Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

पटना, गया, कैमूर, औरंगाबाद, सहरसा, मधुबनी, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, नवादा, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान और सारण ने जीता मुकाबला

पटना:- बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला टी-20 टूर्नामेंट निर्धारित सभी 8 जोन पर दो-दो मुकाबला खेला गया। जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि आज खेले गए विभिन्न मुकाबलों में पटना ने जहानाबाद को 7 विकेट से, गया ने अरवल को चार विकेट से, कैमूर ने बक्सर को 7  विकेट से, औरंगाबाद ने भोजपुर को 5 विकेट से, सहरसा ने सुपौल को 5 विकेट से, मधुबनी ने मधेपुरा को 9 विकेट से, जमुई ने मुंगेर को 16 रन से, भागलपुर ने लखीसराय को आठ विकेट से, पूर्णिया ने अररिया को 24 रन से, किशनगंज ने कटिहार को 59 रन से, नवादा ने खगरिया को 46 रन से, बेगूसराय में शेखपुरा को 46 रन से, गोपालगंज ने सीतामढ़ी को 5 विकेट से,पूर्वी चंपारण ने पश्चिमी चंपारण को 101 रनों से, सिवान ने वैशाली को 6 विकेट से और शरण ने मुजफ्फरपुर को 7 रन से पराजित किया।

मगध जोन :- गया कॉलेज गया के खेल परिसर में आज सुबह प्रथम मुकाबला पटना और जहानाबाद के बीच खेला गया। जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जिसमें जहानाबाद की ओर से पीयूष कमल ने 26 रन, सैयद सैफुल्ला ने 27 रन और सौरव सुमन ने 21 रनों का योगदान दिया। पटना के गेंदबाज रणजी क्रिकेटर समर कादरी ने 24 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रणजी क्रिकेटरों से सुसज्जित पटना  टीम के रणजी क्रिकेटर इंद्रजीत के नाबाद 67 रन की पारी और हर्ष राज के 32 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 18.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 142 रन बनाए और इस मैच को अपनी झोली में डाल लिया। आकर्षक पारी खेलने वाले इंद्रजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला और अरवल और गया के बीच खेला गया जिसमें अरवल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए।ऋषभ याजी ने 42 रन, अश्वनी कुमार सिंह ने 35 रन और प्रवीण कुमार ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया। गया की ओर से गौरव ने 28 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट अर्जित किए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम ने मंगल मेहरूर के 62 रनों की अर्धशतकीय पारी, राकेश तिवारी के नाबाद 40 रन और निक्कू के नाबाद 20 रन की उपयोगी पारी के सहारे 19.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। अरवल की ओर से प्रवीण कुमार सिंह ने 27 रन देकर सर्वाधिक 3 सफलता जबकि मनमोहन ने 33 रन देकर 2 सफलता हासिल की। मंगल महरुर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

शाहाबाद जोन :-  महाराजा कॉलेज आरा के खेल मैदान में आज सुबह प्रथम मुकाबला बक्सर और कैमूर के बीच  खेला गया। जिसमें कैमूर ने बक्सर को 7 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर ने बसु मित्रा के 34 रन, सौरभ चौबे के 18 रन और रतन कुमार के नाबाद 13 रन की पारी के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 93 रन बनाए। कैमूर के गेंदबाज आशीष 20/02, भानु प्रताप पटेल 14/02 और विकास कुमार पटेल 22/02 सफलताएं हासिल की।

जवाब में कैमूर ने 13.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर राहुल चौबे के 54 रन की अर्धशतकीय पारी और गोपाल राय के नाबाद 14 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 97 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। बक्सर की ओर से बसु मित्रा एकमात्र सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 27 रन देकर दो सफलताएं हासिल की। राहुल चौबे को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला भोजपुर और औरंगाबाद के बीच खेला गया। जिसमें औरंगाबाद में भोजपुर को 5 विकेट से पराजित किया। भोजपुर में निर्धारित 20 ओवरों में मुकेश राय के नाबाद 43 रन और पुरुषोत्तम कुमार के 49 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 6 विकेट खोकर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। औरंगाबाद की ओर से करन राज ने 26 रन देकर सर्वाधिक दो सफलताएं अर्जित की।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरंगाबाद की टीम विपिन सौरभ के 63 रनों की अर्धशतकीय पारी और रंजीत कुमार के नवाद 31 रनों की पारी के सहारे 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। भोजपुर की ओर से बिट्टू भारती 32/02 और अंकित राज 20/02 सफलताएं अर्जित किया। विपिन सौरव को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

