स्पेन के अंदुजार में आयोजित लिंच अंदुजार ओपन शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दौर में भारतीय युवा खिलाड़ी रेयान मोहम्मद ने क्यूबा के अंतरराष्ट्रीय मास्टर मार्टिनेज रामिरेज़ को काले मोहरों से पराजित कर FIDE रेटिंग में 2400 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया। यह उपलब्धि किसी भी शतरंज खिलाड़ी के लिए एक अहम पड़ाव मानी जाती है, जो रेयान की निरंतर मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 26 देशों के 145 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। नौ चक्रों की इस प्रतियोगिता में रेयान ने चार इंटरनेशनल मास्टर (IM) और एक फीडे मास्टर (FM) समेत कुल नौ खिलाड़ियों के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए 6.5 अंक अर्जित किए और दसवां स्थान हासिल किया। इस प्रदर्शन के बदले उन्हें 550 यूरो की पुरस्कार राशि के साथ-साथ रेटिंग में 106 अंकों की बढ़त भी हासिल हुई।
गौरतलब है कि रेयान ने यह प्रतियोगिता 2162 की प्रारंभिक रेटिंग के साथ शुरू की थी। इससे पहले, जून महीने में उन्होंने यूरोप में दो अन्य टूर्नामेंट खेले थे—
-
पफिंगसेट ओपन (8 जून से, म्यूनचेन, जर्मनी) में 47 अंक
-
टेप्लिस ओपन (14 जून से, टेप्लिस, चेक गणराज्य) में 95 अंक
इन दोनों टूर्नामेंटों के बाद उनकी रेटिंग 2304 तक पहुंच गई थी, और अब अंदुजार ओपन के 106 अंकों के साथ यह आंकड़ा अगस्त की सूची में 2410 तक पहुंच जाएगा।
रेयान पिछले दो महीनों से लगातार यूरोपियन सर्किट में खेलते आ रहे हैं और उनका यह प्रदर्शन उनकी लगन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की मजबूत मंशा को दर्शाता है।
रेयान की इस अद्भुत उपलब्धि पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, सचिव धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार समेत सभी पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।