Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

अत्याधुनिक और उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त बनेगा मोइनुल-हक स्टेडियम – राकेश तिवारी

पटना: अत्याधुनिक और उच्यस्तरीय सुविधाओं से युक्त 350 से 550 करोड़ खर्च कर मोइनुल-हक स्टेडियम को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। ये बातें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक के बाद बीसीए कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।

श्री तिवारी ने कहा कि आज की बैठक से पूर्व कोषाध्यक्ष के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। संवाददाता सम्मेलन में मोइनुल हक स्टेडियम को दीर्घ कालिक अवधि की लीज पर बीसीसीआई / बीसीए को देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री महोदय को बीसीए, बिहार के क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों की ओर धन्यवाद दिया और भविष्य में क्रिकेट के विकास में सहयोग की अपेक्षा की।

बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि सरकार के स्तर से मोइनुल हक स्टेडियम को क्रिकेट संघ को देने की सैद्धांतिक सहमति के बाद बिहार सरकार के द्वारा बीसीसीआई को पत्र लिखकर स्थानीय स्तर पर बीसीसीआई से संबद्द इकाई के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह के द्वारा बिहार सरकार को लिखे पत्र में कहा कि

“ बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव डा बी राजेन्द्र के द्वारा 2 मई 2024 के बिहार सरकार के संकल्प तथा 4 जून 2024 को प्रेषित पत्र के जवाब में बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने 24 जून 2024 को बीसीसीआई की बैठक में लिए गए निर्णय से बिहार सरकार के संबन्धित विभाग को सूचित किया है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, पाटलीपुत्रा कालोनी, पटना, बिहार, बीसीसीआई की अधिकृत इकाई है, जिसके अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी है।“

बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम में एक विश्व स्तरीय स्टेडियम, एक मैदान, पाँच सितारा सुविधा युक्त आवासीय परिसर, क्लब हाउस सहित अनेक सुविधाएं होगी। इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि NCA का एक विस्तारित शाखा बिहार में स्थापित हो। पूर्व से बीसीसीआई के द्वारा बिहार में इंडोर स्टेडियम बनाने की योजना पर चर्चा करते हुए बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि उसे भी मोइनुल हक स्टेडियम में हीं बनाया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक जिम, स्वीमिंग पुल आदि होंगे।

मोइनुल हक स्टेडियम के निर्माण कार्य प्रारम्भ करने संदर्भ में बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि सितंबर तक प्रारम्भ हो जाना चाहिए। बिहार क्रिकेट लीग कराने के विषय पर बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए अलग कमेटी है, जो काम कर रही है।

कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के बैठक में सत्र 2024-25 में बोर्ड मैचों के आयोजन और प्रबंधन के संदर्भ पर आवश्यक निर्णय लिए गए, तथा बीसीए के द्वारा कराये जा रहे घरेलू टूर्नामेंट पर संतोष व्यक्त किया गया।

बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में कोषाध्यक्ष के असामयिक निधन से रिक्त हुए पद पर तात्कालिक रूप से अभिषेक नन्दन की नियुक्ति का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया जिससे बैंक खाता संचालन सहित क्रिकेट की गतिविधियों के सुगम संचालन में कोई परेशानी न हो।

Read More

Men’s Asian Champions Trophy: भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, कप्तान हरमनप्रीत ने दागे दो गोल

Men’s Asian Champions Trophy: गत चैंपियन भारत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह की शानदार कप्तानी और उनके दो गोलों की मदद से सोमवार को यहां दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और कोरिया के डिफेंस को लगातार दबाव में रखा। मैच के 13वें मिनट में उत्तम सिंह ने भारत को 1-0 से आगे किया। इसके बाद, 19वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने एक शानदार पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर के अंत में, 32वें मिनट में जरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए तीसरा गोल किया, जिससे स्कोर 3-0 हो गया। कोरिया ने 33वें मिनट में यैंग जिहुन के पेनल्टी कॉर्नर गोल से अपनी ओर से एकमात्र गोल किया, लेकिन भारत ने 45वें मिनट में हरमनप्रीत के एक और गोल से मैच को 4-1 की स्थिति में पहुंचा दिया।

भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद, फाइनल में उनकी भिड़ंत मंगलवार को मेजबान चीन से होगी। भारत ने पहले चीन को 3-0 से हराया था, जिससे उन्हें फाइनल में एक मजबूत स्थिति प्राप्त है। वहीं, चीन ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से हराया था।

भारत के गोलकीपर सूरज करकेरा ने भी शानदार बचाव किया और कोरिया के दो प्रयासों को नाकाम किया। भारत की इस जीत के साथ ही उन्होंने छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। खेल के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय हॉकी टीम के फाइनल में जीतने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

Read More

IND vs BAN 1st Test: भारतीय टीम के सामने चुनौती पेश कर सकती बांग्लादेश की टीम, चेन्नई में क्या होगी इंडियन टीम की रणनीति

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सिंतबर से चेन्नई में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। बांग्लादेश ने हाल में पाकिस्तान को पाकिस्तान में 2-0 से हराकार भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए भी तैयार है।

1. चेन्नई की स्पिन-फ्रेंडली पिच

चेन्नई की पिच आम तौर पर स्पिनरों के लिए अनुकूल होती है। भारतीय टीम के पास अनुभवी स्पिनर जैसे आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, और अक्षर पटेल हैं, लेकिन बांग्लादेश के स्पिनर भी इसी पिच की परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मेहदी हसन जैसी स्पिन ताकतें भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकती हैं। भारतीय बल्लेबाजों को पिच की स्थिति के अनुसार अपनी तकनीक को समायोजित करना होगा।

2. मौसम की चुनौतियाँ

चेन्नई का मौसम गर्म और उमस भरा हो सकता है, जो खिलाड़ियों की फिटनेस और सहनशक्ति पर असर डाल सकता है। ऐसे मौसम में ऊर्जा बनाए रखना और सही ढंग से खेलना एक बड़ी चुनौती हो सकती है। भारतीय खिलाड़ियों को इस मौसम की कठिन परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए विशेष तैयारी करनी होगी।

3. बांग्लादेश की गेंदबाजी आक्रमण

बांग्लादेश की गेंदबाजी यूनिट, विशेष रूप से उनके स्पिनर, हाल के वर्षों में उत्कृष्ट रही है। शाकिब अल हसन और मेहदी हसन के साथ-साथ अन्य गेंदबाजों की योजना और रणनीति भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती है। भारतीय टीम को बांग्लादेश के गेंदबाजों के प्रति सतर्क रहना होगा और उनके द्वारा डाले गए स्पिन और विविधताओं का सही तरीके से मुकाबला करना होगा। इस बार बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी भी काफी संतुलित नजर आ रही है। राणा एक बार फिर बांग्लादेश के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

4. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन

भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा का मिश्रण है। इस मिश्रण को सही तरीके से संतुलित करने की चुनौती भी होगी, ताकि युवा प्रतिभाओं को सही दिशा मिले और अनुभवी खिलाड़ियों का अनुभव टीम को मदद कर सके।

5. विकेटकीपिंग विकल्प

रिषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसे विकेटकीपिंग विकल्प भारतीय टीम को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करते हैं। हालांकि, विकेटकीपिंग के दौरान भी विकेट की स्थिति और पिच की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेने की आवश्यकता होगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह पहला टेस्ट मैच कई मायनों में महत्वपूर्ण है। चेन्नई की पिच, मौसम की चुनौती, बांग्लादेश की गेंदबाजी ताकत, और भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस, ये सभी पहलू इस मैच को रोमांचक और चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं। भारतीय टीम को इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी रणनीति और कौशल को सही तरीके से प्रदर्शित करना होगा।

Read More

जियलगोरा स्टेडियम में अपग्रेडेशन और ड्रेसिंग रूम निर्माण की शुरुआत, रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई

धनबाद – जियलगोरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के अपग्रेडेशन और ड्रेसिंग रूम के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होगा। इस परियोजना पर लगभग 2.20 करोड़ रुपये की लागत आएगी। धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने इस पहल के लिए बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता और निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया का आभार व्यक्त किया है, जिनके प्रयासों से यह परियोजना संभव हो सकी। इसके अतिरिक्त, झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की सक्रियता ने भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मनोज कुमार ने बताया कि बीसीसीएल ने इस निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इस निर्माण के बिना, जियलगोरा स्टेडियम में बीसीसीआई के मैचों का आयोजन संभव नहीं हो पा रहा था। अब उम्मीद की जा रही है कि यह स्टेडियम बड़े मैचों की मेज़बानी के लिए तैयार हो जाएगा।

रविवार को डीसीए की प्रबंध समिति ने बीसीसीएल के अधिकारियों को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा, डीसीए ने टीमों और खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तिथि 21 सितंबर तक बढ़ा दी है। इस तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन पर एक हजार रुपये का विलंब शुल्क लगाया जाएगा। रविवार को धनबाद क्लब में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को धनबाद क्लब के आडिटोरियम में आयोजित वार्षिक समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस समारोह में झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन मुख्य अतिथि होंगे, और कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी।

बैठक में वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रविजीत सिह डांग, संजीव झा, जावेद खान, महासचिव उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, बीएच खान, सहायक सचिव रत्नेश कुमार सिंह, अभिजीत घोष, संजय कुमार और विशेष आमंत्रित मनीष वर्द्धन, डा. राजशेखर सिंह, राजन सिन्हा, दिवेन तिवारी, सुधीर पांडेय, संजीव राणा, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

Read More

Duleep Trophy 2024: अंशुल कंबोज ने 8 विकेट लेकर भारत सी को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचाया, ईशान का भी हुआ शानदार कमबैक

Duleep Trophy 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले में भारत सी के लिए अंशुल कंबोज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत बी के खिलाफ बढ़त बनाई। यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पहली पारी में बढ़त के आधार पर भारत सी ने तीन अंक अर्जित किए। इसके साथ ही भारत सी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। कंबोज ने आठ विकेट लेकर भारत बी को 332 रनों पर समेट दिया और इस मैच में अपनी प्रथम श्रेणी की क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

भारत बी ने चौथे दिन 309 रन पर सात विकेट के साथ खेलना शुरू किया था, लेकिन उनकी पूरी टीम 108 ओवर में 332 रन पर आउट हो गई। कंबोज ने मैच के आखिरी तीन विकेट लेकर भारत बी की पारी समाप्त की। भारत बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 286 गेंदों पर 157 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को एक ठोस स्थिति में बनाए रखा।

भारत सी ने अपनी पहली पारी में 525 रन बनाए थे और दूसरी पारी में चार विकेट पर 128 रन बनाकर मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने पर सहमति जताई। इस ड्रॉ से भारत सी को एक पारी की बढ़त के तीन अंक मिले, जिससे उनके कुल नौ अंक हो गए और वे तालिका में शीर्ष पर पहुँच गए। भारत बी को इस मैच से एक अंक मिला।

भारत सी की दूसरी पारी में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 62 रन बनाकर दूसरा अर्धशतक लगाया, जबकि रजत पाटीदार एक बार फिर 40 के आसपास आउट हुए। दलीप ट्रॉफी के इतिहास में यह केवल तीसरी बार है जब किसी तेज गेंदबाज ने एक पारी में आठ विकेट या उससे अधिक विकेट लिए हों। कंबोज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी प्रभावित किया। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे किशन ने पहली पारी में 126 गेंदों पर 111 रन बनाकर अपनी वापसी का संकेत दिया। इस सत्र में उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला था।दलीप ट्रॉफी के इस मैच ने कंबोज और किशन के प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसा को एक नया आकर्षण प्रदान किया है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.