Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

बिहार की अंडर-17 और सीनियर क्रिकेट टीम का कैंप खुशी क्रिकेट अकादमी में आयोजित

पटना: आगामी अंडर-17 फेडरेशन कप और सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बिहार की टीम का विशेष कैंप पटना स्थित खुशी क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया गया। यह कैंप 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक चला, जिसमें अंडर-17 और सीनियर वर्ग के कुल 28 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

कैंप का आयोजन और नेतृत्व

कैंप को कुशल नेतृत्व प्रदान करने के लिए मुख्य कोच प्रवीण कुमार सिन्हा, सहयोगी कोच प्रभात कुमार और संतोष राज ने विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए। खिलाड़ियों को तकनीकी कौशल, रणनीतिक खेल, और मानसिक तैयारी पर विशेष ध्यान दिया गया। टीम मैनेजर आलोक रंजन ने कैंप के प्रबंधन और संचालन की जिम्मेदारी संभाली।

कैंप के समापन पर 2 जनवरी को एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी उमर खान, उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, और भोजपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार सरकार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। कैंप के दौरान प्रदर्शन के आधार पर अंडर-17 और सीनियर टीमों का गठन किया गया।

अंडर-17 लड़कों की टीम

रोहित रंजन कुमार (कप्तान), आदित्य राज, प्रेम प्रकाश, मनीष कुमार (जहानाबाद), उज्जवल रंजन, आयुष कुमार, रौनक कुमार (पटना), प्रिंस राज, निशांत राज, निखिल भारद्वाज, मारुति कुमार, विशाल कुमार, सत्यम गौर (भोजपुर)।

सीनियर लड़कों की टीम

अंकित कुमार (कप्तान), नंदन कुमार, लव कुमार, आदित्य राज, दीपक कुमार (पटना), युवराज सिंह, रवि रंजन, चंदन कुमार, मोहम्मद जावेद (जहानाबाद), मोहम्मद इब्राहिम (मधुबनी), शिवम कुमार, राजन कुमार (भोजपुर)।

सीनियर लड़कियों की टीम

काजल कुमारी (कप्तान), नेहा कुमारी (दरभंगा), मुस्कान कुमारी, अंकिता उपाध्याय, रानी कुमारी (भोजपुर), शारदा ठाकुर, श्वेता कुमारी, वर्षा कुमारी (मुजफ्फरपुर), आकांक्षा कुमारी, दीक्षा सिंह, नीतू (मधुबनी), काजल यादव, गायत्री कुमारी, रूबी पटेल (पटना)।

आगामी प्रतियोगिता

यह कैंप महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस में 3 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाले अंडर-17 फेडरेशन कप और सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए तैयारियों का हिस्सा था। खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे बिहार का नाम रोशन करेंगे।

मुख्य कोच प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा, “यह कैंप खिलाड़ियों की क्षमता को निखारने और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने का अवसर था। हमें भरोसा है कि हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।”

टीम के मैनेजर आलोक रंजन ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और खुशी क्रिकेट अकादमी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Read More

बिहार के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते 10 पदक

हरियाणा के लोहारू में 1 से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित 34वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से नया इतिहास रच दिया। बिहार की टीम ने कुल 10 पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया, जिसमें 4 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं।

पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची:

स्वर्ण पदक विजेता: समीर आलम, विकास कुमार, धनंजय कुमार, सुरेश प्रसाद

रजत पदक विजेता: गोविंद कुमार, शुभम कुमार, अंशु कुमारी

कांस्य पदक विजेता: मनोहर चौधरी, मो. साहिल, शुभम सिंह

इन खिलाड़ियों ने अपने कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और खेल के प्रति समर्पण का परिचय देते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

बिहार स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सत्या प्रकाश, सचिव मनोज कुमार और अन्य सदस्यों ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, “बिहार के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस उपलब्धि से हमें गर्व है और हम खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए हरसंभव सहयोग देंगे।”

बिहार के खिलाड़ियों की इस सफलता पर खेल जगत से लेकर राज्य के नागरिकों ने खुशी जताई है। राज्य सरकार से भी उम्मीद है कि वह इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उचित सुविधाएं प्रदान करेगी ताकि भविष्य में वे और ऊंचाइयों को छू सकें। बिहार के खेल इतिहास में यह जीत लंबे समयतक याद रखी जाएगी।

