Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

पटना के हार्डिंग पार्क में दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी के दूसरे ब्रांच का हुआ भव्य शुभारंभ

पटना: बिहार के युवा क्रिकेटरों के लिए एक सुनहरा अवसर है। देश के प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी का एक नया ब्रांच पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्क) में लॉन्च किया गया है। यह एकेडमी शहर के होनहार खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण और आधुनिक क्रिकेट सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। नेउरा के बाद अब पटना के बीचों बीच इस एकेडमी को शुरू किया गया है। ताकि किसी खिलाड़ियों को दूरी को वजह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। 

आईपीएल खेलने का सपना होगा साकार

इस एकेडमी की सबसे खास बात यह है कि इसका टाई-अप सीधे दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। इसका मतलब है कि जो खिलाड़ी यहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें आगे आईपीएल और अन्य बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल सकता है। यह एकेडमी खिलाड़ियों को न केवल बेहतरीन कोचिंग देगी, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स जैसे बड़े मंच तक पहुंचने का मार्ग भी प्रदान करेगी।

बेहतरीन कोचिंग और अत्याधुनिक सुविधाएं

दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और अनुभवी कोचों की निगरानी में प्रशिक्षण मिलेगा। खिलाड़ियों को बेहतरीन नेट और टर्फ विकेट पर अभ्यास करने का अवसर दिया जाएगा, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिचों पर खेलने के लिए तैयार हो सकें। इसके अलावा आधुनिक वीडियो एनालिसिस टेक्नोलॉजी की मदद से खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाएगा। जिससे वे अपनी कमजोरियों को सुधार सकें।

फिटनेस और ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान

क्रिकेट में फिटनेस का अहम योगदान होता है, इसलिए इस एकेडमी में फिटनेस और ट्रेनिंग सेंटर की भी सुविधा है। विशेषज्ञ ट्रेनर खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे। इसके अलावा, एकेडमी में रेगुलर टूर्नामेंट और ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिससे खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में खेलने का अनुभव मिलेगा।

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप और करियर गाइडेंस

दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी का मकसद केवल क्रिकेट की कोचिंग देना नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को एक सफल करियर के लिए मार्गदर्शन भी देना है। इस एकेडमी में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप और करियर गाइडेंस की भी सुविधा होगी। योग्य खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए वित्तीय सहायता और मेंटरशिप दी जाएगी। जिससे वे अपने क्रिकेट करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।

पटना के क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर

पटना में क्रिकेट के प्रति हमेशा से जबरदस्त जुनून रहा है, लेकिन अब तक स्थानीय प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर खेलने के सीमित अवसर ही मिलते थे। दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी के आने से अब यह कमी पूरी होगी। यह एकेडमी उन सभी युवा क्रिकेटरों के लिए सुनहरा मौका है, जो क्रिकेट को करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं और आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर खेलने का सपना देखते हैं।

रजिस्ट्रेशन और जानकारी के लिए संपर्क करें:

इस एकेडमी में एडमिशन के लिए आप अमित कुमार से संपर्क कर सकते है। एडमिशन से जुड़ी एवं क्रिकेट एकेडमी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 7903319578 पर संपर्क कर सकते है। अगर आप भी अपने क्रिकेटिंग सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं, तो यह एक शानदार अवसर है। 

Read More

जहानाबाद सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज़, साईं क्रिकेट क्लब ने जीत के साथ की शुरुआत

जहानाबाद में सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आगाज़ हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला साईं क्रिकेट क्लब और जायका क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत में जायका क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

साईं क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 179 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज राजू यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रनों की पारी खेली, वहीं कुमार शुभम ने 52 रनों का योगदान दिया। जायका क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आकाश राज और कुंदन कुमार ने अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट हासिल किए।

179 रनों का पीछा करने उतरी जायका क्रिकेट क्लब की टीम संघर्ष करती नजर आई। हालांकि, आकाश राज ने 33 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन पूरी टीम 130 रनों पर सिमट गई। साईं क्रिकेट क्लब ने यह मैच 49 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