मिथिला जोन:- पंडोल हाई स्कूल मधुबनी के खेल मैदान पर आज सुबह प्रथम मुकाबला सुपौल और सहरसा के बीच खेला गया। जिसमें सुपौल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए। कमला उद्दीन 70 रन, गौरव ने 26 रन और मोनू सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया। सहरसा की ओर से कृष्ण मोहन सिंह ने 15 रन देकर दो सफलता हासिल की।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम ने अनिकेत 42 रन,अंशु सिंह के नाबाद 64 रनों की आकर्षक पारी और कृष्ण मोहन सिंह के नाबाद 16 रनों की पारी के सहारे 18 ओवरों में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाकर इस मैच को 5 विकेट से जीत कर अपने नाम कर लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अंशु सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला मधेपुरा और मधुबनी के बीच खेला गया। जिसमें मधुबनी ने मधेपुरा को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मधेपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में आदर्श सिंह 12/04,  प्रेम प्रियांक 13/03 और नीरज कुमार 12/02 की घातक गेंदबाजी के सामने 76 रन पर पूरी टीम घुटने टेक दिए। गौरव राज ने 25 रन और अमित कुमार ने 13 रनों का योगदान दिया।

मधुबनी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए  11 ओवरों में 1 विकेट खोकर संजय यादव के नाबाद 44 रन और शेखर के नाबाद 19 रन की उपयोगी पारी के सहारे 78 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। आदर्श सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

अंगिका जोन :- आज सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में सुबह का प्रथम मुकाबला जमुई और मुंगेर के बीच खेला गया। जिसमें जमुई ने मुंगेर को 16 रनों से पराजित किया।

जमुई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में संदीप रावत के 39 रन, प्रिंस के नाबाद 29 रन और सुमित व शिव सिन्हा के 20 – 20 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए। मुंगेर की ओर से अविनाश ने 30/03, सुमित ने 19/02 और विकास ने 25/02 विकेट अपनी झोली में डाले।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 18.1 ओवरों में 130 रन पर सिमट गई। मुंगेर की ओर से सैयद गुलरेज ने 31 रन, हर्ष कुमार ने 39 रन का योगदान दिया।जमुई के गेंदबाज प्रिंस 25/03 और धनंजय, मयंक, सत्यवीर ने 2 -2 विकेट अपनी झोली में डालने में सफल रहे। प्रिंस को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला लखीसराय और भागलपुर के बीच खेला गया जिसमें भागलपुर ने लखीसराय को 8 विकेट से पराजित किया। लखीसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नीरज शर्मा के 68 रनों की अर्धशतकीय पारी के सहारे 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए। भागलपुर के गेंदबाज सूर्या ने 14 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट जबकि अभिषेक कुमार ने किस रन देकर 2 सफलताएं हासिल की।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम 13.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर 116 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। जिसमें गौरव भैया ने 38 रन, बासुकीनाथ मिश्रा ने 31 रन जबकि विकास यादव ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। लखीसराय की ओर से गोविंद देव 46 रन देकर दो सफलताएं अपनी झोली में डाले। सूर्या को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

सीमांचल जोन :- डी. एस. ए. पूर्णिया के खेल मैदान पर आज सुबह प्रथम मुकाबला पूर्णिया और अररिया के बीच 18 – 18 ओवरों का खेला गया। जिसमें पूर्णिया ने अररिया को 24 रनों से पराजित किया। पूर्णिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जिसमें कुमार ने 37 रन, अभिषेक बाबू ने 32 रन और शिशिर साकेत ने 24 रनों का योगदान दिया। अररिया के गेंदबाज नवनीत किसलय 35/03 और अभिषेक कुमार 31/02 सफलताएं हासिल की।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम सैफ खान की घातक गेंदबाजी 30/04, आकिब रेजा 11/02 और नवीन के 32/02 के सामने 18 ओवरों में 9 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी। जिसमें देव झा ने 23 रन और मुशादिक ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। सैफ खान को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

आज का दूसरा मुकाबला किशनगंज और कटिहार के बीच 18 -18 ओवरों का खेला गया ।जिसमें किशनगंज ने कटिहार को 59 रनों से पराजित किया। तबरेज आलम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भेज दिया गया। किशनगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 6 विकेट खोकर 133 रन बनाए। तबरेज आलम ने 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि विक्रम ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया। कटिहार की ओर से अंकित सिंह ने 19/02, और आदित्य 25/02 विकेट चटकाने में सफल रहे।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार की टीम 14.2 ओवरों में 74 रनों पर ही ढेर हो गई। मोहम्मद परवेज आलम सर्वाधिक 14 रनों का योगदान दिया। किशनगंज के गेंदबाज रतन सिंह ने 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अर्जित किए।

सेंट्रल जोन :- स्टेडियम खगड़िया में आज सुबह का प्रथम मुकाबला नवादा और खगड़िया के बीच खेला गया। जिसमें नवादा ने खगड़िया को 46 रनों से पराजित किया। नवादा ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। विवेक रंजन ने 51 रन, ऋषि ने 25 रन और मोहम्मद अदीब ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। खगड़िया की ओर से अमित कुमार ने 21/03, विश्वजीत गोपाला 47/02 सफलताएं हासिल की।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की पूरी टीम 18.2 ओवरों में सुरवीर चंद्रा एंड कंपनी की घातक गेंदबाजी 31/04, राहुल यादव 04/02 मोहम्मद अदीब 24/02 की आंधी में 106 रन पर ही धराशाई हो गई। साजन कुमार ने 23 रन, गौतम यादव ने 20 रन और हर्षित आनंद ने 18 रनों का योगदान दिया। बेहतर प्रदर्शन के लिए सुरवीर चंद्रा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

आज का दूसरा मुकाबला बेगूसराय और शेखपुरा के बीच खेला गया। जिसमें बेगूसराय ने शेखपुरा को 46 रनों से पराजित किया। बेगूसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए।आदित्य सोनी ने 35 रन, अमन बाला ने 26 रन और मोहम्मद इम्तियाज आलम ने 28 रनों का योगदान दिया। शेखपुरा के गेंदबाज विकास यादव 18/02 और अमरजीत राय 45/02 सफलताएं हासिल की।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम 18.3 ओवरों में 103 रन पर ही सिमट गई। आशिक अली ने 35 रन जबकि चंदन कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया। बेगूसराय के गेंदबाज इम्तियाज आलम ने 11/02, राम विनीत शरण ने 11/02 और सुमित कुमार ने 30/02 सफलताएं अर्जित कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मोहम्मद इम्तियाज आलम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

चंपारण जोन :- आर. एल. एस. वाई. कॉलेज बेतिया के खेल मैदान पर आज सुबह का प्रथम मुकाबला सीतामढ़ी और गोपालगंज के बीच खेला गया। जिसमें गोपालगंज ने सीतामढ़ी को 5 विकेट से पराजित किया। सीतामढ़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज के गेंदबाज अनुज राज 15/03, सचिन कुमार सिंह 16/03 और अनंजय पांडे 26/03 की तिकड़ी के सामने 19.2 ओवरों में 88 रनों पर ही ढेर हो गई। मृत्युंजय ने एक 30 रन और मुकेश शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपालगंज की टीम ने सचिन कुमार सिंह के 30 रन, रवि कुमार शर्मा के नाबाद 33 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 14.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर 91 रन बनाए और इस मैच को अपने नाम कर लिया। सचिन कुमार सिंह को हरनफमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला ईस्ट चंपारण और वेस्ट चंपारण के बीच खेला गया जिसमें ईस्ट चंपारण ने वेस्ट चंपारण को 101 रनों से करारी शिकस्त दी। ईस्ट चंपारण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान सकीबुल गनी के विस्फोटक 106 रनों की शतकीय पारी और गौरव सुमन के 39 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 3 विकेट खोकर 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट चंपारण की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी। संदीप कुमार ने 29 रन, शिव मोहन ने 19 रन और कुंदन ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया। ईस्ट चंपारण के गेंदबाज बादल मनोज कनौजिया 19/03 और मुकेश कुमार 05/02 ने टीम की जीत के लिए महती भूमिका निभाई। शतकवीर सकीबुल गनी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

