पटना, 19 अक्टूबर। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे स्कूली खेल महाकुंव जीएनएसयू खेलोज 2024 के बालक और बालिका वर्ग वॉलीबॉल का खिताब संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल ने जीता। बालक वर्ग में दूसरे स्थान पर रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल रहा जबकि तीसरे स्थान पर ज्ञान निकेतन की टीम रही। बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल रहा। विजेता, उपविजेता व तृतीय स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों को श्री हरि जेवेलर्स की ओर से आकर्षक उपहार दिया गया।
शनिवार को एथलेटिक्स स्पर्धा जारी रही। उसके परिणाम इस प्रकार रहे-
बालिका अंडर-19 200 मीटर : स्वर्ण-प्रियांशी (संत कैरेंस हाई स्कूल), रजत-रोसेल रंजीत (नोट्रेडम एकेडमी), कांस्य-अराध्या (संत कैरेंस हाईस्कूल)
बालिका अंडर-14 200 मीटर : स्वर्ण-स्तुति कुमारी (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-अनन्या श्री (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-सोनाक्षी श्रेया एक्का (नोट्रेडम एकेडमी)
बालक अंडर-14 200 मीटर : स्वर्ण-शुभम कुमार (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-सचिन कुमार (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-राज रंजन (लिट्रा वैली स्कूल)
बालक अंडर-19 200 मीटर : स्वर्ण-अभिनव सिंह (शिवम कान्वेंट), रजत-उत्सव राज (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-शेख फरहान (लिट्रा वैली स्कूल)
बालिका अंडर-14 चार गुणा 100 मीटर रिले : स्वर्ण-संत कैरेंस हाईस्कूल, रजत-नोट्रेडम एकेडमी, कांस्य-ज्ञान निकेतन
लंबी कूद बालक अंडर-14 : स्वर्ण-सौरभ सिंह (संत टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल), रजत-ओम नारायण (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-सत्यजीत सिंह (माउंट लिट्रा जी स्कूल)
लंबी कूद बालक अंडर-19 : स्वर्ण-आयुष कुमार (संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल), रजत-हर्ष आनंद (संत माइकल हाईस्कूल), कांस्य-प्रियांशु सिंह (माउंट लिटेरा जी स्कूल, दानापुर)
डिस्कस थ्रो बालक अंडर-14 : स्वर्ण-बादल कुमार (द लिटिल पसडाइज), रजत-आदर्श कुमार (फाउंडेशन एकेडमी), कांस्य-अर्पित राज (माउंट लिट्रा जी स्कूल, दानापुर)
डिस्कस थ्रो बालक अंडर-19 : स्वर्ण-अनुपम सौरभ (शेमफोर्ड स्कूल), रजत-तमहीद (संत माइकल हाईस्कूल), कांस्य-सतीश (फाउंडेशन एकेडमी)