पटना: सुदर्शन इलेवन माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। दूसरे क्वार्टरफाइनल में सुदर्शन इलेवन ने आईडब्ल्यूएससीए को 80 रन जबकि बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट कोचिंग सेंटर को 38 रन से हराया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस सुदर्शन इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाये। जवाब में आईडब्ल्यूएससीए की टीम 15 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आयुष कुमार झा (4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर- सुदर्शन इलेवन : 23 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट, प्रीथिवेश रंजन 30, दीपक कुमार 54, श्रेष्ठ राज नाबाद 24, अतिरिक्त 20, अंश राज 1/14, साहिल 1/31, ध्रुव 3/34, हर्ष कुमार 3/27! आईडब्ल्यूएससीए : 15 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट, अंश राज 24, अतिरिक्त 15, विनय कुमार 2/7, आयुष कुमार झा 4/17, आशीष कुमार 2/14
दूसरे मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाये। आदित्य राज ने 75 रन की पारी खेली। क्रिकेट कोचिंग सेंटर की ओर से आरव चौधरी ने 4 विकेट चटकाये। जवाब में क्रिकेट कोचिंग सेंटर की टीम 20.1 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। अमन पटेल ने 63 रन की पारी खेली। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से अंकित राज और पुष्कर ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य राज (75 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर- बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 22.2 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट, युवराज 25, आदित्य राज 75, प्रिंस कुमार 23, प्रकाश कुमार 24, प्रिंस राज 1/18, अमन पटेल 2/44, युवराज पटेल 2/31, आरव चौधरी 4/28! क्रिकेट कोचिंग सेंटर : 20.1 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट, आलोक 11, अमन पटेल 63, प्रिंस राज 18, अक्षय राज 10, अतिरिक्त 17, अंकित राज 2/18, पुष्कर 2/27, ओम प्रकाश 2/34, अभिज्ञान 1/20, आदित्य राज 2/27