तिरहुत जोन :- आज एल. एस. कॉलेज मुजफ्फरपुर में सुबह का प्रथम मुकाबला वैशाली और सिवान के बीच खेला गया। जिसमें सिवान ने वैशाली को 6 विकेट से पराजित किया।वैशाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 136 रन बनाए। प्रगति कुमार ने नाबाद 44 रन और चंदन सिंह ने 36 रनों का योगदान दिया। सिवान के गेंदबाज सब्बीर खान ने 24/03 और रोहन कुमार सिंह ने 30/02 सफलताएं हासिल की।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम ने नवनीत कुमार सिंह के 36 रन, मनीष कुमार गिरी के नाबाद 34 रन और मोहम्मद कैफ शमशीर के नाबाद 24 रनों की आकर्षक पारी के सहारे 18.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। सब्बीर खान को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

आज का दूसरा मुकाबला सारण और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। सारण ने इस रोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर को 7 रनों से पराजित कर दिया।

सारणी पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में प्रशांत सिंह के 27 रन और गजल मोहम्मद के नाबाद 17 रन की उपयोगी पारी के सहारे सभी विकेट खोकर 93 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुजफ्फरपुर के गेंदबाज मोहित कुमार 08/03, देवाशीष 12/03 और वचस्पति 20/02 सफलताएं हासिल की।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की पूरी टीम 18.5 ओवरों में सारण के गेंदबाज प्रशांत सिंह के पंजों में फंस गई और पूरी टीम 86 रन पर ढेर हो गई। चिरंजीवी ठाकुर ने 19 और राहुल कुमार ने 29 रनों का योगदान दिया।प्रशांत सिंह 15/05, रोहित और प्रशांत कुमार सिंह दो-दो सफलताएं हासिल की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशांत सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Read More

बिहार ने उत्तर प्रदेश को हराकर टी10 टेनिस क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया

लखनऊ के ऐशबाग एनईआर स्टेडियम में खेले गए टी10 टेनिस क्रिकेट नेशनल चैम्पियनशिप (U19 बॉयज़) के सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। बिहार की टीम अब फाइनल में हिमाचल प्रदेश से भिड़ेगी।  

मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 59 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की ओर से कृष्णा सिंह ने 27 रन की तेज पारी खेली। बिहार के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया, जिसमें शिवम सिंह और रोमी कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में, बिहार ने 4.1 ओवर में ही 61 रन बनाकर मैच जीत लिया। आनंद कुमार ने 36 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके साथ सचिन शर्मा ने 17 रन बनाए।

बिहार की जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का योगदान सराहनीय रहा। फाइनल मुकाबले में बिहार का सामना हिमाचल प्रदेश से होगा।

मुख्य प्रदर्शन:

बल्लेबाज: आनंद कुमार (36 रन, 14 गेंद), गेंदबाज: शिवम सिंह (2 ओवर, 13 रन, 2 विकेट)  

यह रोमांचक मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया और अब सभी की नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।

Read More

सवेरा बिहार एकादश करेगी हैदराबाद में अपना जलवा दिखाने को है तैयार

पटना: सवेरा बिहार एकादश की टीम 19 से 25 जनवरी तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली 47वीं राजीव गांधी अंडर-19 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग लेंगी, जिनमें अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की टीमें भी शामिल होंगी।

श्रीलंका और मलेशिया जैसे अंतरराष्ट्रीय दलों के साथ बिहार को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है। ग्रुप ‘ए’ में सवेरा बिहार के अलावा श्रीलंका, हैदराबाद सीएफआई, विदर्भ और चेन्नई की टीमें भी प्रतिस्पर्धा करेंगी।

