पटना, 01 दिसम्बर: आर के रॉय फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित पांचवीं आर के रॉय मेमोरियल फाईव ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गया है। इस टूर्नामेंट में बालक और बालिका दोनों वर्गों के मैचों में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
बालक वर्ग: सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी, भोजपुर हॉकी क्लब, वैशाली हॉकी क्लब और केआईएससी वैशाली ने प्रवेश किया। आज खेले गए मुकाबलों में भोजपुर हॉकी क्लब ने डीपीएस पटना को 10-0 से, आर.के. रॉय फाउंडेशन ने आर.के. रॉय अकादमी को 2-0 से, आर.के. रॉय अकादमी ने डीपीएस पटना को 7-0 से, और वैशाली हॉकी क्लब ने गुरुकुल गोरौल को 5-0 से हराया।
बालिका वर्ग: बालिका वर्ग में भी आर. के. रॉय हॉकी अकादमी, आर. के. रॉय फाउंडेशन, केआईएससी वैशाली और डीपीएस पटना ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। आर.के. रॉय फाउंडेशन ने केआईएससी वैशाली को 1-0 से, आर.के. रॉय हॉकी अकादमी ने 7-0 से, केआईएससी वैशाली ने डीपीएस पटना को 3-0 से और आर.के. रॉय अकादमी ने आर.के. रॉय फाउंडेशन को 6-0 से मात दी।
आज खेले गए मैचों में रिम्मी, रॉबिन्स, आयुष, सपना, संजना, रघुवेन्द्र, शुभी और साहिल जैसे खिलाड़ियों ने अपनी शानदार खेल क्षमता से अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
आज के मैच से पहले, आयोजन के अतिथियों स्वेतनिशा, रवि, पूनम और राजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
यह टूर्नामेंट हॉकी के प्रति खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर साबित हो रहा है। अब सेमीफाइनल मुकाबले और भी रोमांचक होने की संभावना है।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


