पटना, 07.10.2024: राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद बालक/बालिका अंडर-17 हॉकी चैम्पियनशिप का उद्घाटन पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ। पहले दिन के मुकाबले में बालक वर्ग में पटना ने सहरसा को 4-0 से मात दी। पटना की ओर से श्लोक वर्मा, निखिल नवीन, सुमन कुमार और आर्यन कुमार ने गोल किए।
बालिका वर्ग में भी पटना की टीम ने कैमूर को 8-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की। खुशी कुमारी ने पहले दो मिनट में दो गोल किए, जबकि कप्तान सिद्धि और अकांक्षा ने क्रमशः 7वें और 10वें, 12वें एवं 18वें मिनट में गोल करके पटना को 6-0 से बढ़त दिलाई।
बिहार खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में भोजपुर को बालक वर्ग में पूर्णिया की टीम न आने पर वॉकओवर मिला, वहीं बालिका वर्ग में बक्सर की टीम न आने से सिवान को वॉकओवर प्राप्त हुआ।
सिवान की टीम ने बक्सर को 6-1 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में श्री नरेश कुमार चैहान और श्री ओम प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का उद्घाटन किया। अगले मैच मंगलवार को सुबह 7 बजे खेले जाएंगे।