पटना स्थित सवेरा कैंसर हॉस्पिटल ने 18 से 25 जनवरी तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली 47वीं राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अपनी सवेरा बिहार एकादश टीम की घोषणा कर दी है। इस बात की जानकारी सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी.पी सिंह ने दी।
डॉ. सिंह ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सवेरा बिहार एकादश टीम का चयन अत्यंत मेहनत और कौशल के आधार पर किया गया है। चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
- प्रखर ज्ञान
- अमरेंद्र कुमार
- विक्की आनंद
- मनजीत कुमार
- अनिकेत राठौर
- श्रीमुख
- रोशन कुमार
- राजदीप
- राहुल कुमार
- रौनक गुप्ता
- समीर खान
- प्रिंस
- प्रियांशु कुमार
- हर्षित राज
- अक्षय वर्धन
टीम के कोच पंकज मिश्रा होंगे, जो अपनी अनुभव और रणनीति से खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
प्रतियोगिता का स्वरूप और भाग लेने वाली टीमें
यह प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी, जिसमें सवेरा बिहार एकादश के अलावा अन्य प्रमुख टीमें शामिल हैं:
- हैदराबाद
- श्रीलंका
- विदर्भ
- सीएफआई
- चेन्नई
प्रतियोगिता के मैच हैदराबाद के विभिन्न ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे।
टीम की यात्रा और शुभकामनाएं
सवेरा बिहार एकादश की टीम आज हैदराबाद के लिए रवाना हो गई। डॉ. बीपी सिंह ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह टीम अपने प्रदर्शन से बिहार का नाम रोशन करेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल में अनुशासन और समर्पण से ही जीत हासिल की जा सकती है।
राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मंच प्रदान करती है। सवेरा बिहार एकादश टीम के चयन और उनकी यात्रा को लेकर राज्य भर में उत्साह का माहौल है।