पटना, 11 दिसंबर। कप्तान प्रीतम राज (21 रन देकर 5 विकेट) की अगुआई में बिहार के गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सिक्किम टीम को पहली पारी में 134 रन पर रोक दिया।
कटक के एमजीएम स्कूल ऑफ स्पोट्र्स ग्राउंड पर बुधवार यानी 11 दिसंबर से शुरू हुए इस तीन दिवसीय मुकाबले में बिहार ने टॉस जीता और सिक्किम को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। सिक्किम का दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। पर एक छोर को सलामी बल्लेबाज सुमन ने संभाले रखा। दूसरे विकेट के लिए अनुराग के साथ 21 और तीसरे विकेट के लिए साहिल के साथ 88 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अंतत: सिक्किम की टीम 97.3 ओवर में 137 रन बना कर ऑल आउट हो गई।
सिक्किम की ओर से सलामी बैटर सुमन ने 257 गेंद में 9 चौका की मदद से 60, अनुराग ने 15, साहिल ने 29 रन बनाये। सिक्किम के पांच बैटरों का खाता नहीं खुला।
बिहार की ओर से कप्तान प्रीतम राज ने 21 रन देकर 5, मोहित कुमार ने 18 रन देकर 2, आर्यन पटेल ने 19 रन देकर 1,अनिमेष राज ने 17 रन देकर 1, ओंकार कुमार ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


