विप्रो दास ने 2 विकेट और सचिन, अनुकूल, अमन व गोविंद देव ने एक-एक विकेट चटकाए।उत्कृष्ट प्रदर्शन बाले मुंगेर के खिलाड़ी विनीत को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला भागलपुर और बांका के बीच खेला गया।जिसमें भागलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में गौरव भैया के 52 रन और सूर्या के 58 रनों की अर्धशतकीय पारी के सहारे भागलपुर में 8 विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए बांका के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा। बांका की ओर से हिमांशु कुमार सर्वाधिक 20 रन देकर 3 विकेट चटकाने में सफल रहे।

जवाब मिस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम पुनीत यादव 46 रन, इश्तियाक आलम 27 रन, राहुल आनंद 23 रन की उपयोगी पारी के बावजूद जीत दर्ज करने में नाकाम रहे और भागलपुर के गेंदबाज अभिषेक, शेखर और हाफिज ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डालते हुए अपनी टीम भागलपुर को 34 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सूर्या को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मगध जोन :- आज सुबह गया के खेल परिसर गया कॉलेज गया में बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला टी-20 टूर्नामेंट का प्रथम उद्धघाटन मुकाबला पटना और अरवल के बीच खेला गया। रणजी खिलाड़ियों से सुसज्जित पटना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में शशिम राठौर के आकर्षक 50 रन की अर्धशतकीय पारी और हर्ष राज के नाबाद 54 रनों की अर्धशतकीय पारी व कुमार मृदुल के 28 रनों की उपयोगी पारी के सहारे पटना ने 4 विकेट खोकर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए अरवल के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा। अरवल की ओर से एकमात्र गेंदबाज हिमांशु कुमार ने 2 विकेट चटकाने में सफल रहे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरवल की टीम ने वेदांत यादव की जुझारू 62 रनों की अर्धशतकीय पारी और अश्वनी कुमार सिंह के 20 रनों की पारी काम ना आई और पटना के गेंदबाज सूरज कश्यप 2, आकाश राज 2, समर कादरी 01, और शशिम राठौर के ऑलराउंडर प्रदर्शन 23/03 के सामने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 147 रन ही बनाने में सफल रही और यह मुकाबला पटना ने 17 रन से जीत कर अपने नाम कर लिया। पटना के रणजी क्रिकेटर शशीम राठौर को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

आज का दूसरा मुकाबला जहानाबाद और मेजबान गया के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जहानाबाद की पूरी टीम मेजबान गया के गेंदबाज गौरव कुमार 17/04 और रणजी क्रिकेटर आशुतोष अमन 22/02 के सामने 19.2 ओवरों में महज 86 रन पर सिमट गई।जहानाबाद की ओर से सैयद सैफुल्लाह 18 रन, सुभाष शर्मा 17 रन, और पीयूष कमल ने 18 रन का योगदान दिया।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान गया की टीम ने रणजी क्रिकेटर आशुतोष अमन के नाबाद 25 रन और शोएब खान के नाबाद 26 रन की उपयोगी पारी के बलबूते 13.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 88 रन बनाए और इस मैच को 7 विकेट से जीत कर अपने नाम कर लिया। जहानाबाद के एकमात्र गेंदबाज गौतम भागवत ने 15 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की। गया के तेजतर्रार गेंदबाज गौरव कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

सेंट्रल जोन :- आज सुबह स्टेडियम खगड़िया के मैदान पर खगड़िया बनाम शेखपुरा के बीच प्रथम उद्घघाटन मुकाबला खेला गया। जिसमें खगड़िया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान विश्वजीत पिंचू गोपाला के 53 गेंदों पर 13 छक्कों और तीन चौकों की विस्फोटक 105 रनों की शतकीय पारी के सहारे 6 विकेट खोकर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। शेखपुरा की ओर से अमरजीत राय ने सर्वाधिक 36 रन देकर दो विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम विशाल स्कोर के दबाव में परमिंदर सिंह 35 रनों की पारी को छोड़ सभी बल्लेबाज खगड़िया के गेंदबाज गौतम 12/3, साजन 12/2, और देवराज पंडित 40/2 की तिकड़ी सामने असहज दिखे और महज 91 रनों पर 13.3 ओवरों में ही ढेर हो गई और खगड़िया ने  102 रनों की भारी अंतर से इस मैच को जीतकर अपने नाम कर लिया। शतकीय पारी खेलने वाले खगड़िया के शतकवीर कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज विश्वजीत पिंचू गोपाला को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

