Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

बीसीए कर रहा खेल और खिलाड़ियों के हित में कार्य, जबकि कुछ सत्ता लोभी कर रहे हैं ओछी राजनीति

पटना:- आज बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा है कि एक ओर जहां खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर बिहार क्रिकेट संघ की पूरी कमेटी ऑफ मैनेजमेंट एकजुट होकर खिलाड़ियों के हित में कार्य करते हुए वेबीनार के माध्यम से खिलाड़ियों को इस लॉकडाउन में खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाएं रखने, क्रिकेट के नई तकनीक तथा इक्विपमेंट्स से जुड़ी बारीकियों को तकनीकी रूप से मजबूत करने सहित खिलाड़ियों के व्यक्तित्व विकास को लेकर फिजियोथेरेपिस्ट, स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट, न्यूट्रीशनिस्ट, ट्रेनर और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचेज  द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर हमेशा अपनी सत्ता की लालच में बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों का गला घोंटने वाले और खेल व खिलाड़ियों का सदैव अहित चाहने वाले गिरोह जिनके दामन में काले कारनामों का दाग हीं दाग लगा हुआ है।

वो पुनः सत्ता पर काबिज होने के लिए कुछ जिला संघों के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों को दिग्भ्रमित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं और सत्ता की बेचैनी इतनी बढ़ी हुई है कि यह गिरोह संघ को ही बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। क्योंकि इस गिरोह के मुखिया वैसे लोग हैं जिनके कार्यकाल में बिहार क्रिकेट संघ पर काला धब्बा लगा था।

जिसे एक प्रतिष्ठित चैनल ने स्ट्रिंग ऑपरेशन कर पूरे देश भर में चरितार्थ कर दिया था और इससे भी बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि जिस व्यक्ति ने बीसीए की छवि को बीसीसीआई के समक्ष धूमिल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आजमाते रहे वो इस गिरोह के मार्गदर्शक बने हुए हैं और अपना सिक्का जमाने के लिए निलंबित सचिव का इस्तेमाल कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। 

बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने मान्यता प्राप्त सभी जिला संघों के पदाधिकारीयों को कहा है कि आप लोग वर्षों से खेल और खिलाड़ियों के हित में कार्य करते आ रहे हैं । इसीलिए आप लोगों से विशेष आग्रह है कि खेल और खिलाड़ियों का अहित चाहने वाले गिरोह जो वर्तमान समय में सक्रिय हैं। वैसे लोगों से सावधान रहें और कोसों दूरी बनाए रखें।

क्योंकि ऐसे लोग क्रिकेट जगत के लिए किसी कोरोनावायरस जैसे संक्रामक बीमारी से कम नहीं है और बर्खास्त सचिव संजय कुमार मंटू या पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह के द्वारा बुलाए गए वेबीनार में एक मिनट के लिए भी शिरकत ना करें।

कल धोखे से वह एक दो जिला को बुला कर अटेंडेंस शो कर दिये हैं। वहीं जोनल मीटिंग का भी इसी तरह का नोटिस निकाल कर वह भ्रम फैला रहे हैं। बिहार क्रिकेट संघ का कोई भी जोनल नोटिस बीसीए की वेबसाइट biharcricketassociation.com  वाली वेबसाइट पर निकले तभी आप इसे संज्ञान में लें । इसीलिए आप सजगता से काम लें और किसी की बहकावे में आने से बचें। 

क्योंकि बिहार क्रिकेट संघ की पूरी कमेटी ऑफ मैनेजमेंट उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह और जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह सहित संघ के अन्य पदाधिकारीगण एकजुट होकर सभी जिला संघों और खेल व खिलाड़ियों के हित में कार्य करने के लिए वचनबद्ध और अग्रसर भी हैं।

लेकिन एक ओर निलंबित सचिव संजय कुमार अकेले जिस 24 मई को मीटिंग में आने के लिए प्रलोभन दे रहा है वो किसी संघ के द्वारा नहीं बल्कि नापाक इरादों वाले एक गिरोह के द्वारा दिया जा रहा है। जो सिर्फ और सिर्फ अपना और अपने पुत्र का विकास चाहते हैं। इन लोगों को जिला संघ का विकास या खेल और खिलाड़ियों का विकास हो इससे कोई लेना-देना नहीं है।

हमने सभी जिला संघों को विकास कार्य के लिए महज एक- एक लाख का अग्रिम अनुदान राशि दिया तो ये लोग इतना हाय – तौबा सिर्फ इसलिए मचा रहे हैं कि ये लोग नहीं चाहते हैं कि सभी जिला संघ के पदाधिकारियों के आंखों पर जो पट्टी लगी हुई है उसे कोई खोलें दें। क्योंकि आज तक ये लोग जिला संघ के पदाधिकारियों को इस्तेमाल कर अंधकार में रखते आए हैं।