प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद के विभिन्न मैदानों पर होगा। सवेरा बिहार एकादश की टीम 18 जनवरी को हैदराबाद के लिए रवाना होगी। इस बात की जानकारी सवेरा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. बी.पी. सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टीम का उद्देश्य न केवल अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना है, बल्कि बिहार के क्रिकेट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना भी है।

इस प्रतियोगिता के लिए सवेरा बिहार एकादश की टीम की घोषणा शीघ्र की जाएगी। टीम के कोच पंकज मिश्रा होंगे, जो खिलाड़ियों को अपनी बेहतरीन रणनीतियों और अनुभव से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार बिहार के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

इस प्रतियोगिता में श्रीलंका और मलेशिया जैसी अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ खेलने का अवसर बिहार के उभरते क्रिकेटरों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। यह उनके लिए एक सुनहरा मौका है कि वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर बड़े मंच पर नाम कमा सकें।

सवेरा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. बी.पी. सिंह ने कहा, “हमारी टीम कड़ी मेहनत कर रही है और मुझे यकीन है कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए सीखने और अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच है।”

बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

इस खबर के बाद बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सभी की निगाहें सवेरा बिहार एकादश पर होंगी, जो इस प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।

प्रतियोगिता का कार्यक्रम:

तारीख: 19 से 25 जनवरी 2025

स्थान: हैदराबाद के विभिन्न मैदान

टीमें: कुल 12, जिनमें श्रीलंका, मलेशिया और 10 भारतीय राज्य की टीमें शामिल

Read More

बिहार अंडर-19 टीम ने मध्य प्रदेश को 114 रनों से हराया

लखनऊ के ऐशबाग एनईआर स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 नेशनल चैम्पियनशिप मुकाबले में बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को 114 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया।  

बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज आनंद कुमार ने 46 गेंदों में 134 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 10 चौके शामिल थे। आनंद के साथ मोहम्मद शाहरुख आलम ने भी 6 गेंदों पर 18 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। बिहार के बल्लेबाजों ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और बड़े स्कोर का पीछा करने का दबाव उनकी टीम पर डाल दिया।

मध्य प्रदेश की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर केवल 61 रन ही बना सकी। बिहार के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शिवम सिंह ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अभिषेक कुमार ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सचिव ने भी 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया।

मैच का संक्षिप्त विवरण:

बिहार की पारी: 175/3 (10 ओवर)

आनंद कुमार (नाबाद):134 रन (46 गेंद, 10 चौके, 14 छक्के), मोहम्मद शाहरुख आलम (नाबाद):** 18 रन (6 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के)  

मध्य प्रदेश की पारी: 61/5 (10 ओवर), ओम प्रकाश पटेल:18 रन (15 गेंद, 3 चौके)। 

विकेट क्रम (बिहार):

1. रोमी कुमार – 66 रन (3.2 ओवर)

2. शिवम सिंह – 119 रन (7.0 ओवर)

3. सचिन कुमार – 121 रन (7.3 ओवर)

विकेट क्रम (मध्य प्रदेश):

1. वैभव सिन्हा – 10 रन (1.0 ओवर)

2. हर्ष मलिक – 18 रन (2.3 ओवर)

3. ओम प्रकाश पटेल – 28 रन (3.5 ओवर)

4. अनिकेत तिवारी – 42 रन (6.1 ओवर)

5. साहिल हसानी – 42 रन (6.2 ओवर)

बिहार के इस शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। टीम के कोच और प्रबंधन ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। आनंद कुमार को उनकी विस्फोटक पारी और गेंदबाजों को उनके सटीक प्रदर्शन के लिए विशेष बधाई दी गई।

बिहार टीम अब टूर्नामेंट के अगले चरण में प्रवेश करेगी, जहां उनका अगला मुकाबला तेलंगाना से है और इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Read More

बिहार की महिला U-23 टीम ने सौराष्ट्र को 20 रनों से हराया, यशिता का शानदार प्रदर्शन