आज का दूसरा मुकाबला नालंदा और बेगूसराय के बीच खेला गया। नालंदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुंदन कुमार 45 रन, रश्मिकांत रंजन 39 रन और आदित्य राज के 32 रन की उपयोगी पारी के सहारे 19.2 ओवरों में अपने सभी 10 विकेट खोकर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। बेगूसराय के गेंदबाज राम विनीत शरण ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में एक 11 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जबकि रोहन कुमार सिंह ने 12 रन देकर दो सफलताएं हासिल की।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय की टीम नालंदा के गेंदबाज अर्णव की घातक गेंदबाजी का शिकार बने और अरनव ने 9 रन देकर पांच खिलाड़ियों को चलता किया। वहीं मनीष, कुंदन और आदित्य ने एक-एक  खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया और बेगूसराय की पूरी टीम को 18.4 ओवरों में 98 रन पर ही ढेर कर दिया। नालंदा ने इस मैच में बेगूसराय को 49 रनों से मात देने में सफल रही।

सीमांचल जोन:- आज सुबह डी.एस. ए. पूर्णिया के खेल मैदान पर प्रथम उद्घघाटन मुकाबला अररिया और किशनगंज के बीच 18-18 ओवरों का खेला गया। जिसमें अररिया ने निर्धारित 18 ओवरों में देव झा 43 रन, कुमार सतविक 43 रन और राजा बाबू के 28 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 6 विकेट खोकर 150 रन बनाने में सफल रही और जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य रखा।

किशनगंज की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रहे दिव्यांश जैन ने सर्वाधिक 31 रन देकर दो विकेट चटकाने में सफल रहे। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज की टीम अररिया के गेंदबाज संजू सिंह 39/03, अभिषेक रॉय 22/02, नवनीत किसलय 26/02 की तिकड़ी के सामने विकास ने  33 रन और ललित कश्यप ने 22 रनों की जुझारू पारी खेली। लेकिन अपनी टीम की नैया को पार लगाने में असफल रहे और किशनगंज की टीम को अररिया की हाथ हो 16 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। अररिया के गेंदबाज संजू सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

आज का दूसरा मुकाबला कटिहार और पूर्णिया के बीच 15 – 15 ओवरों का खेला गया। जिसमें कटिहार की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में अंकित सिंह के 47 रन और राकेश ठाकुर के 24 रन की पारी के सहारे 8 विकेट के नुकसान पर 97 रनों का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए पूर्णिया की टीम को 98 रनों का लक्ष्य मिला। पूर्णिया के गेंदबाज शिशिर साकेत 11/03, शरीफ खान 29/02 और सकलेन मुश्ताक 20/02 विकेट हासिल करने में सफल रहे।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया  टीम के बल्लेबाज अभिषेक बाबू के नाबाद 44 रन और आकिब रेजा के नाबाद 13 रन की पारी के सहारे 11.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 101 रन बनाकर इस मैच को 8 विकेट से जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिशिर साकेत को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

चंपारण जोन:- आज सुबह आर.एल.एस.वाई. कॉलेज बेतिया के खेल मैदान में प्रथम उद्दघाटन मुकाबला ईस्ट चंपारण और गोपालगंज के बीच खेला गया। ईस्ट चंपारण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में गोपालगंज के गेंदबाज एस. एस.47 के घातक गेंदबाजी 25/04 और अनुभव श्रीवास्तव के 12/02 के बावजूद मुकेश कुमार द्वारा खेली गई 44 रनों की जुझारू पारी और सकीबुल गनी 19 रन व गौरव सुमन 19 रन की उपयोगी पारी के सहारे 151 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही और गोपालगंज के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपालगंज की टीम ईस्ट चंपारण के घातक गेंदबाज सकीबुल गनी 19/04 , आशीष सिंह 30/04 और फैजल गनी 14/02 के सामने असहज दिखे केवल विकास चौधरी ने 27 रन, प्रशांत श्रीवास्तव ने 21 रन और रवि कुमार शर्मा ने 20 रनों की साहसिक पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और पूरी टीम 19.5 ओवरों में 121 रनों पर ही सिमट गई। ईस्ट चंपारण 30 रनों से इस मुकाबला  को जीतकर अपने नाम कर लिया और बेहतर प्रदर्शन के लिए सकीबुल गनी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

आज का दूसरा मुकाबला शिवहर और वेस्ट चंपारण के बीच खेला गया। जिसमें शिवहर में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर धनंजय कुमार के 29 रन, रंजन राय के 20 रन और रोहित पटेल के 14 रन की उपयोगी पारी के सहारे 129 रन बनाने में सफल रही। वेस्ट चंपारण के गेंदबाज देव नारायण कुमार ने 27/04 और सुमित 22/02 सफलताएं हासिल की।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट चंपारण की टीम ने शिवहर के घातक गेंदबाज जय 17/03 का शिकार बने और चंद्रप्रकाश 26 रन, आदित्य कुमार 21 रन और आर्यन राज के 18 रन की पारी के सहारे 20 ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी और वेस्ट चंपारण को शिवहर की हाथों  11 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जय को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

तिरहुत जोन :- आज सुबह एल. एस. कॉलेज मुजफ्फरपुर के खेल मैदान में सिवान और मुजफ्फरपुर के बीच प्रथम उद्दघाटन मुकाबला खेला गया। जिसमें सिवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सतीश कुमार के 63 रनों की अर्धशतकीय पारी और इमरान नजीर के 39 रन व प्रिंस के 28 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 6 विकेट खोकर 160 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही और जीत के लिए मुजफ्फरपुर के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा।मुजफ्फरपुर की ओर से सरफराज ने 49/02, देवाशीष ने 18/02 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने सिवान के गेंदबाज तारिक 16/04 और सब्बीर खान 25/02 की घातक गेंदबाजी के सामने केवल सरफराज ने 40 रन और विकास रंजन ने 26 रनों की जुझारू पारी खेली।लेकिन टीम को मैच हार से बचाने में असफल रहे और मुजफ्फरपुर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 125 रन ही बना सकी। सिवान की टीम ने मुजफ्फरपुर को 35 रन से पराजित कर इस मैच को अपने नाम कर लिया।सिवान के खिलाड़ी तारिक को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

आज का दूसरा मुकाबला सारण और समस्तीपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सारण की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में रोशन कुमार के 64 रनों की अर्धशतकीय पारी और प्रशांत कुमार के 48 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 7 विकेट के नुकसान पर 154 का स्कोर खड़ा किया। समस्तीपुर के गेंदबाज याकिब खान 27/02, राहुल 17/02 विकेट चटकाए।

सारण ने समस्तीपुर को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम ने अंकुर फ्रेंड 37 रन, अशफान खान 25 रन, निशांत 28 रन और गिरधर के 25 रन के संयुक्त प्रयास के बावजूद 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी और इस रोमांचक मुकाबले में समस्तीपुर को सारण की हाथों 5 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ीं। सारण के गेंदबाज प्रशांत सिंह 23/02 और सुशांत सिंह ने 20/02 धैर्यपूर्वक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Read More

पटना में खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी का भव्य उद्घाटन, स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण

पटना: क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए राजधानी पटना से एक बड़ी और सुखद खबर सामने आई है। दीघा क्षेत्र में खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी का भव्य उद्घाटन 23 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में खेल, शिक्षा और समाज से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनार्दन शर्मा उर्फ जोगी जी, डॉ. राजू भट्ट, वरीय उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ भोजपुर, पवन शर्मा (विधानसभा कर्मी) मौजूद रहे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में समीर खान, सावित्री देवी, विद्या भूषण पांडेय, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार और विश्वनाथ सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अकादमी के उद्घाटन समारोह में सीनियर खिलाड़ियों की भी विशेष मौजूदगी रही, जिनमें सुरेश मिश्रा, संजीव त्रिवेदी, आलोक कुमार, रवि प्रकाश, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ऋषि राज, राजेश कुमार, अमर कुमार, अंकित कुमार, कुमुद रंजन और अखिलेश अकेला शामिल रहे। इसके अलावा अभिभावकों के रूप में सुभाष जी, नलिन बिहारी, मुकेश कुमार, शिव कुमार और अलख निरंजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी की स्थापना का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आधुनिक और प्रोफेशनल क्रिकेट प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर और सफल क्रिकेटर के रूप में तैयार करना है। अकादमी में खिलाड़ियों को प्रोफेशनल कोचिंग, स्किल और फिटनेस ट्रेनिंग, मैच प्रैक्टिस और तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाएगा।

अकादमी में प्रशिक्षण वरिष्ठ कोच प्रवीण कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में दिया जाएगा। उनके साथ एनआईएस कोच और अन्य अनुभवी प्रशिक्षक भी जुड़े हुए हैं। खिलाड़ियों के लिए यहां टर्फ विकेट पर अभ्यास, फिटनेस ट्रेनिंग, वन-ऑन-वन एडवांस कोचिंग और इंटर-स्टेट मैच एक्सपोजर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

अकादमी में नाइट प्रैक्टिस (दुधिया रोशनी) की सुविधा भी मौजूद है। साथ ही बॉलिंग मशीन की व्यवस्था की गई है, जिसमें 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली जा सकती है। अभ्यास के लिए यहां 3 सिमेंटेड विकेट और 5 टर्फ विकेट तैयार किए गए हैं, जबकि गेंदबाजों के लिए अलग से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तय किए गए हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान अकादमी प्रबंधन ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खिलाड़ियों के लिए एडमिशन शुल्क 3500 रुपये और मासिक शुल्क 2000 रुपये रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक युवा खिलाड़ी इस अवसर का लाभ उठा सकें। खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन पटना के क्रिकेट प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए एक नई उम्मीद और मजबूत मंच साबित होगा।

Read More

दीपक कुमार बने छपरा जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के नए सचिव

छपरा, सारण: छपरा जिले के खेल जगत के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है। जिले के सक्रिय खेल प्रेमी और सॉफ्टबॉल क्रिकेट में लंबे समय से जुड़े दीपक कुमार को छपरा जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ का सचिव मनोनीत किया गया है। दीपक कुमार के सचिव बनने की खबर से जिले के खिलाड़ियों, खेल पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।

खेल प्रशासन और खिलाड़ियों के साथ उनके बेहतर समन्वय और अनुभव को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर दीपक कुमार ने कहा, “मैं जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट के विकास, खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराने और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।”

जिला खेल संघ के पदाधिकारियों ने भी विश्वास जताया कि दीपक कुमार के मार्गदर्शन में छपरा सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ नई ऊँचाइयों को छूएगा और स्थानीय खिलाड़ियों को अवसर मिलने में मदद मिलेगी। यह मनोनयन जिले के खेल समुदाय के लिए उत्साह और उम्मीद की नई लहर लेकर आया है, जिससे यह क्षेत्र भविष्य में खेल गतिविधियों के लिए एक मजबूत मंच बन सकेगा।

Read More

ISPL ने दिव्य दौड़ – चैप्टर 2 आयोजित किया, दिव्यांग प्रतिभागियों ने दिखाई प्रेरक खेल भावना

पटना, 24 जनवरी: दिव्यांगजनों के आत्मबल, समान अवसर और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वर्ग संस्था और ISPL द्वारा आयोजित “दिव्य दौड़ – चैप्टर 2” आज उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस आयोजन का मकसद दिव्यांग प्रतिभागियों में खेल भावना, आत्मनिर्भरता और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना था।

कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी अद्भुत इच्छाशक्ति, अनुशासन और उत्साह से सभी को प्रेरित किया। 0-12 वर्ष वर्ग में कुणाल पांडे ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अंश राज और आनंद कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 13-17 वर्ष वर्ग में विनय कुमार ने पहला स्थान हासिल किया, सूरज कुमार दूसरे और बंटी तीसरे स्थान पर रहे। 18 वर्ष से अधिक वर्ग में विवेक कुमार प्रथम, नागमणि कुमार द्वितीय और अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पूर्व निशक्त आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार, कर्नल एस. के. सिंह और संस्था के अध्यक्ष श्री निर्मल मिश्रा ने फ्लैग ऑफ कर किया। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा, मार्गदर्शन और चिकित्सा सहायता की पूर्ण व्यवस्था की गई थी।

मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती सीता साहू और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दामोदर प्रसाद जी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि “दिव्य दौड़” जैसे आयोजन समाज में समावेशन की भावना को मजबूत करते हैं और दिखाते हैं कि अवसर मिलने पर दिव्यांगजन हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

संस्था के अध्यक्ष श्री निर्मल मिश्रा ने बताया कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि दिव्यांगजन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। संस्था के सचिव श्री राकेश कुमार ने कार्यक्रम की सफलता में अतिथियों, स्वयंसेवकों, सहयोगी संस्थाओं, प्रायोजकों, स्थानीय प्रशासन और मीडिया का धन्यवाद किया।

Read More

Ranji Trophy Plate Final 2025-26: सकीबुल गनी के शतक से बिहार मजबूत स्थिति में, पहले दिन बनाए 328 रन

Ranji Trophy Plate Final 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप फाइनल मुकाबले के पहले दिन बिहार की टीम ने सधी हुई और प्रभावी बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्थिति बनाई। पटना स्थित मोईन-उल-हक़ स्टेडियम में खेले जा रहे इस ख़िताबी मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं।

टॉस गवाने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बिहार टीम की शुरुआत संयमित रही, हालांकि शुरुआती ओवरों में टीम को कुछ विकेट गंवाने पड़े। हिमांशु सिंह और पियूष कुमार सिंह जल्दी पवेलियन लौट गए, जबकि इसके बाद मध्यक्रम में उतरे बल्लेबाजों ने पारी को संभालने का प्रयास किया। मंगल महरौर ने 43 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि आकाश राज ने 101 गेंदों पर 50 रन बनाकर पारी को स्थिरता प्रदान की। इसके अलावा आयुष लोहरुका और प्रताप ने भी सीमित योगदान दिया।

शतक बनाकर आउट हुए सकीबुल गनी

पारी का मुख्य आकर्षण कप्तान साकिबूल गनी और विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ की साझेदारी रही। कप्तान सकीबुल गनी ने जिम्मेदारी निभाते हुए 155 गेंदों पर 108 रनों की प्रभावी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके आउट होने के बाद बिपिन सौरभ ने आक्रामक और संतुलित अंदाज़ में बल्लेबाजी जारी रखी। बिपिन सौरभ 75 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि उनके साथ क्रीज़ पर मौजूद खालिद 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच बनी उपयोगी साझेदारी ने बिहार को 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

मणिपुर की ओर से गेंदबाजी में रेक्स और जोतिन फेइरोइजाम ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी अनुशासित लाइन और लेंथ के साथ प्रयास किया। बावजूद इसके, बिहार के बल्लेबाजों ने संयम और धैर्य दिखाते हुए दिन का खेल अपने पक्ष में समाप्त किया।

बिहार क्रिकेट संघ का मानना है कि पहले दिन का प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक रहा है और शेष बल्लेबाज दूसरे दिन इस बढ़त को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। मुकाबला अभी खुला है, लेकिन बिहार की टीम ने फाइनल के पहले दिन ठोस आधार तैयार कर लिया है।

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.