पटना, 12 दिसंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार यानी 12 दिसंबर को खेले गए मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने करुणा क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हराया। विजेता टीम के सागर कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच मुकेश कुमार ने प्रदान किया।
करुणा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाये। जवाब में सागर कुमार के 93 रन की पारी की बदौलत 12.5 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर :
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 23.2 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट आयब 19, अभिनव आर्या 18, पांडेय कुमार 22, अतिरिक्त 44, राहुल कुमार 2/17, आयुष रंजन 2/29, मोहम्मद कैफ 1/10, रिशु राज 1/11, अविनाश 3/29, सागर कुमार 1/14
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 12.5 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन, सागर कुमार 93, सिद्धार्थ कुमार नाबाद 16, अतिरिक्त 14, पांडेय कुमार 2/15, टिल्लू 1/36