पटना: श्रीराम खेल मैदान ने कासा पिकोला कप अंडर-12 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में श्रीराम खेल मैदान ने वाईसीसी को 21 रन से हरयाा।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। श्री राम खेल मैदान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 103 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी की टीम 19.2 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आर्यन राज (1 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान, माई कैरियर व्यू के एमडी सुनील सिंह ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने शॉल व मोमेंटो समर्पित कर किया। धन्यवाद व्यक्त फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया। सभा का संचालन उद्घोषक संदीप पाटिल ने किया।
टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट बॉलर : विनायक यदुवंशी
बेस्ट बैट्समैन : विवेक कुमार
बेस्ट फील्डर : आदर्श नाथ
बेस्ट कीपर : आदर्श आनंद
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : शान गोस्वामी
उदीयमान खिलाड़ी : पर्व, आदित्य, हरिओम जी, अनुराग, विशेष।
संक्षिप्त स्कोर
श्री राम खेल मैदान : 20 ओवर में 7 विकेट पर 103 रन, आदर्श राज 13, शान गोस्वामी 22, श्रेस्ठ राज नाबाद 22, विनय कुमार 15, अतिरिक्त 19, सक्षम 2/23, पुष्कर 2/20, सुष्मंतो 1/12, अंकुश राज 1/12, प्रिंस 1/2! वाईसीसी : 19.2 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट, आशीष कुमार 19, शानू सौरभ 17, सक्षम 15, सुस्मंतो 10, आर्यन राज 4/6, कान्हा 2/15, विनय कुमार 1/16, प्रिंस 1/25