महिला U-23 T20 ट्रॉफी के एक और रोमांचक मुकाबले में बिहार की महिला क्रिकेट टीम ने सौराष्ट्र को 20 रनों से हराकर बेहतरीन जीत हासिल की। यह मैच गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी में खेला गया, जिसमें बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 123 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन ही बना सकी और इस प्रकार बिहार ने यह मुकाबला 20 रनों से अपने नाम किया।

बिहार की बल्लेबाजी का ठोस आधार

बिहार की महिला टीम के लिए इस जीत की नींव रखी यशिता और प्रीति ने, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। यशिता ने 32 गेंदों में 39 रन बनाकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। वहीं, प्रीति ने 42 गेंदों पर 35 रन बनाकर मध्यक्रम को स्थिरता प्रदान की। हरिश्ता ने 12 रन और श्रुति ने 10 रन बनाए, जिससे बिहार की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 123 रन का स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर सौराष्ट्र के लिए चुनौतीपूर्ण था, और पूरे मुकाबले में बिहार के बल्लेबाजों ने सही समय पर आवश्यक रन बनाए।

बिहार की गेंदबाजी ने किया कमाल

बिहार की गेंदबाजी ने सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को दबाव में डालते हुए उन्हें बड़े स्कोर तक पहुंचने का मौका नहीं दिया। प्रीति, आर्या और यशिता ने 2-2 विकेट लेकर सौराष्ट्र की बल्लेबाजी को पूरी तरह से नियंत्रित किया। उनकी सटीक और प्रभावी गेंदबाजी ने सौराष्ट्र की टीम को 20 ओवर में 103 रन पर ही रोक दिया और मैच को बिहार के पक्ष में मोड़ दिया।

सौराष्ट्र का संघर्षपूर्ण प्रयास

सौराष्ट्र की टीम के लिए मिलोनी ने नाबाद 23 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहीं। उमेश्वरी ने 17 रन, आयुषी ने 13 रन, राजविबा ने 12 रन और भाम्बी ने 10 रन बनाए, लेकिन सभी की कोशिशों के बावजूद सौराष्ट्र टीम 123 रन के लक्ष्य तक पहुंचने में असमर्थ रही। सौराष्ट्र की बल्लेबाजी में साझेदारियों का अभाव दिखा, और बिहार की गेंदबाजी के सामने वे आसानी से टूट गए।

सौराष्ट्र की गेंदबाजी ने कुछ सफलता हासिल की

सौराष्ट्र की गेंदबाजी में मोनिका और हवा ने 1-1 विकेट लेकर थोड़ी सी सफलता जरूर पाई, लेकिन उनका प्रयास सौराष्ट्र की टीम के लिए जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था। बिहार के बल्लेबाजों ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों को पूरी तरह से दबाव में डाला और स्कोरिंग रेट को नियंत्रित रखा, जिससे सौराष्ट्र को लक्ष्य तक पहुंचने में मुश्किलें आईं।

बिहार की महिला टीम की एक और शानदार जीत

इस मैच ने यह स्पष्ट कर दिया कि बिहार की महिला U-23 टीम इस टूर्नामेंट में अपने उत्कृष्ट खेल से खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित कर रही है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में बिहार की टीम का सामूहिक प्रयास बेहद सराहनीय था। यशिता और प्रीति की बेहतरीन बल्लेबाजी और प्रीति, आर्या, तथा यशिता की गेंदबाजी ने बिहार की टीम को एक शानदार जीत दिलाई। बिहार की महिला टीम ने इस मैच को 20 रनों से जीत कर अपनी स्थिति को मजबूत किया और आगे के मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई दिखाई।

बिहार की टीम अब आगामी मुकाबलों के लिए और भी मजबूती के साथ तैयार होगी। इस शानदार जीत ने बिहार की महिला टीम को न केवल जीत का स्वाद चखा दिया बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि की है। BCA (बिहार क्रिकेट संघ) को अपनी महिला टीम पर गर्व है, जो हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही है और राज्य का नाम रोशन कर रही है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.