लखनऊ के ऐशबाग एनईआर स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 नेशनल चैम्पियनशिप मुकाबले में बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को 114 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया।
बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज आनंद कुमार ने 46 गेंदों में 134 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 10 चौके शामिल थे। आनंद के साथ मोहम्मद शाहरुख आलम ने भी 6 गेंदों पर 18 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। बिहार के बल्लेबाजों ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और बड़े स्कोर का पीछा करने का दबाव उनकी टीम पर डाल दिया।
मध्य प्रदेश की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर केवल 61 रन ही बना सकी। बिहार के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शिवम सिंह ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अभिषेक कुमार ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सचिव ने भी 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया।
मैच का संक्षिप्त विवरण:
बिहार की पारी: 175/3 (10 ओवर)
आनंद कुमार (नाबाद):134 रन (46 गेंद, 10 चौके, 14 छक्के), मोहम्मद शाहरुख आलम (नाबाद):** 18 रन (6 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के)
मध्य प्रदेश की पारी: 61/5 (10 ओवर), ओम प्रकाश पटेल:18 रन (15 गेंद, 3 चौके)।
विकेट क्रम (बिहार):
1. रोमी कुमार – 66 रन (3.2 ओवर)
2. शिवम सिंह – 119 रन (7.0 ओवर)
3. सचिन कुमार – 121 रन (7.3 ओवर)
विकेट क्रम (मध्य प्रदेश):
1. वैभव सिन्हा – 10 रन (1.0 ओवर)
2. हर्ष मलिक – 18 रन (2.3 ओवर)
3. ओम प्रकाश पटेल – 28 रन (3.5 ओवर)
4. अनिकेत तिवारी – 42 रन (6.1 ओवर)
5. साहिल हसानी – 42 रन (6.2 ओवर)
बिहार के इस शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। टीम के कोच और प्रबंधन ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। आनंद कुमार को उनकी विस्फोटक पारी और गेंदबाजों को उनके सटीक प्रदर्शन के लिए विशेष बधाई दी गई।
बिहार टीम अब टूर्नामेंट के अगले चरण में प्रवेश करेगी, जहां उनका अगला मुकाबला तेलंगाना से है और इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।