पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार यानी 3 जून को खेले गए मुकाबले में आईडब्ल्यूएससीए ने वाईसीसी को 72 रन से हराया।
टॉस वाईसीसी ने जीता और आईडब्ल्यूएससीए को बैटिंग का न्योता दिया। आईडब्ल्यूएससीए ने साहिल के 51 रन की मदद से 21 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी की टीम 16.1 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अमन शर्मा (37 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
आईडब्ल्यूएससीए : 21 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन, आयुष कुमार 16, साहिल 51, अमन शर्मा 37, ध्रुव 20,अंश राज 10,अतिरिक्त 27, सूरज 2/29, विराट वर्मा 1/28, राज आर्यन 1/37, श्रेष्ठ 1/13 ! वाईसीसी : 16.1 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट राज आर्यन 22, श्रेष्ठ 12, समरजीत 24, अतिरिक्त 17, अंश राज 1/11, अमन शर्मा 4/15, ध्रुव 1/17, आर्यन कुमार 4/8