पटना, 5 फरवरी। स्थानीय खेमनीचक स्थित कृष्णा स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में 5 फरवरी यानी बुधवार को खेले गए मैचों में वारियर्स और जाबांज ने जीत हासिल की। वारियर्स ने थंडरबोल्ट को 3 विकेट जबकि जाबांज ने नाइटराइडर्स को 7 विकेट से पराजित किया।
वारियर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाये। जवाब में थंडरबोल्ट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। 103 रन की शानदार पारी खेलने वाले कुमार कर्तव्य को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में नाइटराइडर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन बनाये। जवाब में जाबांज ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हिमांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वारियर्स : 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन, कुमार कर्तव्य 103, आयुष अमन 23, साहिल 20, आशीष 1/39, मयंस 1/25, राज 1/11
थंडर्स : 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन, समर प्रताप सिंह 64, आयुष 26, संकु 24, कुमार कर्तव्य 3/31, ओम प्रकाश 3/17, आयुष 1/13
दूसरा मैच
नाइटराइडर्स : 20 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन, पुस्कर 22, विकास 21, श्याम 16, अंश राज 1/16 दक्ष 1/22, हिमांशु 1/10
जाबांज : 13 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन, हिमांशु 32, कृष 23,प्रियांशु 1/27, पुस्कर 1/21


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


