Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

अत्याधुनिक और उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त बनेगा मोइनुल-हक स्टेडियम – राकेश तिवारी

पटना: अत्याधुनिक और उच्यस्तरीय सुविधाओं से युक्त 350 से 550 करोड़ खर्च कर मोइनुल-हक स्टेडियम को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। ये बातें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक के बाद बीसीए कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।

श्री तिवारी ने कहा कि आज की बैठक से पूर्व कोषाध्यक्ष के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। संवाददाता सम्मेलन में मोइनुल हक स्टेडियम को दीर्घ कालिक अवधि की लीज पर बीसीसीआई / बीसीए को देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री महोदय को बीसीए, बिहार के क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों की ओर धन्यवाद दिया और भविष्य में क्रिकेट के विकास में सहयोग की अपेक्षा की।

बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि सरकार के स्तर से मोइनुल हक स्टेडियम को क्रिकेट संघ को देने की सैद्धांतिक सहमति के बाद बिहार सरकार के द्वारा बीसीसीआई को पत्र लिखकर स्थानीय स्तर पर बीसीसीआई से संबद्द इकाई के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह के द्वारा बिहार सरकार को लिखे पत्र में कहा कि

“ बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव डा बी राजेन्द्र के द्वारा 2 मई 2024 के बिहार सरकार के संकल्प तथा 4 जून 2024 को प्रेषित पत्र के जवाब में बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने 24 जून 2024 को बीसीसीआई की बैठक में लिए गए निर्णय से बिहार सरकार के संबन्धित विभाग को सूचित किया है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, पाटलीपुत्रा कालोनी, पटना, बिहार, बीसीसीआई की अधिकृत इकाई है, जिसके अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी है।“

बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम में एक विश्व स्तरीय स्टेडियम, एक मैदान, पाँच सितारा सुविधा युक्त आवासीय परिसर, क्लब हाउस सहित अनेक सुविधाएं होगी। इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि NCA का एक विस्तारित शाखा बिहार में स्थापित हो। पूर्व से बीसीसीआई के द्वारा बिहार में इंडोर स्टेडियम बनाने की योजना पर चर्चा करते हुए बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि उसे भी मोइनुल हक स्टेडियम में हीं बनाया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक जिम, स्वीमिंग पुल आदि होंगे।

मोइनुल हक स्टेडियम के निर्माण कार्य प्रारम्भ करने संदर्भ में बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि सितंबर तक प्रारम्भ हो जाना चाहिए। बिहार क्रिकेट लीग कराने के विषय पर बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए अलग कमेटी है, जो काम कर रही है।

कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के बैठक में सत्र 2024-25 में बोर्ड मैचों के आयोजन और प्रबंधन के संदर्भ पर आवश्यक निर्णय लिए गए, तथा बीसीए के द्वारा कराये जा रहे घरेलू टूर्नामेंट पर संतोष व्यक्त किया गया।

बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में कोषाध्यक्ष के असामयिक निधन से रिक्त हुए पद पर तात्कालिक रूप से अभिषेक नन्दन की नियुक्ति का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया जिससे बैंक खाता संचालन सहित क्रिकेट की गतिविधियों के सुगम संचालन में कोई परेशानी न हो।

Read More

वीर कुंवर सिंह अंडर-16 टूर्नामेंट: ट्रायम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने 19 रनों से दर्ज की जीत

पटना के जीएसी मैदान पर चल रहे वीर कुंवर सिंह अंडर-16 टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में ट्रायम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट 11 अकादमी के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला। ट्रायम्फेंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

ट्रायम्फेंट की पारी में प्रत्युष ने 37 रनों की शानदार पारी खेली, आयुष ने 35 रन बनाए और रोहित ने 32 रनों का योगदान दिया। अतिरिक्त रनों से टीम को 21 रन मिले। गेंदबाजी में क्रिकेट 11 की ओर से गौतम ने 4 ओवर में 3 विकेट झटके, जबकि आयुष और रोशन ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में क्रिकेट 11 की टीम 19.1 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनकी ओर से शुभम ने 39 रन, आयुष ने 26 रन और लवकेश ने 18 रनों की पारी खेली। अतिरिक्त रनों से टीम को 19 रन मिले। ट्रायम्फेंट के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी की। दिव्यांश ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 2 विकेट लिए, यशराज, प्रत्युष और आयुष ने भी 2-2 विकेट झटके।

प्रत्युष के हरफनमौला प्रदर्शन (37 रन और 2 विकेट) के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ट्रायम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की।

 

Read More

राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025: बिहार की टीम का ऐलान, धर्मेंद्र को सौंपी गई कमान

पटना : 18 से 20 जनवरी 2025 तक चंदौली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के लिए बिहार दिव्यांग टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम का नेतृत्व धर्मेंद्र कुमार (कप्तान) करेंगे, जबकि रामनिवास कुमार (उपकप्तान) के रूप में टीम का सहयोग करेंगे।

बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार है: 

धर्मेंद्र कुमार (कप्तान), जितेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार, अमन कुमार, अनंत पांडे (विकेटकीपर), रामनिवास कुमार (उपकप्तान), दीपु कुमार, धर्मेंद्र साह, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, अंकित कुमार, रोहित चौहान, योगेश कुमार। कोच: संतोष मिश्रा। 

बिहार टीम के खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है और उनका उद्देश्य अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन करना है। कोच संतोष मिश्रा ने बताया कि टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण है, जो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगा।

प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी

यह टूर्नामेंट विनायक फाउंडेशन ट्रस्ट, चंदौली और डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज सेवा एवं शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के मुकाबले नेशनल इंटर कॉलेज स्टेडियम, चंदौली और चंदौली पॉलिटेक्निक में खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले राज्य

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों की दिव्यांग क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी।

एसोसिएशन के सचिव ने दी खिलाड़ियों को बधाई 

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के लिए चयनित बिहार टीम को बधाई दी है। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और लगन के लिए सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, “यह हमारे खिलाड़ियों के लिए गर्व का क्षण है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता हासिल की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह टीम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिहार का नाम रोशन करेगी। हमारी शुभकामनाएं टीम के साथ हैं, और हम उन्हें अग्रिम जीत की बधाई देते हैं।”

Read More

SPS क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने दो खिलाड़ियों को दी एक साल की पूर्ण स्कॉलरशिप, ट्रायल के बाद हुआ इन प्लेयर्स का चयन

पटना स्थित एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर में हाल ही में एक शानदार पहल के तहत एक साल की 100% स्कॉलरशिप के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। यह ट्रायल खास तौर पर फास्ट बॉलर्स और स्पिनर्स के लिए रखा गया था, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रक्रिया में प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी क्षमता के आधार पर चुना गया, और अंततः दो खिलाड़ियों को 1 साल की पूरी स्कॉलरशिप प्रदान की गई।

चयनित खिलाड़ी:

1. दुर्गेश कुमार पांडे – एक उभरते हुए तेज गेंदबाज।

2. सौरभ कुमार सिंह – प्रतिभाशाली स्पिन गेंदबाज।

एकेडमी के मेंटर्स का अनुभव और मार्गदर्शन

एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर के इस ट्रायल में चयन प्रक्रिया का नेतृत्व एकेडमी के अनुभवी मेंटर्स ने किया। इनमें प्रमुख रूप से समर कादरी, साहिल श्रीवास्तव, दीपक कुमार, शशि शेखर, और रवि कुमार शामिल थे।समर कादरी झारखंड और बिहार रणजी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले और घरेलू क्रिकेट में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले एक अनुभवी खिलाड़ी है। वहीं बिहार टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शशि शेखर खिलाड़ियों को सक्षम बनाने और गेंदबाजी के अलग अलग गुर सिखाने में माहिर हैं। 

ट्रायल का उद्देश्य

इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर की उपलब्धियां:
एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने अपने प्रशिक्षकों और अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से कई प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को तैयार किया है। इस कोचिंग सेंटर का उद्देश्य खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे उच्च स्तर पर क्रिकेट खेल सकें।

दुर्गेश कुमार पांडे और सौरभ कुमार सिंह ने चयन के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। दोनों ने इस अवसर के लिए कोचिंग सेंटर और मेंटर्स का आभार व्यक्त किया और वादा किया कि वे कड़ी मेहनत से अपना और अपने राज्य का नाम रोशन करेंगे।

एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर की यह पहल न केवल खिलाड़ियों को एक नई दिशा देगी बल्कि बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में क्रिकेट के विकास में भी मदद करेगी।

एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर का यह प्रयास युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने की यह पहल आने वाले समय में और भी बेहतरीन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मददगार साबित होगी।

 

Read More

वीर कुंवर सिंह अंडर-16 टूर्नामेंट: नसीब क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में एनकेआर क्रिकेट एकेडमी को 5 रन से हराया

वीर कुंवर सिंह अंडर-16 टूर्नामेंट के तीसरे मैच में नसीब क्रिकेट एकेडमी और एनकेआर क्रिकेट एकेडमी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। नसीब क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। टीम की ओर से शौर्य ने 45, अभिनव ने 33 और सुशांत ने 25 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। अतिरिक्त रनों के रूप में टीम को 44 रन मिले।

एनकेआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अक्षित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन डालकर 2 विकेट लिए। मंगल ने 1 ओवर में 2 विकेट चटकाए, जबकि प्रिंस यादव ने 2 ओवर में 1 विकेट लिया।

171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनकेआर क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। अक्षित सिंह तोमर ने 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि अर्णव ने 22 और मंगल ने 10 रन जोड़े। अतिरिक्त रनों के रूप में टीम को 30 रन मिले।

नसीब क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में ध्रुव ने कमाल दिखाया और 3 ओवर में 22 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। आदित्य ने 2 ओवर में 1 विकेट लिया।

आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में नसीब क्रिकेट एकेडमी ने 5 रन से जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए ध्रुव को “मैन ऑफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार बीसीसीआई स्कोरर नितेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया।

 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.