पटना: डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल और NCA के बीच खेले गए U-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में डेस्टिनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 138 रनों की बड़ी जीत हासिल की। यह मुकाबला डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल, पटना में आयोजित हुआ।
मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर डेस्टिनी ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अनिश ने 41 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन की शानदार पारी खेली, वहीं आकाश ने भी 58 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। NCA की ओर से अंश और पुण्य ने 2-2 विकेट झटके, लेकिन वे डेस्टिनी के बल्लेबाज़ों को रोकने में असफल रहे।
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी NCA की टीम दबाव में दिखी और 17.5 ओवरों में महज़ 69 रन पर ही सिमट गई। NCA के लिए सबसे ज़्यादा रन माही (17 रन, 22 गेंद, 3 चौके) और आयुष (14 रन, 33 गेंद, 2 चौके) ने बनाए। डेस्टिनी की शानदार गेंदबाज़ी का नेतृत्व करते हुए प्रतीक ने महज़ कुछ ही ओवरों में 4 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इस बड़ी जीत के साथ डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी और मज़बूत कर ली है।