पटना, 14 दिसंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी जूनियर के चंदू और अंकुश राज का जलवा रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को टर्फ एरिना ब्लू पर 83 रन की शानदार जीत दिलाई।
बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टॉस वाईसीसी जूनियर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। चंदू के 49 और अंकुश राज के 35 रन की मदद से 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाये।
जवाब में खेलने उतरी टर्फ एरिना ब्लू टीम पर चंदू और अंकुश राज का कहर बरपा और पूरी टीम 16.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। चंदू ने 8 रन देकर 5 और अंकुश राज ने 19 रन देकर 4 विकेट चटकाये। इस मैच में टर्फ एरिना के करण ने 32 रन देकर 5 विकेट झटके। विजेता टीम के चंदू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के सीएमडी सुमित शर्मा ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी जूनियर : 21.4 ओवर में 175 रन पर ऑल आउट अंकुश राज 35, चंदू 49, आरुष 14, अनुज मिश्रा 15, अतिरिक्त 48, करण 5/32, आकाश 3/45, आरव 1/43
टर्फ एरिना ब्लू : 16.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट आयुष्मान 10,आकाश 23, अतिरिक्त 31,अंकुश राज 4/19,चंदू 5/8