ताजपुर: हाल ही संपन्न हुए आईपीएल 2025 में समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी 14 वर्षीय होनहार बालक के विश्व रिकॉर्ड पारी और शानदार प्रदर्शन से कुछ ही पारी में बनाए गए कुल 252 रन के उपलक्ष्य में ताजपुर की द एलिट सोसायटी के द्वारा आज 252 पेड़ लगाए गए, जिसमें उसके द्वारा लगाए गए 24 छक्के के लिए 24 आम के बड़े पेड़ शामिल थे।
वैभव सूर्यवंशी के घर के पास ही मोतीपुर ठाकुरवाड़ी परिसर में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जहां सबसे पहले वैभव के निर्माण में सबसे बड़ा योगदान और पूर्ण समर्पित भाव और धैर्य के साथ लगने वाले उनके यशस्वी पिता संजीव सूर्यवंशी को द एलिट सोसायटी के अध्यक्ष और पर्यावरण सांसद जितेंद्र कुमार के द्वारा राजस्थानी पाग और असमिया चादर के साथ एक आम का पौधा भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
तदोपरांत वहां इकट्ठे लगभग 150 लोगों ने अपने हाथों में 252 पेड़ लेकर वैभव के उज्जवल भविष्य की कामना किया और उत्सव मनाया। उसके बाद संजीव सूर्यवंशी के हाथों उनके अपने आवासीय परिसर में 5 आम के पौधे लगा कर इस अभियान की शुरुआत की गई और वहीं आस पास के लोगों को सौ से ज्यादा पौधे भेंट किए गए और वैभव के नाम पर लगाकर पेड़ों को सुरक्षित रखने का वचन लिया गया। चल रहे पर्यावरण सप्ताह ने शेष पौधरोपण कर लेना है, इसके लिए अन्य जगह चयनित है, ऐसा जितेन्द्र कुमार ने बताया।
इस कार्यक्रम में द एलिट सोसायटी के सभी सदस्य गण के साथ साथ समस्तीपुर से आए आशा सेवा संस्थान के अमित वर्मा, ईडेन पब्लिक स्कूल के ब्रजकिशोर जी, मिथिलेश वर्मा के अलावा क्षेत्र के बलवंत सिंह, बंगरा मुखिया प्रतिनिधि और क्रिकेटर विनय सिंह बबलू, आधारपुर से धर्मेन्द्र यादव, आषाढी से दिनेश झा, कोठिया से शंकर सिंह, नगर परिषद के उप चेयरमैन प्रतिनिधि अनिकेश कुमार अंशु, मोतीपुर के आलोक कुमार, वैभव के चाचा राजीव सूर्यवंशी, नवीन सिंह, विकास सिंह, विपिन कुमार, मुकेश पोद्दार, संतोष पोद्दार आदि सैकड़ों लोग थे।
वहीं द एलिट सोसायटी के विकास कुमार, कुमार अनुशीलन, डॉ ज्वाला प्रसाद रॉय, उमेश कौशिक, डॉ आर के रंजन, डॉ आर पी सिंह, विकास सर, सुजीत सर, मनोहर सर, विवेक कर्मशिल, सन्नी आर्य, सौरभ सुमन, सुनील कुमार ठाकुर, आलोक कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार, विनय कुमार, आलोक कुमार कुंदन, ऋषिराज झा, रविन्द्र प्रसाद राय, दीपक कुमार ठाकुर, पवन कुमार, रंजीत कुमार और अन्य अनेक लोग शामिल थे और सभी ने ईश्वर के प्रति आभार प्रकट करते हुए विश्वमान वैभव सूर्यवंशी के और ज्यादा उत्कृष्ट प्रदर्शन और विश्व में बड़ा नाम करने और ऐसे ही ताजपुर को गौरवान्वित करते रहने की प्रार्थना किया ।