पटना, 30 अक्टूबर। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के छात्र व छात्राओं ने पटना जिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में दो रजत समेत चार पदक अपने नाम किये। जायद अंजार ने दोहरा पदक अपने नाम किया।
अथराब वरेनयम (1 सी) ने फ्लोर एक्सरसाइज इवेंट में कांस्य, जायद अंजार ( कक्षा 3 सी) ने फ्लोर एक्सरसाइज और वोलटिंग टेबुल स्पर्धा में रजत पदक आरुष शर्मा (कक्षा 4 बी) ने वोल्टिंग टेबल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
पदक विजेता छात्र व छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के निदेशक अमन कुमार और प्राचार्य पलजिंदर सिंह पॉल ने कहा कि आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतेंगे। इन दोंनो ने कहा कि ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में न केवल बेहतर शिक्षा की व्यवस्था है पर इससे अलग खेल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में बढ़ने के लिए पूरा प्रोत्साहन दिया जाता है।