साईं क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष नंदन ने 3 विकेट चटकाकर जायका क्रिकेट क्लब की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए राजू यादव को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।

इस मुकाबले ने टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

Read More

आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट 4 फरवरी से

पटना, 1 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी चार फरवरी से कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों को इंट्री दी जायेगी। मुकाबला नॉक आउट आउट आधार पर खेले जायेंगे।

इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Read More

गया जिला क्रिकेट लीग: मगध पैंथर, गया यूथ, शोभ और यंग बॉयज क्लब ने दर्ज की शानदार जीत

गया: – गया जिला क्रिकेट लीग (विष्णु सिंह मेमोरियल कप) के अंतर्गत आज चार रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें मगध पैंथर क्रिकेट क्लब, गया यूथ क्रिकेट क्लब, शोभ क्रिकेट क्लब और यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

पहला मुकाबला: मगध पैंथर क्रिकेट क्लब बनाम हिंडले बॉयज क्रिकेट क्लब

पहले मुकाबले में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। हिंडले बॉयज क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन (28 ओवर, 10 विकेट) बनाए। जवाब में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर और 1 गेंद में 133/5 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजा कुमार (6 ओवर, 24 रन, 5 विकेट) को दिया गया।

दूसरा मुकाबला: गया यूथ क्रिकेट क्लब बनाम रियान क्रिकेट अकादमी

इस मैच में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 242 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 371/9 (40 ओवर) रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रियान क्रिकेट अकादमी सिर्फ 129 रन (31 ओवर, 10 विकेट) पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन रंजन को दिया गया।

तीसरा मुकाबला: यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी बनाम शोभ क्रिकेट क्लब

इस मैच में शोभ क्रिकेट क्लब ने 155 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। शोभ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227/9 (35 ओवर) बनाए। जवाब में यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी मात्र 72 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित पंत को दिया गया।

चौथा मुकाबला: वायबीसीसी क्लब बनाम दिव्या क्रिकेट क्लब

इस मुकाबले में वायबीसीसी क्लब ने 81 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वायबीसीसी क्लब ने 221/9 (35 ओवर) रन बनाए। दिव्या क्रिकेट क्लब जवाब में 24 ओवर में 140 रन ही बना सका। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य शर्मा को दिया गया।

क्रिकेट संघ के अधिकारी रहे मौजूद

मैचों के दौरान गया जिला क्रिकेट संघ के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी और आब्जर्वर के रूप में प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार, राजेश कुमार, चंद्र प्रकाश कुमार, लड्डू कुमार, बबलू कुमार, मुकेश कुमार सन्नी, दिलीप शर्मा और दीपू प्रधान उपस्थित रहे।

Read More

अंडर-14 बिहार जोनल टेनिस क्रिकेट फाइनल में अशोका 11 की रोमांचक जीत

पटना। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित अंडर-14 बिहार जोनल टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नागार्जुन 11 और अशोका 11 के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में अशोका 11 ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की

फाइनल मैच में नागार्जुन 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर में 130 रन बनाए। टीम की ओर से ऋतिक ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि हिमांशु रंजन ने 15 रन का योगदान दिया। अशोका 11 के गेंदबाज रिशु राज ने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अशोका 11 ने 14.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से प्रेम कुमार ने 59 रन और रिशु ने 18 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में आदित्य कुमार (नालंदा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही। फाइनल मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब प्रेम कुमार को मिला।

मैच के दौरान मुख्य अतिथि बंदना कुमारी (जन सूरज पार्टी की मेंबर), परसा थाना के सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार और राहुल कुमार, डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अविनाश कुमार सिंह और रविकांत सिन्हा (टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार) ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

इस आयोजन में अमोल कुमार मिश्रा, नीरज कुमार और जय शंकर गुप्ता का भी विशेष योगदान रहा। यह जानकारी टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंजीत राज ने दी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.