मेगा माइंड चेस क्लब के तत्वावधान में 16 दिसम्बर दिन सोमवार से डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन मे आयोजित हो रहे इस पांच दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में अब तक तीन सौ खिलाड़ियों के भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है।
जिसमें करीब सौ से ज्यादा फिडे रेटेड खिलाड़ी हैं। कुल चार लाख की इनामी राशि वाली इस शतरंज प्रतियोगिता में कुल नौ चक्र खेले जाने है।
प्रतियोगिता के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बिहार शतरंज के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इतनी बड़ी नगद इनामी राशि की प्रतियोगिता के आयोजन से राज्य में शतरंज गतिविधियों को और भी बल मिलेगा।