पटना, 9 जून। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे जीएनआईओटी कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की भिड़ंत लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट से होगी। दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने एके क्रिकेट एकेडमी को 116 रन के भारी अंतर से पराजित किया। पहले सेमीफाइनल में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने क्रिकेट कोचिंग सेंटर को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल का टिकट पाया था।
स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 5 विकेट पर 237 रन बनाये। नीरज कुमार ने 106 रन की शानदार पारी खेली। आयुष राज ने 73 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी की टीम 15.5 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। आर्यन मिश्रा ने 44 रन की पारी खेली। मंजीस वर्मा ने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आयुष राज (73 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 23 ओवर में 5 विकेट पर 237 रन, नीरज कुमार 106, आयुष राज 73, रोहित कुमार 23,प्रिंस 24, सुमित कुमार 1/17, आदित्य 1/58, प्रसू्न्न 1/38
एके क्रिकेट एकेडमी : 15.5 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट, आर्यन मिश्रा 44, शिवम राज 18, शुभम शर्मा 17, आर्यन राज नाबाद 13, प्रतीक सिन्हा 12, वैभव राज 2/14, आयुष राज 2/35, मंजीस वर्मा 5/27, मोहित 1/5