पटना, 3 दिसम्बर 2024: पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 1st सब जूनियर और सीनियर T-10 टेनिस बॉल क्रिकेट राज्य चैम्पियनशिप 2024-25 का आयोजन 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता SMD कॉलेज, पुनपुन में खेला जाएगा।
चैम्पियनशिप के पहले दिन 4 दिसंबर को सब जूनियर के मैच खेले जाएंगे, जबकि 5 और 6 दिसंबर को सीनियर के मुकाबले होंगे। 7 दिसंबर को दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता के अलावा, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक मैच का मैन ऑफ द मैच भी चुना जाएगा और उसे पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
यह राज्य चैम्पियनशिप बिहार की टीम चयन प्रक्रिया के रूप में भी महत्वपूर्ण है। इस चैम्पियनशिप से चयनित खिलाड़ियों को 3 जनवरी 2025 से वाराणसी में होने वाले राष्ट्रीय सब जूनियर और फेडरेशन कप के लिए बिहार की टीम में जगह मिलेगी।