इसलिए इन लोगों की मंशा थी कि बीसीसीआई द्वारा बीसीए को मिलने वाली ग्रांट राशि में से जिला संघ को  विकास कार्य के लिए एक रुपया भी नहीं दिया जाए और जब मैंने पूरी कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के साथ मिलकर सभी जिला संघों को नापाक इरादों वाले गिरोह के मंशा के विपरीत जाकर महज एक-एक लाख का अग्रिम अनुदान राशि दे दिया तो इन लोगों के ऊपर इतना नागवार गुजरा कि आग बबूला होकर साजिश के तहत बीसीए की अकाउंट को ही  बंद करा दिया जो प्रमाणिक सबूत आप लोगों के समक्ष हैं। इससे ज्यादा प्रमाण क्या दूं। इसीलिए आप समस्त पदाधिकारीगण  खुद समझदार हैं और निर्णय लेने में भी सक्षम हैं।

उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने अंत में कहा है कि जिन लोगों का कार्यकाल खुद घोर निंदनीय रहा हो और पद का दुरुपयोग कर अनैतिक कार्यों के लिए सदन द्वारा निलंबित कर दिया गया हो। वैसे लोगों आईना दिखाने के लिए मैं बार-बार कबीर दास की इस वाणी को कहता और दोहराता रहूंगा की ” बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय ।।

Read More

दबंग ने जीता आशा बाबा चैपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

पटना, 11 फरवरी। दबंग ने आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में मंगलवार यानी 11 फरवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में दबंग ने लायंस को 8 विकेट से हराया। 

टॉस लायंस ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाये। जवाब में दबंग ने 12 ओवर में दो विकेट पर 124 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आयुष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खिलाड़ियों को शिशिर कुमार (पटना मेयर प्रतिनिधि), भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू, सह संयोजक राजीव रंजन यादव, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह और मंटू सिंह ने पुरस्कृत किया।

सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के सचिव नवीन कुमार ने बुके समर्पित कर किया। फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने धन्यवाद व्यक्त किया जबकि समारोह का संचालन कमेंटेटर मृत्युंजय झा ने किया।

टूर्नामेंट के हीरो

मैन ऑफ द टूर्नामेंट : अगस्त्या

बेस्ट बैट्समैन : वैभव

बेस्ट बॉलर : आयुष

बेस्ट फील्डर : प्रितवेश रंजन

बेस्ट विकेटकीपर : रुपेश

संक्षिप्त स्कोर

लायंस : 20 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट प्रिथवेश 28, अमन यादव 25, आयुष 4/19, अभिजीत 2/17

दबंग : 12 ओवर में दो विकेट पर 124 रन, वैभव : 78, आयुष 23, दीपक 1/38, अमन यादव 1/23

Read More

गया जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 का खिताबी मुकाबला कल 12 फरवरी को, बालमुकुंद क्रिकेट क्लब और ए.के.जी. क्रिकेट के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

गया, 11 फरवरी 2025 – गया जिला क्रिकेट लीग के अंडर-16 वर्ग का फाइनल मुकाबला कल 12 फरवरी को खेला जाएगा। बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब और ए.के.जी. क्रिकेट अकादमी चरखी की टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। फाइनल मैच गुरुकुल क्रिकेट अकादमी मैदान में सुबह 9:00 बजे खेला जाएगा।

इससे पहले आज हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मगध पैंथर, अरुणोदय क्रिकेट अकादमी, राइजिंग स्टार और यंगस्टार क्रिकेट क्लब ने बेहतरीन खेल दिखाया।

पहला मैच: मगध पैंथर क्रिकेट क्लब बनाम प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर

पहले मैच में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर को 7 विकेट से हराया। शशिकांत कुमार (7 ओवर, 37 रन, 4 विकेट) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि नीतीश कुमार (62 रन) को बेस्ट बल्लेबाज घोषित किया गया।

दूसरा मैच: गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब बनाम अरुणोदय क्रिकेट अकादमी

दूसरे मुकाबले में अरुणोदय क्रिकेट अकादमी ने गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से मात दी। गुलशन रॉक्स (74 गेंदों पर 107 रन) की तूफानी पारी ने टीम को जीत दिलाई, जबकि शुभ रात्रि (7 ओवर, 36 रन, 4 विकेट) मैन ऑफ द मैच बने।

तीसरा मैच: राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम रेहान क्रिकेट अकादमी

तीसरे मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने रेहान क्रिकेट अकादमी को 114 रनों से हराया। इमरोज़ आर्यन (78 गेंदों पर 73 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी और जेम्स रो (8 ओवर, 33 रन, 2 विकेट) की गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई।

चौथा मैच: यंगस्टार क्रिकेट क्लब बनाम करजरा यूथ क्रिकेट क्लब

चौथे मुकाबले में यंगस्टार क्रिकेट क्लब ने करजरा यूथ क्रिकेट क्लब को 150 रनों से हराया। मयंक पांडे (57 रन और 3 विकेट) ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