 

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-5 के चौथा सेलेक्शन ट्रायल संपन्न, सेलेक्टेड प्लेयरों की लिस्ट जारी

पटना, 5 जनवरी। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए राजीव क्रिकेट एकेडमी, राजीवनगर, पटना में आयोजित चौथे सेलेक्शन ट्रायल में कुल 113 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 36 खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया गया। 

चौथे सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन ललित कुमार, राज्य कर अपर आयुक्त और शशि शेखर सिन्हा, राज्य कर उपायुक्त ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सेलेक्शन ट्रायल सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया। सभी अतिथियों को आयोजन सचिव नवीन कुमार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि अबतक हुए चार सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों का बेहतर रिस्पांस आयोजन समिति को मिला है। उन्होंने कहा कि हमारा खिलाड़ियों को आगे लाकर मैच का प्लेटफॉर्म देने का अभियान रंग ला रहा है और उदीयमान खिलाड़ी आगे आ रहे हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी पटना जिला के स्कूलों के छात्र हैं। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर आते हैं और उसी से सारे दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। अबतक हुए ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी ने अनुशासनहीनता नहीं दिखाई जो इस लीग की सफलता का एक परिचायक है।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है-

बैट्समैन : अनमोल तिवारी, साहिल आलम, प्रशांत कुमार, रक्षित सिंह (विकेटकीपर), पवन कुमार, भविष्य कुमार, समीर कुमार, अमन राज (विकेटकीपर), श्याम कुमार, आर्यन सिंह (विकेटकीपर), आयुष राज, विनायक कुमार, अनिकेत प्रकाश, अगस्त्या, आयुष्मान जैन, सौरभ चौधरी, अर्णव राज, रजनीश, रेयांश केसरी, सनील।

गेंदबाज : अजीत सोरेन, पीयूष कुमार, सोहन श्रीवास्तव, पृथ्वीश रंजन, हिमांशु कुमार, अभिरुप राज, अनुभव कुमार, अंश राज, आशीष कुमार, रिषभ राज, रुपेश, रवि, विनय, रजनीश, प्रियांशु, करण।

Read More

पटना में होगा क्रिकेट का महाकुंभ: दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी से

पटना: क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर आ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी 2025 को पटना के DCACA मैदान, बलुआ, नियोरागंज में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए है, जो अपनी क्रिकेट कौशल को बड़े मंच पर दिखाना चाहते हैं।

इस टूर्नामेंट को Prarambhika World School द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी, और सभी मैच 25 ओवर के लीग प्रारूप में खेले जाएंगे।

पुरस्कार और मान्यता

खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजकों ने शानदार पुरस्कारों की घोषणा की है:

🏆 विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी

📜 सभी फाइनलिस्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र

🥇 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मेडल

🏅 मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी

🏏 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को बैटिंग ग्लव्स

🎯 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को जूते

🎽 मैन ऑफ द सीरीज़ को दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक जर्सी

खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं

इस टूर्नामेंट को खिलाड़ियों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए निम्न व्यवस्थाएं की गई हैं:

🏠 हॉस्टल सुविधा

🍴 स्पोर्ट्स डाइट के साथ कैंटीन

🚍 परिवहन सुविधा उपलब्ध

पंजीकरण और एंट्री फीस

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एंट्री फीस ₹8,000/- निर्धारित की गई है। पंजीकरण के लिए इच्छुक टीमों और खिलाड़ियों से जल्द संपर्क करने की अपील की गई है।

📍 स्थान: DCACA, बलुआ, नियोरागंज, बलुआ, पटना – 801113

📞 संपर्क करें: +91 7903319578

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देगा, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी मौका प्रदान करेगा। आयोजकों का मानना है कि यह टूर्नामेंट युवाओं के क्रिकेट करियर में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को

पटना, 4 जनवरी। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। यह सेलेक्शन ट्रायल पटना के राजीवनगर स्थित राजीव क्रिकेट एकेडमी (वीणा विद्या निकेतन स्कूल परिसर) के ग्राउंड पर सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। 

इसकी जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूल के छात्र खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। खिलाड़ी अपने कीट सहित आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र व दो पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि दूसरे ट्रायल से तीन टीमों का गठन किया जायेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.