पटना, 19 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर, पटना साहिब ईकाई की मेजबानी में नगर खेल कुंभ के अंतर्गत आगामी 21 जनवरी को एकदिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम, पटना सिटी में किया जायेगा।
यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर के प्रभारी प्रियरंजन ने दी। इसके सफल आयोजन के लिए प्रांत के सह मंत्री शशि कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस मैच के आयोजन में तकनीकी सहयोग सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष वर्ग के मुकाबले होंगे। महिला वर्ग में प्रेमलता पांडे स्मृति एकादश (स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की माता) बनाम कमला देवी स्मृति एकादश (दीघा विधायक संजीव चौरासिया की माता) के बीच होगा।
जबकि पुरुष वर्ग नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा स्मृति एकादश (नगर विकास मंत्री नितीन नवीन के पिता) की भिड़ंत सुशील कुमार मोदी स्मृति एकादश (बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री) से होगी।
मैच सुबह 10 बजे से खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे।