पटनाः डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल, पटना में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में ऑल स्टार 11 ने उर्जा टर्फ क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले के हीरो रहे स्पर्श, जिन्होंने ना सिर्फ बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके, बल्कि ताबड़तोड़ 55 रन भी ठोके और टीम को जीत की राह पर ले गए।
टॉस जीतकर ऑल स्टार 11 ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। उर्जा टर्फ क्रिकेट अकादमी ने 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। टीम के लिए शिवांश41 ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि सुंदरम17 ने 12 रनों का योगदान दिया। ऑल स्टार 11 की ओर से गेंदबाज़ी में स्पर्श ने 2.4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं आयुष ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑल स्टार 11 ने सिर्फ 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से स्पर्श ने 33 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से तेज़तर्रार 55 रन बनाए, जबकि साहिल ने 13 गेंदों में 3 छक्कों के साथ 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उर्जा टर्फ क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज़ी में प्रांजल ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि आशीष को भी 1 विकेट मिला। इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए स्पर्श को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी एवं कोच डिंपल कुमार ने दिया।