KRIDA NEWS

बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता कल 25 अप्रैल से पटना में

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान कल 25 अप्रैल से पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ होस्टल में बिहार राज्य अंडर 07 (बालक एवं बालिका) शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अबतक राज्य के विभिन्न जिलों से तकरीबन 50 खिलाड़ियों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है।

बेगूसराय के सात वर्षीय फिडे रेटेड खिलाड़ी विष्णु वैभव प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी होंगे। इसी प्रतियोगिता के आधार पर चयनित बिहार अंडर 07 टीम , जून के महीने में उड़ीसा मे होनेवाले राष्ट्रीय अंडर 07 शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता का समापन दिनांक 27 अप्रैल को होगा।

Read More

सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के पूरे हुए 25 साल, 18 मई से आयोजित होगा क्रिकेट फेस्टिवल

पटना, 28 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने 25वें वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 18 मई से ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईओटी) द्वारा प्रायोजित सरदार पटेल क्रिकेट फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में अंडर-12, अंडर-13, अंडर-14 और अंडर-15 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे। यह फेस्टिवल 15 दिनों तक चलेगा। हर कैटेगरी में 8 टीम भाग लेंगी।

संतोष तिवारी ने बताया कि यह फेस्टिवल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने गठन के समय से ही स्कूली क्रिकेट को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट से प्रतिभाएं सामने निकल कर सामने आती हैं।

क्रिकेट फेस्टिवल के दौरान होगी पुरस्कारों की बारिश

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कारों की बारिश होगी। सभी वर्ग में विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा। टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

उमंग कुमार की शतकीय पारी से किरण क्रिकेट एकेडमी विजयी, रोमांचक मुकाबले में साई क्रिकेट एकेडमी को हराया

जहानाबाद: जहानाबाद के स्थानीय एयरोड्रम स्टेडियम में खेले गए अभ्यास मैच में किरण क्रिकेट एकेडमी ने साई क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में उमंग कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली, जिसके बदौलत यह जीत मिला। उमंग के इस प्रदर्शन के लिए कोच संतोष कुमार द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए किरण क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 33.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 231 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान और युवा बल्लेबाज उमंग कुमार ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 80 गेंदों में 17 चौकों की मदद से शानदार 100 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर सका। उमंग की इस शानदार बल्लेबाजी में उनके कोच संतोष कुमार का अहम योगदान माना जा रहा है, जिन्होंने उनके भीतर रन बनाने की भूख और जज्बा पैदा किया है।

साई क्रिकेट एकेडमी की टीम 222 रनों पर हुई ऑलआउट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साई क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने बिना खाता खोले ही दो विकेट गंवा दिए। उसके बाद प्रियांशु यादव ने साहसिक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 98 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 14 चौके शामिल थे। वहीं अंकित राज ने भी 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि अंत में टीम 222 रनों पर सिमट गई और मुकाबले को जीतने से चूक गई। किरण क्रिकेट एकेडमी ने मुकाबले को 9 रनों से जीत लिया।

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रोहित के ‘छक्के’ और अभिनव के ‘चौके’ से ईआरसीसी 9 विकेट से जीता

पटना, 28 अप्रैल। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में ईआरसीसी के रोहित राज (6 विकेट) और अभिनव सिंह (4 विकेट) की बेहतर गेंदबाजी के आगे सिटी स्टूडेंट क्लब के बैटर नतमस्तक हो गए और उन्हें नौ विकेट की करारी हार खानी पड़ी।

स्थानीय 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में सिटी स्टूडेंट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सिटी स्टूडेंट क्लब की टीम 12.2 ओवर में 34 रन पर ऑल आउट हो गई। कार्तिक यादव ने 16 रन बनाये। रोहित राज ने 6 और अभिनव सिंह ने 4 विकेट चटकाये।

जवाब में ईआरसीसी की टीम 2.3 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आदित्य कुमार ने 17 और आशीष कुमार ने नाबाद 12 रन की पारी खेली। मोहम्मद फरहान ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के रोहित राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
सिटी स्टूडेंट क्लब : 12.2 ओवर में 34 रन पर ऑल आउट, कार्तिक यादव 16, रोहित राज 6/11, अभिनव सिंह 4/18 ! ईआरसीसी : 2.3 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन, आदित्य कुमार 17, आशीष कुमार नाबाद 12, यश प्रताप नाबाद 4, मोहम्मद फरहान 1/8

Read More

गया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बनी मगध जोन की चैंपियन

नालंदा: गया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मगध ज़ोन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम ने शेखपुरा, नवादा और फाइनल में मेजबान नालंदा अंडर-19 को हराकर यह गौरव प्राप्त किया।

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नालंदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन गया के गेंदबाज़ों के सामने उनकी एक न चली। निर्धारित 50 ओवरों में नालंदा की पूरी टीम 203 रन पर ढेर हो गई। गया के उपकप्तान मयंक कुमार पांडेय ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 7.3 ओवर में मात्र 30 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं आर्यन और प्रीतम राज ने दो-दो विकेट लेकर नालंदा की पारी को समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मंयक का हरफनमौला प्रदर्शन

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गया टीम की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन संकट की घड़ी में उपकप्तान मयंक पांडेय एक बार फिर नायक बनकर उभरे। उन्होंने 75 गेंदों में नाबाद 41 रन की संयमित और उपयोगी पारी खेली, जिसकी बदौलत गया टीम ने 35वें ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मयंक पांडेय को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

गया जिला संघ के अधिकारियों ने दी बधाई

टीम की इस शानदार जीत पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहिन, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, संयुक्त सचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार, रोहित कुमार, बब्लू कुमार और दिलीप कुमार शर्मा ने भी टीम के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।

गया जिला अंडर-19 टीम की यह उपलब्धि क्षेत्रीय क्रिकेट में गया का मान बढ़ाने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि ये युवा खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएंगे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.