बिहार के पटना में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम की घोषणा कर दी गई है। यह चैंपियनशिप 21 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक चलेगा। बिहार टीम की घोषणा संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने किया। उन्होंने बताया कि मुकाबले कल 21 फरवरी से खेले जाएंगे। लेकिन उद्धाटन 22 फरवरी को होगा। 11 दिनों के प्रशिक्षण शिविर के बाद बिहार टीम की घोषणा की गयी। बिहार टीम 21 फरवरी को पहला मैच खेलेंगी।
बालिका टीम इस प्रकार हैः- श्रेया रमेश (कप्तान), ईशा सिंह, पुजा कुमारी सारण (उपकप्तान)संभावी शर्मा, अनुष्का मिश्रा, श्रुती प्रिया, अभिलाषा कुमारी, निहारिका कुमारी, शुहानी कुमारी, जुही कुमारी, मुस्कान कुमारी, ऐन्ड्री कुमारी, जेनाव अली, नेहा ठाकुर, गुडिया कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रशिक्षक-साक्षी गुप्ता, सहायक प्रशिक्षक-प्रमोद कुमार, मैनेजर-जागृति श्रीवास्तव। स्टेण्ड बाई :- सौमया कुमारी, पायल कुमारी, स्वाती कुमारी, मुस्कान कुमारी, रौशनी कुमारी, सुपिरिया कुमारी, स्नेहा कुमारी।
बालक टीम इस प्रकार हैः- राहुल कुमार (नालंदा) कप्तान,अनिकेत राज, उमंग कुमार सिंह, आदित्या कुमार यादव, क्रिश राज, यशवर्द्धन सिंह, मो0 शारिक अली, राहुल राज (पटना)उपकप्तान,शुभम कुमार, रौनक कुमार, अंशु रोहित राज, मंजित कुमार, हर्ष कुमार, जयंत राज, देव रंजन गुप्ता, शुभम रॉय, प्रशिक्षक-साकेत कुमार,रवि राय मैनेजर-राजेश कुमार चिंटु। स्टैण्ड बाई :- नीतीश कुमार, करन कुमार, उत्कर्ष कुमार, तुषार कुमार, प्रियांशु प्रकाश, ओम विशाल, सौरभ कृष्णा, रोहित कुमार यादव।
नोटः- सभी खिलाडी 21.02.2024 को सुबह 8 बजे पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कंकड़बाग़ सॉफ़्टबॉल बिहार के संयुक्त सचिव रूपक कुमार को रिर्पोट करेगें।