पुणे में खेले जा रहे दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय दिव्यांग टी20 टूर्नामेंट में बिहार ने सौराष्ट्र को 32 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ बिहार की पहुंच गई है। अजय कुमार को ऑलराउंडर प्रदर्शन के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बिहार के लिए बल्लेबाजी करते हुए अजय कुमार ने शानदार 43 रनों की पारी खेली। वहीं अमन ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 39 रन बनाए। उसके अलावा धर्मेंद्र ने 23 और मुकेश ने 11 रनों का योगदान दिया। जबकि अतिरिक्त के सहारे 31 रन बने। सौराष्ट्र के लिए गेंदबाजी करते हुए ईश्वर ने 2 और कल्पेश ने 1 विकेट लिए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सके। जिसमें कल्पेश ने 29 और राजू परमार ने 40 रन बनाए। वहीं अतिरिक्त के रूप में 20 रन बने। बिहार के लिए धर्मेंद्र कुमार ने 2, अजय कुमार ने 2 और अमन कुमार ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 32 रनों से जीत लिया। इस जीत से बिहार ने फाइनल का टिकट कटवा लिया है।
बिहार टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार, सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा और भारतीय दिव्यांग खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार की टीम ने शानदार खेल दिखाया है और उम्मीद है कि वे इस टूर्नामेंट को जीतकर लौटेंगे।
सचिव ने कहा कि हमें अपने कप्तान जितेंद्र कुमार पर पूरा भरोसा है कि वो बिहार का परचम महाराष्ट्र में लहरा के आयेंगे। उन्होंने कप्तान के खिलाड़ियों को भी बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन को गौरवान्वित किया है।
बिहार की इस शानदार जीत ने टूर्नामेंट जीतने के लिए उनकी दावेदारी को मजबूत किया है। टीम अब आत्मविश्वास के साथ अगले मुकाबले एवं फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है।