जहानाबाद में सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आगाज़ हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला साईं क्रिकेट क्लब और जायका क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत में जायका क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
साईं क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 179 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज राजू यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रनों की पारी खेली, वहीं कुमार शुभम ने 52 रनों का योगदान दिया। जायका क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आकाश राज और कुंदन कुमार ने अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट हासिल किए।
179 रनों का पीछा करने उतरी जायका क्रिकेट क्लब की टीम संघर्ष करती नजर आई। हालांकि, आकाश राज ने 33 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन पूरी टीम 130 रनों पर सिमट गई। साईं क्रिकेट क्लब ने यह मैच 49 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
साईं क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष नंदन ने 3 विकेट चटकाकर जायका क्रिकेट क्लब की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए राजू यादव को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।
इस मुकाबले ने टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


