पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर आगामी 6 जुलाई से सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में सरदार पटेल अंडर-13 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन दो मुकाबले 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। 24 टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। टीमों की प्रविष्टि ज्यादा होने पर लॉटरी के जरिए टीम की प्रविष्टि का निर्धारण होगा। साथ ही भाग लेने वाली टीमों को फॉर्म के साथ सभी खिलाड़ियों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 और नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 पर संपर्क कर सकते हैं।