पटना: डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल, पटना में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेस्टिनी जूनियर्स को 55 रनों से मात दी।
मैच की शुरुआत में सुपर ओवर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम की शुरुआत ज़ोरदार रही, जिसमें यश ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 28 गेंदों में 70 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा आर्यन ने 28 गेंदों पर 31 रन का अहम योगदान दिया।
हालांकि डेस्टिनी जूनियर्स के गेंदबाज़ सनी ने 5 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए, और हिमांशु ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर वापसी की कोशिश की, लेकिन सुपर ओवर की टीम 22 ओवरों में 208 रन पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में डेस्टिनी जूनियर्स की टीम ने अच्छी शुरुआत करने की कोशिश की, मगर सुपर ओवर के गेंदबाज़ों ने उन्हें ज़्यादा देर टिकने नहीं दिया। सनी ने 37 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए, जबकि आयुष ने तेज़ 24 रन (12 गेंद, 6 चौके) जोड़े।
बल्लेबाज़ों की इन कोशिशों के बावजूद पूरी टीम 20.1 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। सुपर ओवर की ओर से समर्थ ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं वेदांश ने 3.1 ओवर में 2 विकेट लेकर शानदार गेंदबाज़ी की। मैच के हीरो रहे यश, जिन्हें उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।