April 27, 2025
No Comments
नालंदा: गया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मगध ज़ोन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम ने शेखपुरा, नवादा और फाइनल में मेजबान नालंदा अंडर-19 को हराकर यह गौरव प्राप्त किया।
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नालंदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन गया के गेंदबाज़ों के सामने उनकी एक न चली। निर्धारित 50 ओवरों में नालंदा की पूरी टीम 203 रन पर ढेर हो गई। गया के उपकप्तान मयंक कुमार पांडेय ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 7.3 ओवर में मात्र 30 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं आर्यन और प्रीतम राज ने दो-दो विकेट लेकर नालंदा की पारी को समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मंयक का हरफनमौला प्रदर्शन
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गया टीम की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन संकट की घड़ी में उपकप्तान मयंक पांडेय एक बार फिर नायक बनकर उभरे। उन्होंने 75 गेंदों में नाबाद 41 रन की संयमित और उपयोगी पारी खेली, जिसकी बदौलत गया टीम ने 35वें ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मयंक पांडेय को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
गया जिला संघ के अधिकारियों ने दी बधाई
टीम की इस शानदार जीत पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहिन, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, संयुक्त सचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार, रोहित कुमार, बब्लू कुमार और दिलीप कुमार शर्मा ने भी टीम के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।
गया जिला अंडर-19 टीम की यह उपलब्धि क्षेत्रीय क्रिकेट में गया का मान बढ़ाने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि ये युवा खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएंगे।