पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में क्रिकेट कोचिंग सेंटर (सीसीसी) और स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। स्कूल ऑफ क्रिकेट ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने जीसस एंड मैरी एकेडमी को 24 रन से जबकि स्कूल ऑफ क्रिकेट ने दीन दयाल क्रिकेट एकेडमी को 176 रन से हराया। स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से नीतीन (66 रन) और अगस्त्या (57 रन) ने अर्धशतक जमाये जबकि प्रतीक सिन्हा ने 7 विकेट अपने नाम किया।
इस टूर्नामेंट के पहले क्वार्टरफाइनल में टॉस स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाये। जवाब में दीन दयाल क्रिकेट एकेडमी की टीम 9.2 ओवर में 25 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रतीक सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर- स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20.4 ओवर में 201 रन, नीतीन 66, अगस्त्या 57, गौरव राज 13, विवेक कुमार 11, अतिरिक्त 31, पीयूष 1/32, सत्यजीत 2/43, कुणाल 2/42, सूर्यकांत 2/21! दीन दयाल क्रिकेट एकेडमी : 9.2 ओवर में 25 रन पर ऑल आउट, गौतम यादव 12, प्रतीक 7/15, रौनक गुप्ता 1/10, शौर्या 2/0
एक अन्य लीग मुकाबले में क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन बनाये। प्रिंस राज ने 53 रन की पारी खेली। जवाब में जीसस एंड मैरी एकेडमी की टीम 24.5 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रिंस राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर– क्रिकेट कोचिंग सेंटर : 24 ओवर में 161 रन पर ऑल आउट, स्पर्श 11, अमन पटेल 18, प्रिंस राज 53, रितविक 22,अतिरिक्त 30, कुणाल यादव 2/28, विनायक यदुवंशी 2/26, आदर्श राज 4/22! जीसस एंड मैरी एकेडमी : 24.5 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट, अर्थव 10, आयुष्मान 27, अमय सहाय 20, कुणाल यादव 11, आदर्श राज 14, आयुष राज नाबाद 18, अतिरिक्त 24, प्रिंस राज 1/31, स्पर्श 2/24, अमन पटेल 2/17, आरव चौधरी 1/9, युवराज पटेल 3/21