गया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी रहे मौजूद

आज के मैचों के दौरान गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी मौजूद रहे।अब सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें कल के फाइनल मुकाबले पर हैं, जहां अंडर-16 चैंपियन का फैसला होगा। 

Read More

लायंस और दबंग आशा बाबा चैपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में 

पटना, 10 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में लायंस का मुकाबला दबंग से होगा। 

स्थानीय कृष्णा स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में लायंस ने चैपियंस को 42 रन और दबंग ने जाबांज को पांच विकेट से पराजित किया।

पहले सेमीफाइनल में लायंस ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाये। जवाब में चैपियंस की टीम 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युवराज को दिया गया।

दूसरे सेमीफाइनल में टॉस दबंग ने जीता और जाबांज को बैटिंग का न्योता दिया। जाबांज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन बनाये। जवाब में दबंग ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 154 रन बना कर मैच जीत लिया। वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

लायंस : 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन, आयुष्मान 45, युवराज 46, अगस्त्या 3/42, आदित्य 2/26

चैपियंस : 17.3 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट, आदित्य 52, अगस्त्या 21, अमन 2/13, युवराज 3/53

दूसरा मैच

जाबांज : 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन, हिमांशु 24, अमन 22, अभिषेक 22, आयुष 2/22, वैभव 2/35, अभिजीत 1/27

दबंग : 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन, आयुष कुमार 25, वैभव 38, शिवम 2/17, दक्ष 1/29

Read More

WJAI और Veterans के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला, कलम के सिपाहियों ने खेल में भी दिखाया दम

पटना: पटना सिटी के मनोज कमालिया स्टेडियम में आज सद्भावना कप टेनिस सॉफ्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया। यह मुकाबला वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) और Veterans टीम के बीच खेला गया। टूर्नामेंट ने खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया और दर्शकों ने पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया। 

मैच का शुभारम्भ WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि “पिक्कू”, पूर्व क्रिकेटर और सॉफ्ट बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव कुमार ज्योति, साल 2023 के मिस्टर इंडिया विजेता चक्रपाणि पांडे, , खिलाड़ी ऋषि राज उपस्थित थें। मैच के शुभारम्भ के दौरान पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंट्रेटर सुरेश मिश्रा और सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के पूर्व सचिव कुमार ज्योति ने मुख्य अतिथि आनंद कौशल, विशिष्ट अतिथि मधुप मणि “पिक्कू”, चक्रपाणि पांडे समेत अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

WJAI करेगी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

मुख्य अतिथि आनंद कौशल ने उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि WJAI प्रत्येक वर्ष इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करेगी। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और बिहार सॉफ्ट बॉल क्रिकेट टीम के पूर्व सचिव रहे कुमार ज्योति WJAI के कोच नियुक्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि वो जरूरी प्रशिक्षण देकर WJAI के लिए एक मजबूत टीम का निर्माण करेंगे और अगले मुकाबले के लिए बेहतर टीम बनाएंगे। WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने महिला खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि आज का मैच देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमारी बेटियां कहीं भी लड़कों से कम नहीं हैं। मैच के दौरान बेटियों का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा।

मैच के अंत में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मैच से पहले टॉस के लिए WJAI टीम के कप्तान राजू पाठक और Veterans टीम के कप्तान पिंकू मिश्रा मैदान में आए। टॉस जीतकर Veterans टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहली पारी: Veterans की दमदार बल्लेबाजी

मैच की पहली पारी में Veterans टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। प्रगति सिंह ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने 75 गेंदों पर 78 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वहीं सुरेश मिश्रा उर्फ पिंकू ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 42 गेंदों पर 47 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई, जिससे टीम का स्कोर मजबूत स्थिति में पहुंचा।

दूसरी पारी: WJAI की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी WJAI की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। विपक्षी गेंदबाजों ने कड़ी गेंदबाजी करते हुए WJAI टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। WJAI की तरफ से मिथिलेश मिश्रा ने टीम के लिए सबसे अधिक 32 रन बनाए। कप्तान राजू पाठक ने भी संघर्ष करते हुए 21 रन बनाए। पूरी टीम विपक्षी टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में केवल 100 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।

मैच के सितारे और मैन ऑफ द मैच

इस रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रगति सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने 75 गेंदों पर 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सद्भावना कप टेनिस सॉफ्ट क्रिकेट टूर्नामेंट ने क्रिकेट प्रेमियों को एक शानदार मुकाबला देखने का अवसर दिया। Veterans टीम की जबरदस्त बल्लेबाजी और WJAI टीम की संघर्षपूर्ण पारी ने इस टूर्नामेंट को यादगार बना दिया।

आयोजन समिति ने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि खेल प्रेमियों के लिए भी बेहद खास रहा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.